हेल्लो फ्रेंड्स ज्ञान असिस्टेंट ब्लॉग में हार्दिक अभिनन्दन हैं। आज के इस
पोस्ट में हम जानेंगे कि Youtubeक्या है? और किसने बनाया है और इसका उपयोग क्या
है। तो चलिए दोस्तों Youtube के बारे में बारीकी से अध्ययन करते हैं-
YouTube क्या है?
यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य
वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपैल
(PayPal) के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल
कर फरवरी 2005 में तैयार किया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब
अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
इस वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म को पहली बार इंटरनेट पर साल 2005 में लांच किया
गया। और देखते ही देखते कुछ ही सालों में यह प्लेटफार्म लोगों के बीच काफी
लोकप्रिय हो गई । क्योंकि YouTube पर वीडियो देखना सबके लिए फ्री था और आज भी
यह फ्री ही है।
इसलिए प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में यूजर्स द्वारा मनोरंजन, शिक्षा, खेलकूद
इत्यादि क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने के लिए YouTube का इस्तेमाल
किया जाता है।
ना सिर्फ मनोरंजन बल्कि आज तो लोगों के लिए यूट्यूब पैसे कमाने की मशीन बन
चुकी है। लाखों क्रीएटर्स इस वीडियो प्लैटफॉर्म पर अपना करियर बना चुके हैं।
क्योंकि, इंटरनेट से पैसे कमाने के साधनों में यूट्यूब भी शामिल है।
आप इस वीडियो प्लैटफॉर्म का उपयोग मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप तथा
कम्प्यूटर द्वारा कर सकते हैं।
YouTube का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use YouTube in Hindi?
यूट्यूब का इस्तेमाल आप दो प्रकार से कर सकते हैं।
• YouTube App के द्वारा
• YouTube Website के द्वारा
• YouTube App के द्वारा विडियो कैसे देखें?
सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में YouTube App प्री-इंस्टॉल अर्थात पाहे से ही
मौजूद रहता है। इसलिए आपको इसे अलग से डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं रहती
है। बस एप आइकन पर एक बार टैप करें और यूट्यूब लॉन्च हो जाएगी।
यह एप एंड्रॉइड के अलावा सभी मुख्य डिवाइसों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। जिसे
संबंधित प्लैटफॉर्म के एप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
IPhone यूजर्स इसे एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और विंडॉज PC
यूजर्स के लिए यह माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर भी उपलब्ध है।
• YouTube Website के द्वारा
एप के अलावा दूसरा तरीका है इसे यूट्यूब वेबसाइट के द्वारा इसका इस्तेमाल किया
जाए। आप बिना YouTube App इंस्टॉल करें केवल ब्राउजर में
https://youtube।com टाइप करके YouTube को
Access करे सकते हैं।
YouTube का इतिहास- History of YouTube in Hindi?
वर्ष 2004 से पहले दुनिया में इंटरनेट तो था परंतु इस तरह की कोई वेबसाइट नहीं
थी। जहां पर लोगों को वीडियोज देखने तथा वीडियोज अपलोड करने का मौका मिल
सके।
इस कमी को समझते हुए Jawed Karim,
Steve Chen &
Chad Hurley ने मिलकर
YouTube को मार्केट में लांच किया। और लॉन्च होने के कम समय में ही इस वीडियो
शेयरिंग प्लेटफार्म कोलोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
Do You Know?
यूट्यूब के इतिहास में पहली वीडियो का टाइटल “me at the zoo” था यह वीडियो अभी
भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। जो आप कभी भी जावेद करीम द्वारा 15 साल पहले अपलोड की
गई इस पहली यूट्यूब वीडियो (The First YouTube Video) को देख सकते हैं।
Google ने YouTube को ख़रीदा
यूट्यूब की Growth को देखते हुए गूगल ने 1 साल से भी कम समय मे YouTube को
खरीद लिया और इस तरह YouTube गूगल का ही एक प्रोडक्ट बन गया।
समय के साथ यूट्यूब को बेहतर बनाने के लिए गूगल कंपनी द्वारा यूट्यूब में नए
नए Updates समय-समय पर लांच किए गये । साथ ही इन Videos को अपलोड करने वाले
वीडियो क्रिएटर्स को भी पैसा कमाने में सुविधा हो, इसके लिए भी नए नियम एवं
शर्तें कंपनी ने लागू किये।
अतः इस प्रकार आज के समय में YouTube इंटरनेट के इतिहास में दुनिया की सबसे
अधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट बन गई है।
यह भी पढ़ें- Google Assistant क्या है?
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हमने आपको यूट्यूब के बारे में जानकारी दी है। और आपने जाना कि
YouTube क्या है, इसका उपयोग कैसे करते हैं?
यदि यह पोस्ट YouTube क्या है? आपको पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने
दोस्तों के साथ इसे शेयर करे तथा हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें।