दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की NTSE Exam क्या होता है, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसका फुल फॉर्म क्या होता है, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क के बारे में।

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट ज्ञान एसिस्टेंट में आपका स्वागत है तो चलिए दोस्तों आइए जानते हैं हम NTSE Exam के बारे में सब कुछ।

NTSE परीक्षा क्या है? What is NTSE Exam?

NTSE परीक्षा मूल रूप से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जिसे मुख्यता दसवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। NTSE परीक्षा मूल रूप से दो चरणों में कराई जाती है। पहले चरण में दसवीं कक्षा के 10 से 15 लाख विद्यार्थी NTSE Exam में भाग लेते हैं जिनमें से केवल केवल 5000 विद्यार्थी ही दूसरे चरण के लिए चुने जाते हैं। इन 5000 विद्यार्थियों में से केवल 1000 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दी जाती है। NTSE परीक्षा: NCERT (National Council Of Education Research & Training) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित कराई जाती है।
NTSE परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं के पढाई के लिए 1250₹ प्रतिमाह और कक्षा 12वीं के पढाई के लिए 2000₹ प्रतिमाह दी जाती है।

NTSE परीक्षा क्या है?योग्यता,आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि सब कुछ

NTSE का फुल फॉर्म क्या होता है?

NTSE का फुल फॉर्म ‘National Talent Search Examination’ होता है जिसे हिंदी भाषा में  "राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा" कहा जाता है। इसे मुख्य रुप से  उच्च बुद्धि वाले और योग्य छात्र और छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष यह परीक्षा आयोजित किया जाता है।

NTSE परीक्षा का उद्देश्य

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा यानी की शॉर्ट रूप में NTSE मुख्य रूप से उच्च बुद्धि वाले प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने के लिए आयोजित किया जाता है। और उनकी प्रतिभा का पोषण करने के लिए और आर्थिक रूप से गिरी हुई स्थिति होने के कारण छात्रों को शैक्षणिक स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। जिसे मुख्य रूप से आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर मेधावी (Talented) छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित किया जाता है ताकि आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर मेधावी छात्रों को पढ़ने के लिए एक छात्रवृत्ति योजना है।

NTSE परीक्षा का इतिहास 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को सन् 1961 में अकादमिक प्रतिभा खोज करने और प्रचार प्रसार करने के लिए शुरू किया गया था हालांकि इसे केवल दिल्ली के छात्रों के लिए ही शुरू किया गया था लेकिन आज यह पूरे भारत में माध्यमिक स्तर पर प्रतिष्ठित सर्वोच्च छात्रवृत्ति परीक्षा का दर्जा प्राप्त करने में सफल हो पाई है। इसी कारण  भारत सरकार ने सभी निम्न वर्ग के छात्रों से आग्रह करती है कि यदि वह वर्तमान में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है तो वह बेझिझक NTSE परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे उसे दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई और उससे भी आगे उच्च स्तर की पढ़ाई जैसे स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए कुछ हद तक आर्थिक सहायता के लिए छात्रवृत्ति मिल सकेगी।

NTSE परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में विद्यार्थियों से मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) और शैक्षणिक योग्यता परीक्षा (SAT) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) क्या है?

इस परीक्षा में आपको सोचने की शक्ति,निर्णय लेने की शक्ति ,तार्किक क्षमता ,मूल्यांकन करने की क्षमता,अनुरूपता,श्रंखला,से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

शैक्षिक योग्यता टेस्ट (SAT) क्या है?

इस परीक्षा में आपसे विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

NTSE की तैयारी कैसे करें?

NTSE की तैयारी करने के लिए आपको एक गाइड खरीदने की आवश्यकता होगी जो की आपको Flipkart और Amazon पर मिल जायेगा। इस गाइड में आपको पूर्व वर्ष के Question Paper और इससे आधारित कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको इस पुस्तक में मिल जाएगी।
एनटीएसई परीक्षा के स्टेज में मुताबिक योग्यता निर्धारित की गई जो की आपको नीचे बताई गई है।

NTSE स्टेज 1 के लिए योग्यताएं:

  • NTSE परीक्षा राज्य स्तरीय निर्धारित की जाती है तो इसमें केवल देश के विद्यार्थी ही उपस्थित हो सकते हैं।
  • इस परीक्षा में केवल कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको कक्षा 9वीं में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है।
  • SC और ST कैटेगरी के छात्रों को 5% की छूट दी जाती है अर्थात् 55% अंक लाना अनिवार्य है।

NTSE स्टेज 2 के लिए योग्यता:

प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा में 80% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2 स्टेज की परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।
NTSE परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?How to Apply NTSE Exam?
NTSE के पहले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होता है,और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आवेदन फीस हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है। यदि आपने परीक्षा का पहला चरण क्वालीफाई कर लिया है तो आपको दूसरे चरण में फिर से एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका नाम, रोल नंबर और स्थान ऑनलाइन ही मिल जाएगा।

NTSE परीक्षा में कितने अंक लाना अनिवार्य है?

  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनिवार्य अंक 40 % है| 
  • एससी ,एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य अंक 32% है|

NTSE की छात्रवृत्ति कितनी है?

NTSE की परीक्षा पास कर लेने वाले विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक स्तर ,मैट्रिक स्तर और उच्च स्तर (स्नातक और स्नातकोत्तर) की पढ़ाई के लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी।

  • 11th और 12th के लिए विद्यार्थी को ₹1250/माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  •  स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए विद्यार्थी को ₹2000/माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति UGC के आंकड़ों के अनुसार प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि NTSE एग्जाम क्या है? इसकी तैयारी कैसे करें इत्यादि सारी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको दी है। अगर आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानना है तो हमें कॉन्टैक्ट अस पेज में बताएं। धन्यवाद पोस्ट को पूरा पढ़े के लिए!