हेलो फ्रेंड्स Gyan Assistant में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों हम में से बहुत अधिक लोग Smart Pone का इस्तेमाल करते हैं और आप कहीं पर भी चले जाइए। आप लोगों को हर जगह Android Users ही देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए है कि एंड्राइड अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती, दमदार, अच्छा और Reliable Smart Phone Service प्रदान करता है। और Android OS वाला स्मार्ट फ़ोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला Smart Phone है। 

आप में से बहुत लोगों को यह पता होगा कि Android Operating System Kya Hai? और Android का नाम सुनते ही आपका ध्यान सीधे ही अपने Smart Phone पर जाता होगा कि यही तो एंड्राइड है लेकिन क्या आपको यह पता है कि आखिर इसकी क्या विशेषताएं हैं जो इसे बाकी Mobile Platform से अनोखा बनाती है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एंड्राइड सिस्टम क्या है? और इसकी विशेषताएँ क्या हैं? तो चलिये फ़्रेंड्स शुरू करते हैं।

एंड्राइड क्या है – What is Android in Hindi

Android एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका स्तेमाल स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा कीया जाता है यह पूरे दुनिया में ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में सबसे प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे गूगल के द्वारा बनाया गया है और यह Linux kernel के ऊपर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह बहुत ही user Friendly है जिसे बड़े ही आसानी से कोई भी स्तेमाल कर सकता है।Android open source होने के वजह से इसे ज्यादा तर मोबाईल कंपनी द्वारा उनके स्मार्ट फोन में डाला जाता है और क्यू की यह ओपन सोर्स है इसके चलते Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन हमें सस्ते दामों पर मिल जाता है।
सुरू से लेकर आज तक इसके कई वर्ज़न आ चुके है जिनमें Android 1.0 Alpha ,Android 4.1 Jelly Bean, Android 5.0 Lollipop, 6.0 Marshmallow, Android 10 इत्यादि सामील है जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।

Did You Know?

भारत में 90% से 94% स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस्तेमाल कीये जाते है और वही बात करे पूरे दुनिया में तो करीब 70 % से 85% स्मार्ट फोन एंड्रॉयड के इस्तेमाल कीये जाते हैं।

एंड्रॉयड का इतिहास-History of Android in Hindi

गूगल से पहले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android Inc की थी जिसके फाउन्डर Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White थे। इन्होने इसपर सुरुवात में काम कि। लेकिन इनके पास कुछ खास फन्डिंग ना होने के कारण इसे गूगल को 2005 में बेचना पड़ा।
बाद में March 2013 में Andy Rubin को इसे छोड़ किसी और प्रोजेक्ट पर अपना समय देने का सोचा और आगे चलकर Android को गूगल के सीईओ Sundar Pichai के देख रेख में रखा गया और सन 2007 एंड्रॉयड में अपना पहला वर्ज़न लौंच किया और एक-एक कर इसमें कई सुधार कर नए-नए वर्ज़न मार्केट में लौंच करते गए।

एंड्राइड की विशेषताएं (Feature of Android in Hindi)

एंड्राइड की निम्न विशेषताएं हैं जो निम्नलिखित है-
एंड्राइड Linux Kernel पर आधारित एक Open Source operating System है जिसका इस्तेमाल कोई भी फ्री में कर सकता है।
एंड्राइड Operating System का User Interface बहुत ही आसान है कोई भजी व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकता है।
एंड्राइड एक Multi Tasking Operating System है. आप एक साथ इसमें अनेक काम कर सकते हैं. जैसे आप Internet चलाने के साथ – साथ गाने भी सुन सकते हैं.
एंड्राइड विभिन्न भाषाओं को Support करता है, आप अपनी पसंदीदा भाषा में एंड्राइड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्राइड एक Multi Touch Operating System है मतलब आप दो अँगुलियों से भी अपने मोबाइल में कुछ विशेष काम कर सकते हैं. एंड्रॉइड टच स्क्रीन डिवाइस में अच्छी तरह काम करता है।
एंड्राइड में Connectivity के रूप में आपके पास Wi-Fi, Bluetooth, 3G/4G, GSM आदि उपलब्ध हैं।
एंड्राइड गूगल का एक Product है इसलिए Google समय – समय पर एंड्राइड को Update करते रहता है जिससे कि एंड्राइड के नए version में Security भी अधिक होती है।