हेलो फ्रेंड्स, ज्ञान असिस्टेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज के
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ई श्रम कार्ड के अपडेट के बारे में । तो चलिए
फ्रेंड्स शुरू करते हैं ।
E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए एक बहुत ही जरुरी खबर है, जैसा की आप सभी जानते हैं की केंद्र सरकार ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में
पैसे भेज रही है और अभी तक आपके खाते में पैसे नहीं आये हैं तो आपको E-Kyc
करनी/करानी होगी जिसके बाद आपके खाते में केंद्र सरकार के द्वारा पैसे आएंगे।
तो दोस्तों ध्यान दे जिन्होंने भी अभी तक E -Shram कार्ड की E-Kyc नहीं कराई
है वह जल्द ही Kyc करलें या फिर किसी से करवा लें और सरकार के योजना का लाभ
उठावें। और जिन लोगों ने अभी तक अपना श्रम कार्ड नहीं बनवाया है उनके लिए भी इस
आर्टिकल में सारी जानकारी उपलब्ध है तो इसे बारीकी से पढ़ें।
इस ई श्रम कार्ड के द्वारा जितने भी श्रमिक हैं उनको रोजगार दिया जायेगा तथा
जब आप ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आप से आपके कार्य
के बारे में पूछा जाता है उसी के आधार पर आप सभी कार्ड धारी को सरकार के
द्वारा कार्य प्रदान किया जायेगा। ई श्रम कार्ड धारको को सरकार के द्वारा
₹1000 की राशी भेजी जा रही हैं। अगर आपने अभी तक इस कार्ड को नही बनाया या
बनवाया है तो हमारे इस आर्टिकल को बारीकी से पढ़ें, नए कार्ड बनवाने के बारे
में भी विस्तार से बताया गया है।
E-Shram Card E-KYC प्रोसेस के बारे में-
इन Steps का पालन करके, आप आसानी से ई-श्रम वेब पोर्टल के माध्यम से अपने आधार
कार्ड को अपने ई-श्रम कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं।
# ई-श्रम पोर्टल पर जाएं l
# नए पेज पर, मुख्य मेनू पर “पहले से पंजीकृत” विकल्प पर क्लिक करें।
# इसके बाद, “अपडेट ई-केवाईसी” पर क्लिक करें।
# एक नया पेज खुलेगा।
# इस पेज पर अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
# कैप्चा दर्ज करें।
# इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
# अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
# “सबमिट करें” पर क्लिक करें।
# एक नया पेज खुलेगा।
# अपना आधार नंबर दर्ज करें।
# अब आपको अपना ई-केवाईसी पूरा करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। आप किसी एक का
चयन कर सकते हैं।
# सबसे आसान ओटीपी है। इसे चुनें।
# कैप्चा डालें।
# सबमिट पर क्लिक करें।
ओटीपी दर्ज करें।
# Validate पर क्लिक करें।
# आधार विवरण के साथ एक नया पेज दिखाई देगा।
# “मैं सहमत हूं” पर क्लिक करें।
# अब “ई-केवाईसी जानकारी अपडेट करें” पर क्लिक करें।
ई श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
A. छात्र का आधार कार्ड
B. छात्र का राशन कार्ड
C. आय प्रमाण पत्र
D. निवास प्रमाण पत्र
E. जन्म प्रमाण पत्र,
F. बैंक खाता पासबुक
G. पासपोर्ट फोटोग्राफ और
H. वर्तमान मोबाइल नंबर
I. शैक्षिक योग्यता विवरण
J. कौशल और अनुभव विवरण
K. परिवार के सदस्यों का विवरण
L. आधार कार्ड से जुड़ा एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से कैसे ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
इसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे मिल जाएगी और इन स्टेप्स की मदद से बिना
परेशान हुए आसानी से E-Shram कार्ड के लिए आवेदन करें –
Step 01. अपने मोबाइल में सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से ई श्रम के आधिकारिक
पोर्टल पर जाना होगा।
Step 02. इसके बाद आपके सामने इस योजना का होमपेज खुल जायेगा।
Step 03. अब आपको ‘ ई श्रम पंजीकरण ‘ का चयन करना होगा।
Step 04. अब आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपनी स्क्रीन पर
दिए गए कैप्चा कोड के साथ आधार संख्या जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।
Step 05. ओटीपी भेजें’ विकल्प पर क्लिक करें।
Step 06. अब आप वन-टाइम पासवर्ड यानी OTP अपने मोबाइल फोन पर एक एसएमएस
प्राप्त कर सकेंगे।
Step 07. आपको ओटीपी जमा करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
Step 08. अब अपना बैंक खाता नंबर, पूरा नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति या
पत्नी का नाम, पेशा, संगठन का नाम, मासिक आय, आय प्रमाण पत्र संख्या, अधिवास
प्रमाण पत्र संख्या आदि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।
Step 09. इन सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद, आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना
होगा।
Step 10. आवेदन पत्र पर दिए गए विवरण के सफल अनुमोदन के बाद, आप एक 12-अंकीय
संख्या और जारी किए गए ई श्रम कार्ड प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
Step 11. आप भविष्य के लिए इसको अपने फ़ोन, ई-मेल आदि में भी सेव कर सकते
हैं।
ई श्रम कार्ड पात्रता मानदंड (E-Shram Card Eligibility Criteria)
01. आवेदक की आयु 15-59 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए l
02. आवेदक एक छात्र भी हो सकता है।
03. आवेदक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
04. आवेदक को EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
05. आवेदक एक संगठित क्षेत्र का कार्यकर्ता होना चाहिए।
06. ई श्रम कार्ड योजना के लिए पंजीकरण शुल्क सीएससी में ₹20 होगा।
07. आपके पास UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड होना चाहिए।
08. आपके पास किसी भी National बैंक में एक मोबाइल नंबर जुड़ा होना
चाहिए।
Official E-SHRAM Card Link's-
E-Shram Card Official Website-
Click Here
Our Official Instagram Account-
Click Here
Our Official Facebook Page-
Click Here