Hello Guy's Gyan Assistant के ऑफिशियल ब्लॉग आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की गूगल एसिस्टेंट के वर्जन को आप Incraese कैसे कर सकेंगे तो बने रहे हमारे इस पोस्ट के साथ;
Google Assistant क्या है?
Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Artificial Voice Assistant है जो कि आपकी आवाज को सुन कर कार्य करता है। ये मुख्य रूप से Android औरIphone दोनों ही उपकरणों पर उपलब्ध है। गूगल असिस्टेंट टेक्स्ट और वॉइस दोनों ही चिजों को सपोर्ट करता है।
यह आपकी एक आवाज पर काम करता है। जिसे Artificial Intelligence और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के उपयोग से बना गया है। यह एक पर्सनल रोबोट की तरह है। जो आवाज और लिखित दोनों तरह की कमांड को स्वीकार करता है। यह Artificial Intelligence पर आधारित एक Voice Command फीचर है जो सभी smartphone में पहले से ही उपलब्ध है। यदि आपके फ़ोन में यह फीचर मौजूद नहीं है तो आप Play Store से Google Assistant App को आसानी से download कर सकते हैं।
Google Assistant download करना है कैसे करे?
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Google Assistant app नहीं है तो आप इसे google play स्टोर से download कर अपने स्मार्ट फ़ोन में इन्सटाल कर सकते है।
Step1. सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा।
Step2. उसके बाद सर्च बॉक्स में “Google Assistant” लिखना होगा।
Step3. सर्च परिणामो में Google Assistant app सबसे पहले आएगा।
Step4. आपको लिंक ओपन करना है।
फिर आपको Install बटन पर क्लिक कर Google Assistant app download कर लेना है।
Google Assistant app download करने के बाद आप Google Assistant app का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Google Assistant app download करना बिलकुल free है और इसके download करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
कौन कौन सी Device में Google Assistant सपोर्ट करता है?
Google Assistant मूल रूप से Google Pixel smartphones और Google Home पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह केवल सभी आधुनिक एंड्रॉइड डिवाइसों में भी उपलब्ध है, जिसमें OS devices, Android TV, और NVIDIA Shield और यहाँ तक कि कुछ कारों में भी सपोर्ट करता है अगर वे एंड्रॉइड ऑटो के लिए समर्थन प्रदान करते हैं।