आज हम बात करने वाले है कि Google Assistant क्या है और कैसे काम करता है?
अगर आपने इससे पहले कभी इसका प्रयोग किया होगा तो आप इसके बारे में जानते
होंगे अगर नहीं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।
आज के टेक्नोलॉजी के युग में हर चीज अपग्रेड होती जा रही है। पहले जहाँ Typing के लिए Typewriter का प्रयोग किया जाता था, लेकिन Technology के साथ-साथ सबकुछ बदल गया और टाइप राइटर की जगह लैपटॉप और Computer ने ले ली है। यहाँ तक कि लोग अब मोबाइल से भी टाइपिंग करने लगे है।
वही इन्टरनेट से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हम Google सर्च का इस्तेमाल करते है। जिसमे हमें किसी भी जानकारी को खोजने के लिए अपने प्रश्नों को टाइप करना पड़ता है और फिर सारी जानकारी हमे Google बाबा से प्राप्त हो जाती है।
आज के टेक्नोलॉजी के युग में हर चीज अपग्रेड होती जा रही है। पहले जहाँ Typing के लिए Typewriter का प्रयोग किया जाता था, लेकिन Technology के साथ-साथ सबकुछ बदल गया और टाइप राइटर की जगह लैपटॉप और Computer ने ले ली है। यहाँ तक कि लोग अब मोबाइल से भी टाइपिंग करने लगे है।
वही इन्टरनेट से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हम Google सर्च का इस्तेमाल करते है। जिसमे हमें किसी भी जानकारी को खोजने के लिए अपने प्रश्नों को टाइप करना पड़ता है और फिर सारी जानकारी हमे Google बाबा से प्राप्त हो जाती है।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन आज के डिजिटल युग में Typing करके कौन सर्च करता है सभी कार्य लोग Voice Commands से ही करने लगे हैं। इसी वॉइस कमांड सॉफ्टवेयर का उदाहरण Google Assistant भी है।
Google Assistant क्या है?
Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Artificial Voice Assistant
है जो कि आपकी आवाज को सुन कर कार्य करता है। ये मुख्य रूप से Android
औरIphone दोनों ही उपकरणों पर उपलब्ध है। गूगल असिस्टेंट टेक्स्ट और वॉइस
दोनों ही चिजों को सपोर्ट करता है।
यह आपकी एक आवाज पर काम करता है। जिसे Artificial Intelligence और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के उपयोग से बना गया है। यह एक पर्सनल रोबोट की तरह है। जो आवाज और लिखित दोनों तरह की कमांड को स्वीकार करता है। यह Artificial Intelligence पर आधारित एक Voice Command फीचर है जो सभी smartphone में पहले से ही उपलब्ध है। यदि आपके फ़ोन में यह फीचर मौजूद नहीं है तो आप Play Store से Google Assistant App को आसानी से download कर सकते हैं।
यह आपकी एक आवाज पर काम करता है। जिसे Artificial Intelligence और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के उपयोग से बना गया है। यह एक पर्सनल रोबोट की तरह है। जो आवाज और लिखित दोनों तरह की कमांड को स्वीकार करता है। यह Artificial Intelligence पर आधारित एक Voice Command फीचर है जो सभी smartphone में पहले से ही उपलब्ध है। यदि आपके फ़ोन में यह फीचर मौजूद नहीं है तो आप Play Store से Google Assistant App को आसानी से download कर सकते हैं।
Google Assistant कैसे काम करता है?
गूगल असिस्टेंट आपके वॉइस कमांड (Voice Command) को सुनकर आपके बताए हुए काम
को करता है। आप जैसे ही "OK Google" या फिर "Hey Google" कहते हैं यह एक तरह
से एक्टिवेट हो जाता है और आपके बताए हुए काम पर इंप्लीमेंट करता है
उदाहरण के लिए-
• फोन के अलग-अलग Apps को आपके बोलने पर ओपन करता है।
• आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता सकता है।
• आपको मौसम के बारे में जानकारी देता है।
• फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
• आपके लिए Notification भी पढ़ सकता है।
• आपको ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन खोज कर दे सकता है, जैसे कि अगर आपको दिशा Directions, मौसम Weather या समाचार News इत्यादि।
• आप इससे अपना कैलेंडर मेंटेन कर सकते हैं।
• यह आपके Device और Smart home को कंट्रोल कर सकता है।
• यह आपके बोलने पर टेक्स्ट मैसेजे भेज सकता है।
• आपको ऑनलाइन वीडियो इत्यादि दिखा सकता है।
उदाहरण के लिए-
• फोन के अलग-अलग Apps को आपके बोलने पर ओपन करता है।
• आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता सकता है।
• आपको मौसम के बारे में जानकारी देता है।
• फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
• आपके लिए Notification भी पढ़ सकता है।
• आपको ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन खोज कर दे सकता है, जैसे कि अगर आपको दिशा Directions, मौसम Weather या समाचार News इत्यादि।
• आप इससे अपना कैलेंडर मेंटेन कर सकते हैं।
• यह आपके Device और Smart home को कंट्रोल कर सकता है।
• यह आपके बोलने पर टेक्स्ट मैसेजे भेज सकता है।
• आपको ऑनलाइन वीडियो इत्यादि दिखा सकता है।
Google Assistants के Features
वैसे Google Assistants में ऐसे बहुत से features लाये गए हैं जो की users को बहुत advantages प्रदान करती है।साथ में आगे भी Google इसमें बहुत से advanced features लाने वाले हैं। So what lies ahead for the Google Assistant?
Google की latest major addition इसके Assistant में जो होने वाली है, वो है Duplex— एक ऐसा feature जो की allow करता है Assistant को businesses को call करने के लिए और साथ में ये आपके तरफ से appointments भी book करा सकता है।
ये बहुत से normal conversational questions को respond भी करता है और उसमें alterations भी लाता है real time में, साथ ही ये filler words जैसे की “um-hm” का भी इस्तमाल करता है। ये इतना ज्यादा real होने वाला है की लोगों को Google Assistants और Real लोगों में difference पता करना भी मुस्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें-
गूगल क्या है?
ये Duplex feature तो बस एक शुरुवात है Google Assistant के नये दौर की, इसके साथ हमें आगे देखना है की Google इसमें ऐसे क्या और नए features लाने वाला है जो की इसके AI को और अधिक बेहतर करने वाला है. ये तो हमें मानना ही होगा की Google हमेशा उम्मीद से अधिक प्रदान करता है.
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Google Assistant app नहीं है तो आप इसे google play स्टोर से download कर अपने स्मार्ट फ़ोन में इन्सटाल कर सकते है।
Step1. सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा।
step2. उसके बाद सर्च बॉक्स में “Google Assistant” लिखना होगा।
Step3. सर्च परिणामो में Google Assistant app सबसे पहले आएगा।
Step4. आपको लिंक ओपन करना है।
फिर आपको Install बटन पर क्लिक कर Google Assistant app download कर लेना है।
Google Assistant app download करने के बाद आप Google Assistant app का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Google Assistant app download करना बिलकुल free है और इसके download करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
ये Duplex feature तो बस एक शुरुवात है Google Assistant के नये दौर की, इसके साथ हमें आगे देखना है की Google इसमें ऐसे क्या और नए features लाने वाला है जो की इसके AI को और अधिक बेहतर करने वाला है. ये तो हमें मानना ही होगा की Google हमेशा उम्मीद से अधिक प्रदान करता है.
Google Assistant app download करना है कैसे करे?
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Google Assistant app नहीं है तो आप इसे google play स्टोर से download कर अपने स्मार्ट फ़ोन में इन्सटाल कर सकते है।
Step1. सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा।
step2. उसके बाद सर्च बॉक्स में “Google Assistant” लिखना होगा।
Step3. सर्च परिणामो में Google Assistant app सबसे पहले आएगा।
Step4. आपको लिंक ओपन करना है।
फिर आपको Install बटन पर क्लिक कर Google Assistant app download कर लेना है।
Google Assistant app download करने के बाद आप Google Assistant app का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Google Assistant app download करना बिलकुल free है और इसके download करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
कौन कौन सी Device में Google Assistant सपोर्ट करता है?
Google Assistant मूल रूप से Google Pixel smartphones और Google Home पर
लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह केवल सभी आधुनिक एंड्रॉइड डिवाइसों में भी
उपलब्ध है, जिसमें OS devices, Android TV, और NVIDIA Shield और यहाँ तक कि
कुछ कारों में भी सपोर्ट करता है अगर वे एंड्रॉइड ऑटो के लिए समर्थन प्रदान
करते हैं।
Google Assistant का प्रयोग कैसे करे? How To use Google Assistant?
गूगल असिस्टेंट का प्रयोग करना बहत ही आसान है। आपको सबसे पहले “Ok Google”
या "Hey Google" बोलना होगा। जैसे ही आप यह बोलते है Google Assistant
एक्टिवेट हो जायेगा। उसके बाद सिर्फ बोलकर ही सब कुछ कर सकते है
यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया की Google Assistant क्या है और यह कैसे काम
करता है। तो आप हमारे इस ब्लॉग को Follow कर लें तथा इसे आप अपने दोस्तो के
साथ भी साझा करे। इस पोस्ट में इतना ही। जय हिन्द! जय भारत!