Highlight Amazfit Band 7

दोस्तों Amazfit ने भारत में अपने नए वियरेबल डिवाइस Amazfit Band 7 को लॉन्च कर दिया है। यह वाला फिटनेस बैंड अपने पिछले बैंड की तुलना में बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। अगर हम बैटरी लाइफ की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक चलने वाली दमदार बैटरी के साथ आता है और यह  Alexa वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करने में सक्षम है। 

Amazfit Band 7 की भारत में कीमत

Amazfit Band 7 की भारत में कीमत 3499 रुपए हैं । इसे amazfit के ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट पर अभी मात्र 2999 रुपए मे बेचा जा रहा है। जल्दी करें आपसे ये ऑफर मिस हो सकती है। यह जल्द ही amazon पर भी उपलब्ध हो जाएगा। वहीं इसमें 12 महीने की वारंटी और 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सपोर्ट भी है।

Amazfit Color Option

Amazfit Band 7 को तीन कलर ऑप्शन मे लॉंच किया गया है जिसमे आपको Black, White और Pink कलर देखने को मिलेगा। 
Amazfit Bad 7 Highlight, Review Hindi
Image Credit- Amazfit


Amazfit Band 7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Amazon Fit Band 7 में आपको 1.47 इंच का बड़ा HD AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसकी स्क्रीन 282 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है, और इसमें 5 Amazon Fit Band के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन एरिया देखने को मिलती है। फिटनेस बैंड कई हेल्थ फिटनेस फीचर से लेस आता है और  इसमें स्मार्ट रिकग्निशन फीचर के साथ 4 स्पोर्ट्स मोड के साथ 120 बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड दिया गया हैं।
इस Band 7 में आपको फ़िटनेस फीचर के तौर पर 24 घंटे Heart Rate Monitoring, Sleep Tracking, Blood Oxygen Monitoring आदि शामिल है जो इस Amazfit को अल्ट्रा बनाता है। यह आपके Voice Input के साथ काम करने में सक्षम है क्योंकि इसमे In-Built Amazon Alexa का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्ट बैंड Zepp OS द्वारा चलता है और  इसमें नार्मल कॉल और MMS Alert की सुविधा भी उपलब्ध हैं।

Battery Backup & Other Features

बैटरी की बात करें तो, फिटनेस बैंड एक 232mAh सेल के साथ आता है, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि यह नार्मल यूज पर 18 दिनों की बैटरी, बैटरी सेवर मोड में 24 दिन और ज्यादा यूज करने पर 12 दिनों की बैटरी बैकप प्रदान करता है। 
यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है, यानी कि आप इसे स्विमिंग के दौरान स्विमिंग पूल में ले जा सकते हैं।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें । और हमें Google News, Instagram और Facebook पर Follow करना ना भूलें। जय हिन्द दोस्तों