हैलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस मजेदार और यूज़फुल पोस्ट में। हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से Facebook Account Verification के बारे में बताएँगे तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट मे अंत तक ।
Facebook Account Verification क्या होता है?
Facebook Account Verification एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा आपके Facebook Page या Profile को Meta Inc के द्वारा Facebook App पर वेरिफ़ाई करवाना इसका मतलब ये हुआ की आपका फेस्बूक अकाउंट फेस्बूक के Team के द्वारा Verify किया जा चुका है कि आप एक Real Person हैं और आपका यह Original Account या Page है। इससे लोगों को आपको पहचाने में मदद मिलेगी और आपके अकाउंट के नाम के सामने एक युनीक ब्लू तिक देखने को मिलेगा।
कैसे फेसुबक अकाउंट करें वेरिफाई? |
कैसे फेसुबक अकाउंट करें वेरिफाई
- सबसे पहले अपना Facebook अकाउंट लॉग-इन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली तीन लाइन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद एक विंडो ओपन होगा, जिसमें Setting & Privacy काऑप्शन दिखेगा
- जिस पर क्लिक करने के बाद Personal and Account Information पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद identity Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- और फिर Confirm Id ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपसे आपकी Country को सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।
- Country में आपको अपने देश को सेलेक्ट करने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट के तौर पर वोटर आईडी और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर फोटो आईडी के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। फोटो आईडी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) को स्वीकार नहीं किया जाएगा। डॉक्यमेंट के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट फोटो पेज की डिटेल देनी होगी जो कि फेस्बूक के द्वारा एक्सैप्ट किया जाता है।
- इसके बाद प्रॉसेस पूरा हो जाएगा और एक Submitted बॉक्स देखने को मिलेगा।
- इस प्रॉसेस के पूरा होने के 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा, अगर आपकी तरफ से दिए गए सारे डॉक्यूमेंट सही हैं।
0 Comments