Leaks Highlight Oppo Find N2

Oppo Find N2 फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। टिप्सटर के मुताबिक-
ओपपो फाइंड एन 2 में OLED Screen के साथ Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है और वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। इस फोन को December 2022 में किया जा सकता है लांच । और यह मोबाइल फोन Premium Range में देखने को मिलेगी। 
चीन की सर्वश्रेष्ट स्मार्टफोन मेकर कंपनी OPPO अपनी प्रोडक्ट रेंज में नए फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 का ऐड करने की तैयारी में है। यह Find N2 डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Oppo Find N का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस OPPO कि अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आ चुकी हैं। जो आपको हमने नीचे बताया है। 
Image Credit- Gizchina


मिल सकते हैं ये खास स्पेसिफिकेशन्स OPPO Find N2 में 

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार,
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपकमिंग Oppo Find N2 के फीचर्स को रिवील किए हैं। टिप्सटर की मानें तो ओप्पो का नया अपकमिंग फोल्डेबल फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा। अब स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 7.1 इंच की OLED स्क्रीन होगी, जिसका साइज फोल्ड होने पर 5.5 इंच हो जाएगा।
स्मार्ट पावर व परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है, हालांकि RAM और स्टोरेज का अभी तक पता नहीं चला है। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा। जबकि इसमें 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद जताई है।

कब देगा ग्लोबल मार्केट में दस्तक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Find N2 को ग्लोबल मार्केट में दिसंबर में पेश किया जा सकता है। ये फोल्डेबल हैंडसेट चीन, भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
अगर आप इसी तरह के लीक्स और पढ़ना चाहते हैं तो हमे facebook और Google News पर फॉलो करें। धन्यवाद !!