Highlight Infinix ZERO 5G 2023 

Infinix ZERO 5G 2023 में 6.78 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और  8 जीबी रैम के साथ-साथ 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।  इसमें Infinix  कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रहा है जो की काफी अच्छी फोटो निकाल सकता है। 
Infinix ZERO 5G 2023 Review Hindi


Infinix ZERO 5G 2023 More Details

स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपनी Zero Series के तहत एक और नया फोन Infinix ZERO 5G 2023 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Zero 5G के अप्ग्रडेड वर्शन के दौर पर पेश किया गया है। Infinix Zero 5G को इसी साल फरवरी में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया था। Infinix ZERO 5G 2023 को MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जो की आपको काफी अच्छी Performance प्रदान करेगी। इस Infinix ZERO 5G 2023 फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है जो की एक अच्छी Display Experience आपको देगी। 

Infinix ZERO 5G 2023 Specifications

Infinix के नए फोन Infinix ZERO 5G 2023  में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो 2460×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और  8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G68 MC4 GPU दिया गया है। 

Infinix ZERO 5G 2023 Camera

इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलता है। वहीं फोन में  2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मिलता है। रियर कैमरे के साथ क्वाड LED Flash और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।  वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश का भी सपोर्ट है जो की मस्त है। 

Infinix ZERO 5G 2023 Battery & Connectivity

इस फोन में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix ZERO 5G 2023 Color Option

Infinix ZERO 5G 2023 को पर्ल व्हाइट, कोरल औरेंज और सबमरीनर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो कि दिखने में काफी Attractive है। 

Price इन India

Infinix कंपनी ने अभी तक इस नए फोन के प्राइस का कोई खुलासा नहीं किया है फिर भी इसकी कीमत अनुमानतः 25000 रुपए के आस-पास होगी। 
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें, धन्यवाद !