Twitter पर यूजर्स की एक बड़ी संख्या ऐसी है, जो अपने अकाउंट के वेरिफिकेशन या ब्लू टिक पाने के लिए उत्सुक रहती है।  इन दिनों Twitter पर Blue Tick एक स्टेटस सिंबल भी बनता गया है। अगर आप भी Twitter यूजर हैं और अपने अकाउंट पर Blue Tick पाना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिक्ल में :-

Twitter Account Verification

Twitter पर अकाउंट को वेरिफ़ाई करवाना कोई साधारण बात नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको अपने अकाउंट को Verify करने के लिए टिवीटर के Eligibility Criteria को पूरा करना होता है तभी आप Twitter पर Blue Tick पाने के योग्य हैं। टिवीटर पर आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए और आप नियमित अपने अकाउंट से Tweet कर रहे हों और आप कोई Brand, Public Figure, Sports Person, Athlete आदि के हों। 

कैसे मिलेगा ब्लू टिक ?  How to get blue badge on Twitter

ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर से अप्लाई किया जा सकता है, इसके लिए सबसे पहले आप को सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना होगा और फिर Request Verification पर ऐसा करने से आप ट्विटर के Request वेरिफिकेशन पेज पर आ जायेंगे। 

अब नीचे स्क्रोल करके Apply Now बटन पर टैप करें। उसके वेरिफिकेशन के प्रोसेस को स्टार्ट पर क्लिक करें। अब आपको चुनना होगा कि आप ब्‍लू टिक दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं और  इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए सरकार की तरफ से दिया हुआ कोई ID कार्ड, दफ्तर से मिला हुआ ईमेल ऐड्रेस या फिर उस अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा जो आपके ट्विटर अकाउंट की सही होने की पुष्टि करता  हो ।