भारत में टेक दिग्गज गूगल कंपनी के अपकमिंग Google Pixel Watch की लॉन्चिंग इसी सप्ताह 6 अक्तूबर 2022 को होने वाली है। इसी दिन कंपनी अपने फ्लागशिप स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के साथ Pixel Buds Pro को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। गूगल इंडिया ने Google Pixel Watch का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है। अब इस ढासूँ वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आने लगी है । 

Google Pixel Watch के संभावित स्पेसिफिकेशन 

लीक्स के अनुसार गूगल पिक्सल वॉच को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Google Pixel Watch के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5 ATM की रेटिंग मिलेगी। वॉच के साथ स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, इमरजेंसी मोड, गूगल मप्स और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। 
यह वॉच Wear OS के लेटैस्ट वर्शन पर आधारित होगा।  वॉच को स्लिम बेजेल वाली राउंड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। वॉच में सैमसंग के  Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम मिल सकती है। Google Pixel Watch की बैटरी को लेकर दावा है कि इसमें 8 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा वॉच में लेटेस्ट ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। 

Google Pixel Watch की संभावित कीमत

लीक्स रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel Watch को 349 से 399 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये से 33000 रुपए के आस-पास की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Google Pixel Watch