सीपीयू क्या है?

सीपीयू का फुल फॉर्म Central Processing Unit होती है, जिसे हम Processor या Microprocessor के नाम से भी जानते हैं। यह कम्प्युटर का प्राथमिक घटक यानि Primary Components है जिसे हम कम्प्युटर का मष्तिस्क (Brain of Computer) भी कहते हैं। इसका मुख्य कार्य कम्प्युटर को दिये गए आदेश यानि Commands को प्रोसैस करता है। अतः हम यह कह सकते हैं की कम्प्युटर पर किए जाने वाले कार्य एवं प्रक्रियाएँ CPU द्वारा ही की जाती है।
WHAT IS CPU?

यह सभी Arithmetical, Logical, Input व Output संबन्धित क्रियाओं को नियंत्रित यानि Control करता है। हम जो भी कार्य अपने कम्प्युटर पर करते हैं उन सभी सभी कार्यों को CPU के द्वारा ही प्रोसैस किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर हम यह कह सकते हैं कि यदि हमें दों संख्या का Sum यानि जोड़ करेंगे तो हमें Computer में Calculator खोलना होगा फिर हमें वे दोनों संख्या Enter करने होंगे जिनका हमें Sum पता करना है। अब Keyboard Controller उस Enter कि हुए डाटा को Binary Code यानि (0 और 1) में बदल देगा।
Data को Binary Code में इसलिए Convert किया जाता है ताकि Computer उसे आसानी से समझ सके।
Arrow- Computer Binary System पर वर्क करती है।
हमारे द्वारा दी गई वह डाटा जिन्हें हम जोड़ना है वह Arithmetical & Logical Unit जो गणित व लॉजिकल कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं। वह उन संख्याओं का Sum कर Computer Screen पर Result दिखा देता है।
→ CPU को हिन्दी में केंद्रीय प्रचालन तंत्र कहा जाता है।

CPU के Components एवं उनके कार्य

CPU के कुछ Components व उनके कार्यों के बारे में नीचे बताया गया है।
1. Arithmetical & Logical Unit
2. Control Unit
3. Buses
4. Registers या Memory Unit

अर्थमेटिक एंड लॉजिकल यूनिट

इसे ए०एल०यू० के नाम से भी जाना जाता है। यह गणित से संबन्धित कार्य का सम्पादन करती है। जैसे- जोड़ना, घटाना, गुणा करना इत्यादि।

कंट्रोल यूनिट

यह कम्प्युटर का वास्तविक मस्तिस्क होता है। यह मॉनिटर, की-बोर्ड, प्रिंटर, आंतरिक भाग और इससे जुड़े अन्य क्षेत्र को नियंत्रित करता है। सी०पी०यू० एक माइक्रोप्रोसेसर के समान होता है जिसमे बिजली के तार और किट लगे होते हैं। सी०पी०यू० को माइक्रोप्रोसेसर पर स्थापित किया जाता है। इसके कई अंग होते हैं; जैसे- रैम, रॉम, डिस्प्ले कार्ड्स इत्यादि। इसे एक बॉक्स में लगाया जाता है। जिसे सी०पी०यू० बॉक्स कहते हैं।

Registers या Memory Unit

Memory Unit सीपीयू कि Temporary Storage कहलाती है। यहाँ Processing के लिए आए हुए Data व निर्देशों को स्टोर किया जाता है। ये इन सभी In formations को Bits के फॉर्म में रखता है।
CPU में ये Registers अलग-अलग Capacity के होते हैं। उदाहरण के लिए- 2bit Registers, 4bit Registers, 8bit Registers...….. इत्यादि।