हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई के बारे में  तो बिना टाइम वेस्ट किये शुरू करते हैं। 
टॉपिक: सुंदर पिचाई का जीवन परिचय (परिवार, शिक्षा, करियर, गूगल सीईओ, सैलरी)

सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गज कंपनी  गूगल  के वर्तमान सीईओ हैं। सुंदर पिचाई अपने शुरुआती समय में गूगल कंपनी में एक कर्मचारी की तरह काम करते थे, परंतु मौजूदा समय में सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ पद पर कार्यरत है। 



सुंदर पिचाई का जन्म

सुंदर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित मदुरै नामक गांव में 10 जून 1972 (शनिवार के दिन) को हुआ था। सुंदर पिचाई भारतीय होने के कारण भी सुंदर पिचाई को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है। सुन्दर पिचाई ने तमिलनाडु राज्य के मदुरै में ही अपनी शुरुआती जीवन व्यतीत की है।a

सुंदर पिचाई का पारिवारिक संबंध

सुंदर पिचाई का जन्म चेन्नई के एक तमिल परिवार में हुआ था। सुंदर पिचाई के माता का नाम लक्ष्मी है और पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है। सुन्दर पीछे के पिता इलेक्ट्रिकल मकेनिक थे।  

सुंदर पिचाई शिक्षा

सुंदर पिचाई ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने ही राज्य में स्थित एक विद्यालय से की। इन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई जवाहर विद्यालय से पूरी की और अपनी हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सुंदर पिचाई ने अपनी इंटर की पढ़ाई पूरी करने के लिए वना वाणी नामक एक स्कूल में दाखिल हो गए और उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई को वना वाणी नामक विद्यालय से पूरा किया।
इन्होंने खड़कपुर में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मेथेलॉजिकल इंजीनियरिंग के विषय में डिग्री प्राप्त की। पनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद इन्हे स्कालरशिप प्राप्त हुआ और ये आगे  की पढाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका चले गए। 
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से सुंदर पिचाई ने भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषय में एमएससी की डिग्री प्राप्त की। इन्होंने एमएससी की डिग्री प्राप्त करने के बाद व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिलवेनिया से एमबीए की डिग्री हासिल की और यहीं से शुरू हुआ इनके गूगल के सीईओ तक का सफर।

सुंदर पिचाई के करियर की शुरुआत

सुंदर पिचाई ने अपने करियर की शुरुआत एंप्लॉयड मैटेरियल्स में इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के कार्य से शुरू की थी। इन्होंने वर्ष 2004 में गूगल कंपनी को ज्वाइन कर लिया, इस कंपनी में इनको उत्पाद प्रबंधक और नए विचारों से संबंधित कार्यों का भार दिया गया। इनको दी गई सभी जिम्मेदारियां उन्होंने काफी अच्छे से और कड़ी मेहनत के साथ निभाई। 
सुंदर पिचाई इसी पद पर रहकर गूगल क्रोम, क्रोम ओएस, गूगल ड्राइव सॉफ्टवेयर का विकास करने में काफी सहायता प्रदान की। इतना ही नहीं इन्होंने इन सभी के अतिरिक्त गूगल मैप्स, जीमेल एप्लीकेशन को डेवलप करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
सुंदर पिचाई की मेहनत और लगन को देखते हुए 24 अक्टूबर वर्ष 2014 को गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने इन्हें गूगल का सीईओ बनाने का फैसला  किया।  इसके बाद 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई को गूगल का नया सीईओ घोसित कर दिया गया।

सुंदर पिचाई के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  1. सुन्‍दर पिचई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है। 
  2. सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में 1972 में हुआ था। 
  3. सुंदर पिचाई ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है। 
  4. पिचाई ने 2004 में सर्च टूलबार के टीम मेम्‍बर के रूप में गूगल ज्वाइन किया था। 
  5. सुन्‍दर पिचई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातों रात लोकप्रिय हो गए। 
  6. इसके बाद पिचाई ने गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एंड्रॉइड ऐप तैयार किए। 
  7. Google Chrome को बनाने का श्रेय भी सुन्‍दर पिचई को जाता हैै। 
  8. 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की दौड़ में भी सुंदर पिचाई शामिल थे हालांकि, बाद में CEO of Microsoft Satya Nadella बने। 
  9. आपको जानकारी आश्‍चर्य होगा कि सुंदर का बचपन में टेक्नोलाॅजी से लगाव बिल्कुल नही था वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। 
  10. गूगल में काम करने  से पहले सुंदर पिचाई McKinsey & Company के मैनेजमेंट कंसल्टिंग सेल में काम किया करते थे। 
  11. सुंदर पिचाई आज भले ही गूगल के सीईओ है लेकिन इंजीनियरिंग करने का इन्हें बिल्कुल मन नहीं था। अपने कॉलेज लाइफ के दौरान कॉलेज के क्रिकेट टीम की कप्तानी किया करते थे।

सुंदर पिचाई का मासिक वेतन कितना है?

गूगल कंपनी अपने एम्पलाइज को महीने के लाखों रुपए देती है। सुंदर पिचाई गूगल कंपनी के सीईओ हैं, जिसके लिए उन्हें महीने के लगभग $20 Million से भी ज्यादा है जो की इंडियन रूपीस में लगभग 157 करोड़ के आस-पास होता है

FAQ

सुंदर पिचाई को किस देश की नागरिकता प्राप्त है?

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका।

सुंदर पिचाई को कौन-कौन सी भाषाओं का ज्ञान है?

अंग्रेजी तथा हिंदी।

सुंदर पिचाई को क्या पसंद है?

सुंदर पिचाई को फुटबॉल और क्रिकेट खेलना बेहद ही पसंद है। अपने हाई स्कूल के दौरान भी वे क्रिकेट टीम के कप्तान रहा करते थे।

सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति कितनी है?

अमेरिकी करेंसी में 1.2 अरब डॉलर और भारतीय करेंसी में 83,73,00,00,000 रुपए।

सुंदर पिचाई ने कौन सी डिग्री हासिल की?

सुंदर पिचाई के पास बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ साइंस और एमबीए की डिग्री है।

सुंदर पिचाई की पत्नी क्या करती है?

सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली पिचाई है, जो एक केमिकल इंजीनियर है। वर्तमान में एक सॉफ्टवेयर कंपनी इंटुइट में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।

क्या सुंदर पिचाई शाकाहारी हैं?

सुंदर पिचाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शाकाहारी हैं।

वर्तमान में गूगल के सीईओ कौन है?

सुंदर पिचाई

आपने क्या शिखा 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना सुंदर पिचाई का वास्तविक नाम क्या है, सुंदर पिचाई कौन है, सुंदर पिचाई का जन्म कहाँ हुआ, सुंदर पिचाई का गूगल में कैरियर कैसा रहा और सुंदर पिचाई को प्रतिमाह कितने डॉलर वेतन दिया जाता है और उनके जीवन के बारे में विशेष चीजो को भी जाना । गर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ करे !