गूगल का फ्लागशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सेल 7 और 7 प्रो के बारे में कंपनी ने खुलासा कर दिया है । इसका लैंड्लाइन पेज flipkart पर भी हमे देखने को मिला था तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इनके डिटेल्स को जानेंगे ।
Important Highlights
- Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को होगी लॉन्च कंपनी के अनुसार
- Google Pixel 7 Pro में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन।
- Google Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होंगे फोन।
Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। हाल ही में इस सीरीज की भारत लॉन्चिंग को भी कंफर्म किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने स्मार्टफोन्स की इंडियन प्री-बुकिंग डिटेल्स को भी रिवील कर दिया है।
Google India ने दी टिवीटर के माध्यम से जानकारी
Google India ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल के जरिए Google Pixel 7 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। भारत में Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर रात 9.30 बजे से शुरू होगी। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग Flipkart के जरिए कर सकते हैं।
6th October at 9:30PM.
— Google India (@GoogleIndia) September 30, 2022
It’s a date! ♥️#TeamPixel pic.twitter.com/by7EXPK36z
क्या प्री-बूकिंग पर मिलेंगे ओफ़्फ़ेर्स
फिलहाल, प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को क्या कुछ ऑफर्स मिलेंगे, इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
प्री-बुकिंग से पहले यह कंफर्म किया जा चुका है कि गूगल पिक्सल 7 फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा, Lemongrass, Obsidian और Snow। वहीं, दूसरी ओर गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन में Hazel, Snow और Obsidian जैसे कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे।
Leaks & Rumors
Google Pixel 7 Pro Leaks Specifications
गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Heartz होगा। यह फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को आपको मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 48MP और 13MP के दो और कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 12MP का कैमरा मिल सकता है।
Google Pixel 7 leaks Specifications
लीक की मानें तो, गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। वहीं, इसमें 13MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल पिक्सल 12MP का कैमरा मिल सकता है।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो फॉलो करना ना भूलें । धन्यवाद !
0 Comments