Earn Money Online Using Blogger
Earn Money online Using Blogger

Hello Guy's! Gyan Assistant के ऑफिशियल ब्लॉग में आपका स्वागत है आज मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जरिए को बताने वाला हूं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि "Earn money 💰 Online Using Blogger" के बारे में:
दोस्तों मैं आपको Earn Money Online Using Blogger के बारे में बताने से पहले आपको Blogger के बारे में बताना चाहूंगा तो चलिए जानते हैं कि Blogger क्या है?

ब्लॉगर (Blogger) क्या है?

Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया है एक ऐसा नि:शुल्‍क प्‍लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अन्य लोगों को अपनी Blog बनाकर Google Adsense की सहायता से Blog पर Advertisement लगा कर पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense आपके Blog पर Advertisement यानि विज्ञापन जिसे हम बोल–चाल की भाषा में ‘प्रचार’भी कहते हैं। इस Google Adsense प्लेटफॉर्म के द्वारा हर Click पर आपको पैसा मिलता है, अगर आपके Blog पर अच्छा–खासा Traffic है तो आप आसानी से 10 से 15 हजार रूपये प्रत्येक मास के कमा सकते हो।
तो चलिए अब ब्लॉगर के बारे में अधिक जानते हैं:
नवयुवक हो या कोई प्रोफ़ेशनल आज सभी ब्लॉगिंग को करियर के रूप में अपनाने को तैयार बैठे हैं। क्योंकि सभी ने सुना है कि ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन ब्लॉगिंग से रुपये कमाने आसान भी है और मुश्किल भी। ब्लॉगिंग किसी नौकरी की तरह एक दिन में आठ घंटे का काम है। लेकिन ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे मैनेज करते हो? आप ब्लॉगिंग मे दिन में 2 से 4 घंटे देकर भी कमा सकते हैं यदि आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट डालते हैं।

ब्लॉगर में आप सफल कैसे हो सकते हैं?

यदि आपको ब्लॉगर यानी ब्लागिंग की फील्ड में आपको सफल होना है तो शुरुआत के समय में आपको अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट अपलोड करना होगा जिसके बाद गूगल आपके ब्लॉग को मोनेटाइज करेगा और आप गूगल एड्स के लिए योग्य हो पायेंगे और अपनी ब्लॉग से आप Earning कर पायेंगे।

Don't forget These Tips

यदि आप ब्लागिंग के फील्ड में सफल होना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए जो आपको नीचे बताया गया है:
सर्वप्रथम सुझाव: आपको मेरे दृष्टिकोण से किसी भी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से किसी भी कॉन्टेंट को कॉपी नहीं करना है यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका ब्लॉग गूगल के नजर में नीचे हो जाओगे और गूगल आपकी ब्लॉग को Index  नही करेगा जिससे आपके ब्लाग के पोस्ट की Indexing में काफी कठिनाई का सामना पड़ सकता है। इसीलिए आपको कभी भी किसी अन्य वेबसाइट से कॉन्टेंट को Copy–Paste नही करना है।
द्वितीय सुझाव: आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कभी भी गूगल से इमेज डाउनलोड करके अपलोड नहीं करना है आपको अपने पोस्ट के लिए खुद से इमेज बनाना चाहिए या फिर Copyright Free Image का उपयोग करना चाहिए जो की आपको Pixabay और अन्य कई सारे वेबसाइट पर मिल जायेगा।
तृतीय सुझाव: आपको अपने ब्लॉग में कोई यूनिक थीम का उपयोग करना चाहिए जो की Google के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें अर्थात SEO रेडी, Responsive और AMP Theme का उपयोग करें। जिससे आपका ब्लॉग दिखने में काफी सुंदर व लाइट वेट हो जायेगा अपने ब्लॉग के HTML कोड से Useless कोड्स को remove करना ना भूलें।
चार नंबर के पायदान पर आपको मैं यह बताना चाहते हूं कि आप अपने ब्लॉग पर अपने द्वारा कुछ यूनिक कॉन्टेंट लिखकर SEO करके ही पब्लिश करें। ताकि गूगल को आपकी वेबसाईट इंडेक्स करने में कोई Error का सामना न करना पड़े।
अब मैं एक लास्ट वन ऑफ़ द लिस्ट टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं जो की है अर्निंग यानी गूगल एड्स के बारे में क्योंकि आपके परिश्रण का फल तो आपको मिलना चाहिए ना दोस्तों यानी 💰 पैसे तो आपको Google Adsense का Approval भी तो मिलना चाहिए ना दोस्तों तो आपको गूगल एडसेंस के नियम का पालन करना होगा जिसके बारे में आप नीचे दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Click Here 

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की ब्लॉगर के द्वारा हैं आनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।