इस Post में हम जानेगें Computer Science क्या है? (Computer Science in
Hindi) और आप कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे बना सकते है? आसान भाषा मे
कंप्यूटर विज्ञान, Computer से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में अध्ययन
करेंगे:
Computer Science क्या है?
Computer Science जिसे आमतौर पर हम CS भी कहते हैं, Computer और Computer
System का स्टडिंग प्वाइंट है। जिसके अंतर्गत Computer Technology (Hardware
तथा Software) के बारे में जानकारियां प्राप्त की जाती है। Computer Science को
हिंदी भाषा में "संगणक विज्ञान” कहा जाता है।
यह सिर्फ कंप्यूटर के बारे में ही नहीं, बल्कि यह संगणना और सूचना का भी
अध्ययन है, इसलिए कंप्यूटर साइंस को हम गणना विज्ञान (Computation Science) और
कंप्यूटिंग विज्ञान (Computing Science) जैसे नामों से भी जानते हैं।
कंप्यूटर साइंस में क्या होता है?
कंप्यूटर साइंस की उपस्थिति से ही हम उस Algorithm का उपयोग कर पाते है, जिसके
द्वारा Digital Information के साथ हेर–फेर, संचार (Communication) और उसको
संग्रह करना सम्भव हो सका है। Computer Science का सबसे महत्वपूर्ण
कार्य:
यहां विभिन्न Business, Scientific और Social Context में होने वाली समस्याओं
को हल करने के लिए उपयोग किये जाने वाले Software और Hardware का डेवलपमेंट,
डिजाइन किया जाता है। आइए हम आपको Computer Scientist के बारे में बताते हैं। Computer Scientist कुछ नया
खोजने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। वे कंप्यूटर के द्वारा नई चीजें
करवाने या कार्यो को अधिक कुशलता से पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर लिखते
है,Mobile Application, Website Build इत्यादि कार्य करते हैं।
कंप्यूटर विज्ञान के अध्यन के प्रमुख क्षेत्रो या टॉपिक
Artificial Intelligence, Computer System, DataBase, Networking, Software
Engineering, Graphics तथा Computer Theory जैसे विषय शामिल होते हैं।
कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है?
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को कंप्यूटर के हार्डवेयर,
सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे- C, C++, HTML, Python तथा JavaScript आदि
शामिल होते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क के बारे में बारीकी से जानकारी
प्राप्त करना। ताकि कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को किसी तरह की दिक्कत
का सामना करना न पड़े। इन सभी कार्य और प्रक्रिया को Computer Science Course
का नाम दिया गया है।
Degree Course in Computer Science*
कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स एक Undergraduate (UG), Postgraduate (PG) और
Doctor (PhD) कोर्स है। इन Courses की अवधि यानी समय सीमा 3 साल से लेकर 5
साल तक हो सकती है।
Computer Science Course Eligibility*
योग्यता की बात करें तो Undergraduate यानी (10+2), Post Graduation और Doctor
यानी PhD के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। भारत के अंदर कई सारी
Universities है, जहां आप इन कोर्स को करने के लिए अपनी दाखिला करवा सकते
है।
Diploma Computer Science Course*
Diploma Computer Science Course एक शॉर्ट टर्म कंप्यूटर scienc कोर्स है
जिसकी समय सीमा 1 से 3 साल तक हो सकती है। इसमें आपको Computer के Begging से
शुरुआत की जाती जैसे की हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि से आपको परिचित करवाया जाता
है।
Computer science में कितने Subject होते हैं?*
कुछ प्रमुख Computer science Subject निम्नलिखित हैं:
1. E-commerce
2. Big data/Analytics
3. Programming language
4. Graphics and Audio design
5. Math for computer science
6. Artificial intelligence (Machine Learning)
7. Algorithm
8. Web Development Technology
9.Data Structure
10. Networking
11. Analytics इत्यादि सब्जेक्ट्स शामिल हैं।
कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में Jobs*
Computer Science के Area में Jobs की कोई कमी नही है। यदि आप उपर बताये गए
कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करते है, तो आपको निश्चित तौर पर
एक बेहतर Job मिल सकती है। चलिए हम आपको बताते हैं की computer science कोर्स
कर लेने के बाद आपको किस तरह के job मिल सकते है।
No1. Computer Hardware Engineer:– कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत आपको
Computer Circuit, मेमोरी, राउटर्स, CPU Structure आदि शामिल हैं।
No2. Software Developer:– Computer Science के इस क्षेत्र में आपको
Programing, Software Making से लेकर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि शामिल हैं।
No3. Web Developer:– इसमें आपको वेबसाइट को बनाने में, डिजाइन करने में, SEO
करने में, वेबसाइट की HTML, CSS आदि सम्मिलित हैं।
No4. Information Security Analyst:– यह देश की सुरक्षा, Information Security
जिससे Website Securityऔर Cybersecurity जैसे कार्य शामिल हैं।
No5. Computer & Information research scientist:– कंप्यूटिंग
प्रद्योगिकी यानी Computer Technology के क्षेत्र में नए तरीकों का अविष्कार
करते है। वे कंप्यूटिंग में जटिल समस्याओं का अध्ययन करते है और उनका समाधान
निकालते हैं और उसकी टेस्टिंग करते हैं।
हमने आपको Computer Science के कुछ ही क्षेत्र से परिचित करवाया है जो बेहद
इंपोर्टेंट हैं।
कंप्यूटर साइंस में सैलेरी (Salary)*
Computer Science के क्षेत्र में आपको कोई फिक्स्ड सैलरी देखने को नहीं मिलती
है अलग–अलग क्षेत्र में आपको विभिन्न तरह की सैलरी प्रदान की जाती
है।
यदि आप किसी अच्छे–खासे University से Computer Science का Course किया है तो
आपको ₹100000 से ₹150000 तक की सैलरी मिल सकती है। अगर आपने बेहद ही अच्छे
तरीके से कंप्यूटर साइंस कोर्स का अध्ययन किया है तो आपको कोई बड़े कंपनी आपको
हायर कर सकती है और आपकी सैलरी करोड़ों रुपयों में हो सकती है। मैं आपको कुछ
कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपको करोड़ों की सैलरी प्रदान करता
है।
पहली स्थान पर जो कंपनी है वो है Google जो विश्व में सबसे ज्यादा सैलरी और
पैकेज प्रदान करती है।
और Microsoft, Apple, Amazon आदि बहुत सारी कंपनी शामिल है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में मैंने आपको Computer Science, Computer Science Course, Computer
Science Course के विभिन्न क्षेत्र और उनके सैलरी के बारे में बताया है। अगर ये
पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 🙏