हेलो फ्रेंड्स ज्ञान असिस्टेंट ब्लॉग में आपका स्वागत है मैं प्रशांत कुमार आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ कि सर्विलांस क्या होता है?, यह कितने प्रकार के होते हैं? तो चलिए जानते हैं-
सर्विलांस का अर्थ
‘सर्विलांस’ फ्रेंच भाषा का एक शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है- अतिरिक्त नजर। इसे हिंदी में हम निगरानी-तंत्र भी कहा जा सकता है। निगरानी तंत्र (सर्विलांस सिस्टम) के माध्यम से व्यक्ति के व्यवहार पर निगरानी रखी जाती है। सर्विलांस के कई रूप हैं, जैसे टेलीफोन टैपिंग, मोबाइल सर्विलांस, जी.पी. एस ट्रैकिंग, कर्वर लिस्टिंग उपकरण, क्लोज सर्किट टेलीविजन, डायरेक्टनल माइक्रोफोन, इंटरनेट सर्विलांस और इलैक्ट्रॉनिक ट्रायल्स आदि।
टेलीफोन टैपिंग से दो प्रोडक्ट सुरक्षा एजेंसियों को मिलते हैं पहला काल डिटेल रिकार्ड और दूसरा लिसनिंग वॉच। इनकी सहायता से किसी टेलीफोन से की जाने वाली बातचीत तो सुनी ही जा सकती है साथ ही उस टेलीफोन से की जाने वाली और उस टेलीफोन पर आने वाली सभी कॉल्स का विवरण भी प्राप्त किया जा सकता है।
मोबाइल सर्विलैंस
टेलीफोन टैपिंग से दो उत्पाद सुरक्षा एजेंसियों को मिलते हैं काल डिटेल रिकार्ड और लिसनिंग वॉच। इनकी सहायता से किसी टेलीफोन से की जाने वाली बातचीत तो सुनी ही जा सकती है साथ ही उस टेलीफोन से की जाने वाली और उस टेलीफोन पर आने वाली सभी कॉल्स का विवरण भी प्राप्त किया जा सकता है।
मोबाइल सर्विलांस पर कैसे लगाये?
किसी व्यक्ति से संबंधित सूचनाएं एकत्र करने को जब सुरक्षा एजेंसियां उस व्यक्ति के मोबाइल फोन को निगरानी पर लगाती हैं तो इसे मोबाइल सर्विलांस कहा जाता है। मोबाइल सर्विलांस के द्वारा, जिस नंबर को निगरानी में रखा जाता है उसकी कॉल-डिटेल-रिकार्ड (सी डी आर), उसकी भौगोलिक स्थिति (ग्लोबल पॉजिशिनिंग तंत्र द्वारा) का पता तो लगाया ही जा सकता है साथ ही जरूरत पड़ने पर ‘लिसनिंग वॉच’ प्रणाली के द्वारा उस नंबर से होने वाली प्रत्येक बातचीत को भी सुना जा सकता है।
मोबाइल सर्विलांस किस प्रकार काम करती है?
प्रत्येक मोबाइल में 16 अंकों की एक संख्या लिखी होती है, जिसे ‘ई.एम.आई.डी.’ (इंटरनेशनल मोबाइल आइडेंटिटी इक्यूपमेंट) कहते हैं। यह मोबाइल का एक कोड होता है जो अंतर्राष्ट्रीय होता है। इस कोड की कभी भी डबलिंग नहीं होती है। यह कोड मोबाइल फोन का पंजीकरण होता है और जब मोबाइल फोन चलता है तो मोबाइल फोन सबसे पहले इस कोड को ही स्वीकार करता है और इसी के बाद मोबाइल सेवा प्रारंभ होती है। यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो अपने फोन की ‘ई.एम.आई.ई.’ को मोबाइल नेटवर्क पर चलवा कर आप अपने फोन की भौगोलिक स्थिति का पता लगा सकते हैं क्योंकि ई.एम.आई.ई. मोबाइल फोन की परछाई की तरह होती है।
नेटवर्क सर्विलांस क्या होता है?
नेटवर्क सर्विलांस का अर्थ होता है नेटवर्क के द्वारा या नेटवर्क के सहायता से निगरानी रखना। इसका मतलब की किसी भी मोबाइल या PC पर नेटवर्क की ससहायता से उसपर नजर रखना। नेटवर्क सर्वलांस का उपयोग देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों , सुरक्षा एजेंसी इत्यादि करते है। जिसके द्वारा वह अपनी प्राइवेसी को मजबूत रखता है। नेटवर्क के द्वारा देश की सुरक्षा के लिए बहुत-से चीजों पर निगरानी रखा जाता है। नेटवर्क सर्विलांस को हम इंटरनेट सर्विलांस भी कह सकते हैं।
वीडियो सर्विलांस क्या होता है?
वीडियो सर्विलांस का अर्थ है किसी स्थान विशेष की चलते-फिरते चित्रों द्वारा निगरानी करना। प्रारंभ में वीडियो सर्विलांस के अंतर्गत एक वीडियो कैमरे व वी.सी.पी./वी.सी.आर. का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आजकल इसके कई रूप अस्तित्व में आ चुके हैं। आधुनिक युग में एक डिजिटल वीडियो कैमरे को इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है और इस प्रकार दुनिया के किसी भी हिस्से में रहकर इंटरनेट के द्वारा किसी स्थान विशेष की निगरानी की जा सकती है। अक्सर ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं जिनमें कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति का क्रेडिट/डेबिट कार्ड चुरा कर, ए.टी.एम. (आटोमैटिक ट्रेलर मशीन) द्वारा धन निकासी कर लेता है।