Hello Guy's! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Technology, Computer Science और BioTechnology का हिंदी में क्या अर्थ होता है तो चलिए फ्रेंड्स जानते है:–
Technology,Biotechnology, Computer Science: वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी (Technology) का दौर कहा जाता है।
टेक्नोलॉजी की सहायता से हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं,जिन्होंने लोगों की जिंदगी को काफी हद तक आरामदायक और आसान बना दिया है। इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी (BioTechnology) और कंप्यूटर साइंस (Computer Science) कुछ ऐसे शब्द है, जिनका आप काफी इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपको इन इंग्लिश शब्दों का हिंदी में अर्थ पता है अगर नही तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में:–

No1. Technology और Biotechnology का हिंदी

टेक्नोलॉजी शब्द को हिंदी में 'प्रौद्योगिकी' कहा जाता है। आमतौर पर इस शब्द का अंग्रेजी में ही इस्तेमाल होता है और यही वजह है कि अधिकतर लोग इसके हिंदी शब्द के बारे में नहीं जानते हैं। और बायोटेक्नोलॉजी को हिंदी में 'जैव प्रौद्योगिकी' कहा जाता है। 

BioTechnology क्या होता है?

जैव प्रौद्योगिकी वह तकनीक है जिसमें जीवधारियों या जीवधारियों से प्राप्त होने वाले पदार्थों का उपयोग करके उत्पादों का निर्माण या उनमें सुधार का अध्ययन किया जाता है। इसके अंतर्गत अनेक क्षेत्र सम्मिलित हैं, जैसे कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, उद्योग और पर्यावरण आदि।

No2. Computer Science का हिंदी

कंप्यूटर को हिंदी भाषा में 'संगणक' कहा जाता है। और कंप्यूटर साइंस को हिंदी में 'संगणक विज्ञान' कहा जाता है। आज के समय में कंप्यूटर सबसे महत्वपूर्ण गैजेट बन गया है और हर क्षेत्र में इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने जाना की Technology, Computer Science तथा BioTechnology का अर्थ हिंदी भाषा में क्या होता है और BioTechnology के बारे में हमने थोड़ी अधिक चर्चा भी की है। ये टॉपिक कंप्यूटर (Technology, Computer Science) और कृषि, पशुपालन (Biotechnology) से भी जुड़े हुए हैं।
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में जानने है तो Contact Us Page में अपना Email, नाम तथा जिसके बारे में आपको जानकारी चहिए वो लिखकर हमें भेजे 🙏
Contact Us- Click Here 🔍