गूगल असिस्टेंट Personalized Speech Recognization पर काम कर रहा है। यह फीचर आपकी आवाज की अच्छी ढंग पहचान करेगा। इसे आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद Google Assistant द्वारा बोले जाने वाले शब्दों की पहचान बेहतर तरीके से कर सकेगा।

9To5Google के अनुसार,
Google Assistant आपके द्वारा लगातार इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और नामों की पहचान करने में Capable यानी सक्षम होगा। कंपनी ने सटीक रिजल्ट देने के लिए Personalized Speech Recognization  फीचर का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह फीचर जल्द ही Google Assistant के सेटिंग में दिखाई देगा।
ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टोर कंपनी ने कहा कि इस फीचर को Application के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके बाद डिवाइस पर ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टोर करना होगा ताकि गूगल असिस्टेंट को आपकी बात को पहचानने में आसानी या मदद मिल सके। आपका ऑडियो डिवाइस पर सेव हो जाएगा। इसे Google Speech Recognization को बंद करके किसी भी समय हटाया जा सकता है। साथ ही Google आपको अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करने के लिए भी कहेगा।
Google Assistant को हम सभी यूजर्स बनायेंगे और भी स्मार्ट!
Google Assistant को स्मार्ट बनने के लिए Google Personalized Speech Recognization को Enable करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Google I/O 2022 में गुगल ने केवल फेस मैच फीचर का ही अनाउंसमेंट किया था। जो की हमारे फेस से Recognize होता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने जाना की Google Assistant कैसे करेगा Personalized Speech Recognization.
इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में
Follow Karen Google News Par Gyan Assistant!!!