आपके प्रश्न हमारे जवाब बाइ ज्ञान असिस्टेंट (प्रशांत)
क्या आपको मालूम है की Google Trends क्या है? (What is Google Trends in Hindi) अगर नहीं मालूम है की ये हमारे किस काम आता है तो आज मैं आपको ये बताऊंगा की Google Trends क्या होता है और यह ब्लॉग्गिंग के लिए किस तरह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। 
What is google trends?


हाइलाइट टॉपिक अबाउट Google Trends

जब हम अपने ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट किसी भी टॉपिक पर लिखते हैं तभी हमें यह पता नही होता है यह टॉपिक जिस पर हमने अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखा है वो Trending में है या नही । तो इसी के Solution के लिए google ने अपने एक प्रॉडक्ट Google Trends को लॉंच किया है जो की आपको Google सर्च इंजिन पर चल रहे वर्तमान Trending टॉपिक की जानकारी देगा वो भी आपके नीच के हिसाब से । तो चलिये हम जानते हैं विस्तार से Google Trends के बारे में-

Google Trends क्या है (Google Trends in Hindi)

Google Trends एक ऐसा टूल है जो समय के साथ होने वाले हर गूगल सर्च बदलाव को रिकॉर्ड करता है और उसे ग्राफ के रूप में हमे दिखाता है।  ये टूल हमे ये भी बताता है की कौन से कीवर्ड को कितनी बार लोगो ने और कौन कौन से लोकेशन से सर्च किया है। जिससे हम ब्लोग्गेर्स भाइयों को आसानी हो जाती है ब्लॉग पोस्ट लिखने मे । 
इससे हमे यह पहले ही पता चल जाता है कि जिस टॉपिक पर हम ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं वो गूगल मे रंक करेगा या नहीं रीच आएगी नही ये सारे जानकारी हमें गूगल ट्रेंड्स पे देखने को मिल जाती है।
Google Trends: गूगल ट्रेंड्स, गूगल सर्च पर आधारित गूगल इंक की एक सार्वजनिक वेब सुविधा है जो यह दर्शाती है कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न भाषाओं में किसी विशेष खोज-शब्द को कुल खोज-मात्रा के सापेक्ष अक्सर कितनी बार डाला गया है। सौज्नय - Wikipedia

Trends का मतलब क्या होता है ?

Trends का मतलब तो आपको पता ही होगा कि जो चीज गूगल या किसी सर्च इंजिन मे सबसे जायदा बार सर्च किया जाता है और किस दिन किया जाता है उस हिसाब गूगल के Algorithm उनके ग्राफ को दिखाता है कि किस दिन कौन सा टॉपिक गूगल पर ट्रेंडिंग मे था जिस प्रकार Twitter पर दिखता है। 

Google Trends की स्थापना कब हुई थी ?

जैसा की नाम से ही पता चलता है की Google Trends, Google के द्वारा शुरू किया गया सर्विस या प्लाटफोरम  है। जहां पर गूगल पर चल रहे ट्रेंडिंग टोपिक्स को दिखाया जाता है। सबसे पहले इसे 5 August 2008 में Google ने Google Insights for Search के नाम से शुरू किया था और बाद मे 27 दिसंबर 2012 Google ने Google Insights को बदलकर Google trends बना दिया।  गूगल ट्रेंड्स गूगल में होने वाले सर्च keyword की पूरी जानकारी को केटेगरी वाइज हमे बताता है।  इस तरह हर niche से जुड़े लोग अपने Target keyword की trend को आसानी से पता लगा सकते हैं और उसपे अपना पोस्ट लिख सकते हैं और गूगल पर ट्रेंडिंग में आ सकते हैं। 

Google Trends Tool के फायदे

यह टूल स्पेकियाल्ली ब्लॉगर और वैबसाइट चलाने वाले भाइयों के लिए कभी लाभदायक होता है क्योंकि इस मदद से हम गूगल ट्रेंड्स से अपने Niche को फाइंड कर सकते हैं और वो टॉपिक किस जगह अभी सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है वो भी दिखाता है। 
एक्जाम्पल के लिए-
  • Real Time Data
  • Best Content creation
  • Keyword Comparison
  • Interest by Region and Subregion