हाइलाइट एड्ज कम्प्यूटिंग
एज (Edge) का मतलब किनारा होता है और कंप्यूटिंग (Computing) का मतलब संगठन होता है अगर देखा जाएं तो एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) से बिलकुल उल्टा होता है क्योंकि इसका उपयोग डेटा को स्टोर करने के लिए नहीं बल्कि डेटा को इकठ्ठा करने के लिए किया जाता है, एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) का उपयोग Internet of Things (IOT) के लिए किया जाता है.
by- Wikipedia Images |
एज कंप्यूटिंग क्या है What is Edge Computing?
Edge Computing का पूरा नाम ( Enhance Data Rates for GSM Architecture) है जो दो शब्दों एज और कंप्यूटिंग से मिलकर बना है जहां ऐज (Edge) का मतलब किनारे से होता है और कंप्यूटिंग (Computing) का मतलब कंप्यूटर से होता है।
एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) एक Distributed कंप्यूटिंग Paradigm है जो गणना और डेटा स्टोरेज को डेटा Source के पास लाने का काम करता है, इससे Response समय काफी Improve होता है और Bandwidth की भी बचत होती है बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि ऐज और IOT एक दूसरे के समान होते हैं, एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) एक Topology और Distributed Computing का Location Sensitive फॉर्म है जबकि IOT एज कंप्यूटिंग को इस्तेमाल करने का Case Instantiation है। एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) की उत्पत्ति Distributed Networks में हुई हैं जिसको सन् 1990 के दशक के अंत में यूजर्स के करीब तैनात किए गए एज सर्वर के वेब और वीडियो के लिए बनाया गया था सन् 2000 की शुरूआत में ये नेटवर्क वेब सर्वर पर एप्लीकेशन और एप्लीकेशन Components को होस्ट करने के लिए इसका विकास किया गया था।
एज कंप्यूटिंग कें लाभ Advantages of Edge Computing
- कई कंपनियों के लिये क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रयोग महँगा साबित होता है क्योंकि अत्यधिक मात्रा में डेटा संग्रह और बैंडविड्थ के प्रयोग से इसकी लागत बढ़ जाती है। एज कंप्यूटिंग इस मामले में एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
- कंप्यूटिंग का सर्वाधिक लाभ यह है कि यह डेटा की प्रोसेससिंग तथा संग्रह तीव्रता से कर सकता है जिससे यूज़र के लिये आवश्यक रियल-टाइम एप्लीकेशन की दक्षता को बढ़ाया जा सके।
- एज कंप्यूटिंग के प्रयोग से स्वचालित कारें (Self-Driving Cars), स्वचालित निर्माण प्रणाली (Automated Building System) तथा स्मार्ट सिटी (Smart City) जैसी महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में मदद मिलेगी।
- एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए बहुत सारी कंपनियां Artificial Intelligence की बढती मांग को देखते हुए छोटे साइज के एज डिवाइसेस को बना रही है।
- मोबाइल क्षेत्र में 5G तकनीकी आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे एज कंप्यूटिंग के क्षेत्र में तीव्र प्रगति होगी तथा ऑटोमेशन (Automation), AI, रियल-टाइम प्रोसेसिंग के लिये अनुकूल माहौल मिलेगा।
- एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) के आने के बाद मशीनों को डेटा प्रोसेसिंग के लिए क्लाउड की जरूरत नहीं होगी।
एज कंप्यूटिंग के नुकसान Disadvantages of Edge Computing
- डेटा प्रोसेसिंग के लिए ज्यादा डिवाइस जुडे होने के कारण इसमें ज्यादा Electricity और Energy की जरूरत होती है।
- एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) में डेटा का पूरा कंट्रोल ऐज डिवाइस के पास होता है।
- एज कंप्यूटिंग (Edge Computing) में डेटा की सिक्योरिटी क्लाउंड कंप्यूटिंग से थोडी कम होती है।
0 Comments