Google ने हाल ही में अपनी Pixel 7 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो हैं। Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को दमदार फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। गूगल के ये फोन बाजार में मौजूद दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देंगे। सितंबर, 2022 में Apple iPhone 14 Series में चार नए हैंडसेट लॉन्च किए गए है।
Credit- Livemint |
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max कई सारे नए फीचर्स औ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। हम करेंगे आईफोन 14 प्रो और पिक्सल 7 प्रो की तुलना करेंगे और जानेंगे कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन है बेस्ट Google या Apple??
Processor Comparison (Tensor G2 vs A16 Bionic)
सबसे पहले हम दोनों फोन के प्रॉसेसर के बारे मे चर्चा करेंगे क्योंकि दोनों फोन के प्रॉसेसर काफी एडवांस्ड हैं। iPhone 14 Pro में आपको Apple का A16 Bionic चिपसेट के साथ आता है और वहीं दूसरी तरफ Pixel 7 Pro में आपको Google के नए एडवांस्ड Tensor G2 देखने को मिलता हैं।
Google के Tensor G2 चिपसेट में आपको एडवांस्ड एआई (Artificial Intelligence) फीचर्ड के साथ आता है जिस के मदद से आप Live चीजों को बहुत ही तेज़ी से ट्रांसलेट कर सकते हैं और इस चिपसेट की मदद से गूगल ने बहुत सारे फीचर्स कैमरा में भी काफी Next Level Improvements किया गया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Google Pixel 7 Pro का कमेरा dxOMark के स्कोरेकार्ड में ग्लोबल्ली No1. पर रंकेड हैं जिसे खुद गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचाई सर ने ट्वीट कर बताया है।
Sweet! Pixel 7 Pro ranked #1 smartphone by @DXOMARK!https://t.co/u8ODVbQ9pt
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 14, 2022
वहीं हम Apple के A16 Bionic चिपसेट कि बात करें तो उसमे आपको GPU के क्षेत्र में यह Tensor G2 से आगे है। A16 बीओनिक चिप में A15 चिपसेट के मुक़ाबले काफी इम्प्रोवेद है। टेंसोर चिपसेट में आपको Certified Titan M2 चिप Security के लिए मिलता है जो कि काफी एडवांस्ड है।
Processor Conclusion (Tensor G2 vs A16 Bionic)
दोनों प्रॉसेसर काफी हद तक एक-दूसरे को भयानक टक्कर देते हैं। इन दोनों प्रॉसेसर में यदि आप कंप्लीट विनर प्रॉसेसर कि अगर आप बात करेंगे तो इसका जवाब देना काफी मुश्किल है अगर मुझे इन दोनों में से कोई एक प्रॉसेसर को सिलैक्ट करना पड़े तो मैं A16 Bionic को 10 मे से 9.6 का रेटिंग दूंगा वही Tensor G2 को 10 में से 9.1 का रेटिंग दूंगा।
Tensor G2 और A16 Bionic से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए विजिट करें। ⇗
iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Display
iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Specs & Software Details
iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Camera
iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Battery
गूगल पिक्सल 7 प्रो में आईफोन 14 प्रो की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी मिलती है। अगर आप ऐप्पल डिवाइस में बड़ी बैटरी चाहते हैं तो आईफोन 14 प्रो की जगह आईफोन 14 प्रो मैक्स Buy कर सकते हैं। पिक्सेल 7 प्रो में आपको 4926 mAh कि मिलती है वही आईफोन 14 प्रो में 4323 mAh कि बैटरि मिलती हैं।
0 Comments