सैमसंग ने बीते कुछ समय में अपने फ्लागशिप फोन को मार्केट में पेश किया है जो कि काफी हद तक iPhone 14 को टक्कर देते हैं जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ Samsung के S सिरीज़ के फोन S22 Ultra कि वहीं हम दूसरे तरफ हम इसका तुलना वर्ल्ड के सबसे तगड़े कैमरा फोन से करेंगे जो है गूगल का Pixel 7 Pro. तो चलिये दोस्तों जानते हैं हम Pixel 7 Pro Vs S22 Ultra में कौन होगा विनर-

credit- Vodafone.de


Display Comparison (Pixel 7 Pro & S22 Ultra)

Google Pixel 7 Pro में आपको 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz, QHD+ रेसोल्यूशन के साथ आता है वहीं Samsung S 22 Ultra फोन डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED का 2X राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। यह Quad HD प्लस पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3088 x 1440 है। फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। 

Processor Comparison (Pixel 7 Pro & S22 Ultra)

Pixel 7 प्रो में आपको गूगल का नया Tensor G2 चिप देखने को मिलता है जिसमे 8 Core हैं और GPU के लिए ARM Mali का उपयोग किया गया है और Security के लिए Titan M2 चिप का यह प्रॉसेसर एपल के A16 Bionic चिप को काफी टक्कर देता है वहीं हम अगर S22 अल्ट्रा कि बात करें तो इसमे आपको Snapdragon के 8Gen 1 प्रॉसेसर देखने को मिलेगा। एस22 अल्ट्रा में GPU के लिए Qualcomm Adreno 73 का उपयोग किया गया है और इसमे भी 8 कोर दिये गए हैं। अगर हम अपने ओर से प्रॉसेसर कि रेटिंग कि बात करें तो Tensor G2 को 10 में से 9.5 का रेटिंग दूंगा वहीं एस22 अल्ट्रा के प्रॉसेसर को 10 में से 9 का रेटिंग दूंगा। 

Camera Comparison (Pixel 7 Pro & S22 Ultra)

Google Pixel 7 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/3.5 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर हम गूगल पिक्सेल 7 प्रो के कैमरा कि एडवांस फीचर्स कि बात करें तो इसमे आपको Cinematic Blur, Photo Blur, Real Skin Town, Magic eraser और Macro Mode का सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही 30x तक का ज़ूम करने कि क्ष्म्ता के साथ आती है। विडियो रिकॉर्डिंग कि बात करे तो हम इसमे आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। इसके रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल के,10 मेगापिक्सल के और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स वगैरह के लिए आगे की तरफ 40 मेगापिक्सल का जबरदस्त फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमे आपको 100x तक का ज़ूम मिलता है। 

Note- Google Pixel 7 प्रो का कैमरा अभी तक के सबसे बहेतर कमेरा फोन हैं जिसे dxOmark के द्वारा टेस्ट किया गया है। 

Battery Comparison (Pixel 7 Pro & S22 Ultra)

बैटरि कि बात करे तो आपको पिक्सेल 7 प्रो में 4926 mAh कि बैटरि मिलती है और S22 अल्ट्रा में 5000 mAh कि बैटरि मिलती है। ओवेरऑल बैटरि में गूगल पिक्सेल 7 प्रो बेस्ट है। 

कीमत (Pixel 7 Pro & S22 Ultra)

सैमसंग गैलक्सि  एस22 अल्ट्रा के 256जीबी और 12जीबी रैम वाले variant कि कीमत 96000 रुपए हैं और वहीं Google Pixel 7 pro में आपको Flipkart पर एक ही variant देखने को मिलता है 128जीबी और 12जीबी रैम के साथ जिसकी कीमत 85000 रुपए हैं। 

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें और हमे Follow करें Instagram, Facebook और Twitter पे धन्यवाद !