हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि "फ्री में आप ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और उससे अपनी अच्छी-खासी कमाई कैसे कर सकते हैं" इस पोस्ट में मई आपको फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के बारे में पूरी जानकारी स्टेप वाइज बताऊंगा जिससे आप आसानी से ब्लॉग बना पाए और घर बैठे आप पैसे कमा सके। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं "फ्री ब्लॉग कैसे बनाये" इस आर्टिकल को। मैं जो तरीका आपको बताऊंगा कंप्यूटर के माध्यम से आप उसे अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं क्योंकि हरेक व्यक्ति के पास लैपटॉप या कंप्यूटर मौजूद नहीं होता है लेकिन उनकी इच्छा होती है "फ्री ब्लॉग बनाने की और उससे रैवेनुए जेनेरेट करने की" तो दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं बताना चाहूंगा की आख़िरकार 'ब्लॉग होता क्या है?' तो दोस्तों ब्लॉग वो माध्यम होता है जिससे आप अपनी जानकारी या फिर ज्ञान को गूगल या इंटरनेट की सहायता से अन्य व्यक्तियों तक पंहुचा सकते हैं । और अपने ब्लॉग पर गूगल एड्स की सहायता से एडवरटाइजिंग कर अपनी कमाई सकते है। तो दोस्तों थोड़ी सी और जानकारी हम ब्लॉगर के बारे में जान लेते हैं फिर हम ब्लॉग कैसे बनाये टॉपिक पर ध्यान देंगे। निचे दिए गए टेबल ऑफ़ कंटेंट का इस्तेमाल कर आप स्पेशल कोई एक टॉपिक के बारे में आप जान सकते हैं।
ब्लॉगर (Blogger) क्या है? What is Blogger in Hindi?
Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया है एक ऐसा नि:शुल्क प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अन्य लोगों को अपनी Blog बनाकर Google Adsense की सहायता से Blog पर Advertisement लगा कर पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense आपके Blog पर Advertisement यानि विज्ञापन जिसे हम बोल–चाल की भाषा में ‘प्रचार’भी कहते हैं। इस Google Adsense प्लेटफॉर्म के द्वारा हर Click पर आपको पैसा मिलता है, अगर आपके Blog पर अच्छा–खासा Traffic है तो आप आसानी से 10 से 15 हजार रूपये प्रत्येक मास के कमा सकते हो। आज के समय में नवयुवक हो या कोई प्रोफ़ेशनल आज सभी ब्लॉगिंग को करियर के रूप में अपनाने को तैयार बैठे हैं। क्योंकि सभी ने सुना है कि ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन ब्लॉगिंग से रुपये कमाने आसान भी है और मुश्किल भी। ब्लॉगिंग किसी नौकरी की तरह एक दिन में आठ घंटे का काम है। लेकिन ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे मैनेज करते हो? आप ब्लॉगिंग मे दिन में 2 से 4 घंटे देकर भी कमा सकते हैं यदि आप अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट डालते हैं। तो अब दोस्तों हम जानते है की फ्री मेंब्लॉग कैसे बनाये?
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?
दोस्तों फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिसमे से मैंने आपको आपको दो ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है जो की काफी लोकप्रिय और आसानी से फ्री ब्लॉग बनाने वाले प्लेटफार्म हैं इसमें से पहला प्लेटफार्म यानि ब्लॉगर जो की गूगल का प्रोडक्ट है वो बिलकुल फ्री है लेकिन दूसरा प्लेटफार्म वर्डप्रेस पूरी तरह फ्री नहीं है। जो क़ि मैंने वर्डप्रेस के सेक्शन में बताया है।
-
ब्लॉगर (Blogger): ब्लॉगर या ब्लागस्पाट एक चिट्ठा होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध
कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते
हैं। ब्लॉगर की साडी सेवाएं फ्री हैं इसमें ना ही आपको होस्टिंग के लिए पैसे
देने पड़ते हैं और ना ही सब्डोमैन के लिए और आप गूगल के एडसेंस कार्यक्रम
के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं।
- वर्डप्रेस (WordPress): WordPress एक open source Software है जो की ऑनलाइन Website बनाने के काम आता है। WordPress को PHP और MYSQL में लिखा गया है और इसे 27 मई 2003 में लांच किया गया था। वर्डप्रेस एक बहुत ही लोकप्रिय CMS (Content Management System) है जो की सभी कंटेंट को आसानी से मैनेज करता है। यह प्लेटफार्म पेड और फ्री दोनों सर्विस प्रदान करता है।
तो दोस्तों चलिए जानते हैं की ब्लॉगर की सहायता से आप मुफ्त में एक यूनिक और
सुन्दर ब्लॉग कैसे बना सकते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीके से मैं जो तरीका आपको
बताऊंगा वो आप मोबाइल में भी अप्लाई कर सकते हैं। मैं जो भी तरीका आपको
बताऊंगा केवल उसे आप अच्छे से फॉलो करें आपको किसी तरह की कोई तकलीफ बिलकुल ही
नहीं होगी न ही आपको इमेज सजेशन की जरुरत पड़ेगी।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ब्लॉगर प्लेटफार्म से?
- सबसे पहले आप कोई सा भी ब्राउज़र अपने कंप्यूटर या मोबाइल में खोल लें। मैं अपने केस में क्रोम का इस्तेमाल कर रहा हूँ चाहे तो आप भी क्रोम का ही इस्तेमाल करें।
- ब्राउज़र के एड्रेस बार में आपको ' Blogger.com ' टाइप करना है और एंटर प्रेस करना है। या फिर आप यहाँ Visit Blogger पर क्लिक कर ब्लॉगर के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- ब्लॉगर के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमे में आपको ' Create Your Blog' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको गूगल अकाउंट लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा या फिर यदि आपके क्रोम या अन्य ब्राउज़र में गूगल अकाउंट पहले से ही लॉगिन होगा तो आपको डायरेक्ट ब्लॉग का नाम पूछेगा जो की आपको उस बॉक्स में भर देना है ।
- ब्लॉग का नाम भरने के बाद निचे दिए गए 'Next' ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है फिर आपको ब्लॉग का एड्रेस भरने का बॉक्स मिलेगा वहां पर आपको अपने ब्लॉग के नाम के अनुसार एक यूआरएल या एड्रेस रखना है।
- एड्रेस रखने के बाद आपको 'Save' बटन के ऑप्शन पर क्लिक। इतना करने के बाद आपको ब्लॉग बन जायेगा।
- इसके बाद आपको ब्लॉगर के वेबसाइट का पैनल खुलेगा और वहां से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को मेन्टेन कर सकते हैं। Post वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करके पोस्ट लिख सकते हैं अपने ब्लॉग के लिए। Stats ऑप्शन से आप अपनी पोस्ट में कितने व्यूज आये है वो देख सकते हैं।
दोस्तों इतना करने के बाद तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट तैयार हो जायेगा इसके बाद आपको मैं कुछ आपको ब्लॉगर से रिलेटेड टिप्स देने वाला है जो की आप अपने ब्लॉगर की वेबसाइट में अप्लाई कर सकते हो इसके बाद आपका ब्लॉग दिखने में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लगेगा।
फ्री ब्लॉगर वेबसाइट को प्रोफेशनल में कन्वर्ट कैसे करें?
दोस्तो इस तरह आपका फ्री ब्लॉग बनाने का कार्य तो पूरा हो जाता है लेकिन यह ब्लॉग दिखने में बिल्कुल भी प्रोफेशनल नही दिखता है इस लिए इसे कस्टोमाइज करके और बेहतर बनाना होगा जिसके लिए आप निचे दिए गए सेटिंग को अप्लाई करना ना भूलें।
फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
-
फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense बहुत अच्छा बिकल्प है इसके लिए आपको Google Adsense का एकाउंट बनाना पड़ता है और इसका Approval लेना होता है।
-
फिर अप्रूवल मिलने के बाद Google Adsense की Ads को अपने फ्री ब्लॉग में लगाना होता है अब जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर आते है तो उनको आपकी पोस्ट के साथ Ads भी दिखती है और यही Ads देखने और Ads पर कि्लक करने के आपके पैसे मिलते है।
-
इसके लिए आप अपने फ्री ब्लॉग के डैशबोर्ड आयेंगे और थ्रीडॉट पर कि्लक करेंगे फिर Earnings पर कि्लक करके Google Adsense का एकाउंट फ्री में बना सकते है।
Frequently Asked Questions FAQs
- गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?
दोस्तो गूगल पर ब्लॉग बनाना और ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना एक ही बात है क्योकि Blogger गूगल का प्रोडक्ट है तो ब्लॉगर पर बनाने को ही लोग गूगल पर ब्लॉग बनाना कहते है।
- क्या फ्री ब्लॉग से पैसे कमाना संभव है?
जी हाँ, अगर आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाते है तो इससे पैसे कमा सकते है क्योकि इस ब्लॉग पर भी Google Adsense का Approvel मिलता है साथ दूसरे तरीको से भी इस फ्री ब्लॉग से कमाई होती है।
- ब्लॉग लेखन क्या है?
दोस्तो अपने ज्ञान को ब्लॉग के माध्यम से लिखकर शेयर करना ही ब्लॉग लेखन कहलाता है।
- ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?
दोस्तो ब्लॉग सिर्फ दो तरह का होता है पहला – पर्शन ब्लॉग और दूसरा प्रोफेशनल ब्लॉग।
- ब्लॉग की शुरुआत कब हुई थी?
दोस्तो ब्लॉग की शुरुआत 23 अगस्त 1999 को हुई थी।