हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका आज के इस धमाकेदार पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम सीसीसी कोर्स के बारे में जानेंगे जो की आप के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। तो चलिए :-

सीसीसी कोर्स क्या है? What is CCC Course in Hindi

CCC की Full Form Course on Computer Concepts और हिंदी में कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम होती हैं। CCC एक कम्प्युटर कोर्स हैं जिसका उद्देश्य Computer Literacy (कम्प्युटर शिक्षा) प्रदान करना हैं। CCC Course को NIEL-IT यानि National Institute of Electronics and Information Technology संस्था द्वारा कराया जाता हैं. इसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता हैं। नाइलिट का पूराना नाम DOEACC यानि Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes था।
CCC एक Government Certified Course है जिसे सरकारी नौकरियों में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त हैं। इसलिए वे Students जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए CCC Course में Admission लेना आवश्यक है।

CCC Course Syllabus, Exam & Fees सीसीसी कोर्स क्या है हिंदी में जानकारी

CCC Course करने के फायदें

  • इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Fundamentals, Internet, MS Office, आदि चीजों को इस्तेमाल करने योग्य हो जाते हैं।
  • छात्रों को अपने Homework के लिए जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और अपने Project Work भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन बैंकिंग करना, ईमेल भेजना और देखने के लिए आप इस कोर्स के बाद सीख जाते हैं।
  • सरकारी नौकरी और इंटरव्यू आदि में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए इस कोर्स को आप एडमिन के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको नई-नई टेक्निकल कंप्यूटर से रिलेटेड चीजों के बारे में जानने की जिज्ञासा आपकी बढ़ जाएगी।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर के द्वारा वेबसाइट बनाना और अपने लिए आप कोई प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बेसिक्स जैसे कि हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि के बारे में आपको बताया जाता है।  
 यह कोर्स आपको मेरे अनुसार अवश्य करना चाहिए क्योंकि आपको इससे कम से कम कंप्यूटर के बारे में तो अच्छे से जानने को मिलेगा ही साथ ही साथ इसका सर्टिफिकेट भी आपको दिया जायेगा। जो की आपके लिए भविष्य में अच्छा साबित हो सकता है। 

सीसीसी कोर्स कैसे करें?

CCC Course में Admission लेने के दो तरीके हैं। आप किसी भी तरीके से इस कोर्स को कर सकते हैं. नीचे हम दोनों तरीको के फायदे और नुकसान बता रखें हैं।
  • Institute द्वारा Admission लेना। 
  • Direct Admission लेना।
Institute द्वारा Admission लेना
नाइलिट द्वारा कुछ निजी संस्थाओं को इस कोर्स को कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है। जहाँ से आप इस कोर्स में Admission ले सकते हैं। यहाँ आपको Admission Fees के अलावा संस्थान की Tuition Fees अलग से चुकानी पडेगी।
प्राधिकृत संस्थाएं CCC Course में Registration कराना, CCC Exam Form Fill कराना, Admit Card Download करना, और CCC Exam की तैयारी आदि की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं।
Direct Admission लेना
आप CCC Course में Direct Admission भी ले सक्ते हैं। मगर इस तरीके में पूरी जिम्मेदारी स्वयं Students की होती हैं, लेकिन उन्हे बस Course Fees के अलावा अन्य कोई फीस नही पडती हैं।
लेकिन, इस तरीके से आपको Self Study करके परीक्षा देनी होगी और बार-बार नाइलिट की वेबसाईट पर जाकर नई जानकारी और Admit Card देखना पडेगा और Admit Card Download करके Exam Center जाकर परीक्षा देनी पडती हैं।इस कोर्स में साडी  जिम्मेदारी आप लोगों की होती है और इस कोर्स की तयारी भी आपको खुद ही करनी पड़ती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

  • सीसीसी कोर्स क्या है?
जवाब – सीसीसी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स है जिसका उद्देश्य कम्प्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देना है और यह कोर्स एक सरकारी संस्था नाइलिट के द्वारा करवाया जाता है। यह कम्प्यूटर कोर्स सरकारी नौकरियों में बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की योग्यता में भी शामिल है।
  • CCC Course को करने की क्या योग्यता हैं?
जवाब – CCC Course Exam में बैठने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं हैं कोई भी व्यक्ति Online Registration कराकर CCC Exam दे सकता हैं।
  • CCC Exam में बैठने के लिए न्यूनतम आयु क्या हैं?
जवाब – इस कोर्स में न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं है।
  • CCC Exam के लिए आवेदन कैसे करें?
जवाब – Students इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पूरे महिने भर चलता हैं।
  • क्या मैं एक से अधिक परीक्षा फॉर्म भर सकता हूँ?
जवाब – नहीं! आप केवल एक परीक्षा चक्र में एक ही परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन, आप उतीर्ण एवं अनुतीर्ण होने पर दूसरे परीक्षा चक्र के लिए आवेदन भर सकते हैं और यहाँ कोई सीमा निर्धारित नही हैं। 
  • मुझे प्रवेश-पत्र (Admit Card) कहाँ से मिलेगा?
जवाब – एडमिट कार्ड आपको नाइलिट की वेबसाइट से Download करनी पड़ेगी।इस फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकता है।इसलिए आप साडी जानकारी सटीक भरें। 
  • परीक्षा परिणाम कब और कहां से देख सकते हैं?
जवाब – CCC Exam Result आमतौर पर परीक्षा के 15 दिनों बाद घोषित हो जाता है और परीक्षा परिणाम को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट नाइलिट पर देखा जा सकता हैं।
  • Exam Pass होने पर Certificate कब और कहाँ से मिलेगा?
जवाब – आमतौर पर Result के 1 माह के भीतर Certificate को डाउनलोड किया जा सकता हैं। Certificate को Hard Copy में नही भेजा जाएगा। इसे सिर्फ Soft Copy में Download किया जा सकेगा जो Digitally Signed E-Certificate होंगे। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको CCC Course क्या है? CCC Course Syllabus in Hindi, CCC Exam Detail in Hindi आदि की पूरी जानकारी दी हैं। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें।