हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से ब्लॉग Gyan Assistant में और आज हम बात करने जा रहे हैं UPSC से सम्बन्धित तथ्यों के बारे में UPSC के बारे में कुछ जानने से पहले आपको PSC के बारे में जान लेना चाहिए तो दोस्तों चलिए इन सभी चीजों के बारे में जानना प्रारंभ करते है दोस्तों मेरा नाम प्रशान्त कुमार और आपने विजिट किया Gyan Assistant ब्लॉग को।

पीएससी (PSC) क्या है?

PSC यानि Public Service Commission (लोक सेवा आयोग) यह सरकार की एक ऐसी संस्था हैं जिसके द्वारा ग्रुप A एवं ग्रुप B यानि प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारीयों का चयन करना (Selection) मुख्य कार्य हैं। पीएससी की स्थापना आजादी से पूर्व सन् 1 October 1926 ई० में हुई थी। तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं हम यूपीएससी के बारे में शुरू से अंत तक!

यूपीएससी (UPSC) क्या है?


यूपीएससी (UPSC) क्या है?

संघ लोक सेवा आयोग, जिसे हम आमतौर पर यूपीएससी के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, भारत सरकार के तहत सभी समूह 'ए' के अधिकारियों की भर्ती के लिए भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्ती एजेंसी है।
कुछ तथ्य जो आपको जानने चाहिए तो चलिए शुरू करें–
Full Form: Union Public Service Commission
Founder: Parliament of the United Kingdom
Founded On: 1 October 1926
Preceding Agencies: Federal Public Service Commission & Public Service Commission

युपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाएं

यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं इस प्रकार है।
1. सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) अर्थात् IAS
2.इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE)
3.कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (CDSE)
4.नेशनल डिफेन्स एग्जाम (NDA)
5.इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS)
6. इंडियन पुलिस सर्विस (IPS)

IAS बनने के लिए देनी होती है यह परीक्षा

यदि आप IAS बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद UPSC द्वारा आयोजित CSE यानि सिविल सर्विस एग्जाम देना होती हैं, यह परीक्षा 3 भागों में होती हैं जो कि नीचे निम्नलिखित है:
# प्रारंभिक परीक्षा
# मुख्य परीक्षा
# इंटरव्यू

युपीएससी (UPSC) कौन दे सकता हैं? Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता:

# ऐसे छात्र जो अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं वो यूपीएससी के लिए योग्य हैं।
# ऐसे छात्र जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष अथवा अंतिम सेमिस्टर में अध्यनरत हैं या फिर B.Tech की शिक्षा लेने के बाद भी आप यूपीएससी की तैयारी करने में सक्षम हैं।

UPSC के लिए उम्र सीमा:

# UPSC देने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हेतु न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष हैं (अधिकतम 6 बार)
# ST और SC उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाती हैं | (असीमित 37 वर्ष की उम्र तक)
# अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष उम्र सीमा में छुट दी जाती हैं | (अधिकतम 9 बार या 35 की उम्र तक )

युपीएससी (UPSC) की तैयारी कैसे करें?

यह एक बहुत बड़े लेवल पर होने वाली एग्जाम हैं और आप इसे आसान समझ कर इंगोर ना ही करें तो ही बेहतर है क्योंकि इस Exam में बहुत तगड़ी प्रतिस्पर्धा यानि Tough Competition का सामना करना पड़ता है।कई उम्मीदवार तो वर्षों की मेहनत के बाद भी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। अगर आप सच में यूपीएससी में सफल होना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।

Suggestion No1. कोचिंग ज्वाइन करें

देश में कई सारी आईएएस/आईपीएस की तैयारी के लिए कोचिंग हैं जो कि आप ज्वाइन कर सकते हैं। कोचिंग में आपको हर नई जानकारी जैसे कि न्यूज़, सूचना आदि से अपडेट रखा जायेगा और आपको एक पढ़ने का अच्छा माहोल भी देखने को मिलेगा। साथ ही साथ कई वर्षों के पेपर यानि QB (Question Bank) एवं स्टडी मटेरियल आदि आपको कोचिंग के द्वारा उपलब्ध कराए जायेंगे जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और आपको UPSC की एग्जाम को Crack करने में आसानी होगी। मेरी और हमारी टीम की आशा यही रहेगी कि आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें।

Suggestion No2. न्यूज़ पेपर पढ़ना शुरू कर दें

यह एक सबसे बेहतरीन तरीका होता है अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए आप हिन्दी एवं इंग्लिश के कई सारे अखबार रोज पढ़ने की आदत डालें। हो सके तो आप किसी अच्छे लाइब्रेरी को ज्वाइन कर लें जहाँ पर आपको एक साथ सारे अख़बार पढ़ने को मिल जायेंगे और आपको UPSC से सम्बन्धित पुस्तक भी पढ़ने को मिलेगा।

Suggestion No3. इन्टरनेट की मदद से

आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं और आप इंटरनेट के द्वारा UPSC की तैयारी भी कर सकते हैं। आप सभी अगर किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने होते हैं तो आपको कहा जाना होता ये तो आपको पता ही होगा जी हां मैं बात कर रहूं Google भैया की आप Google के द्वारा UPSC से सम्बन्धित सारी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं और YouTube के द्वारा आप UPSC एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आप इसका भी प्रयोग करें।

UPSC करने के बाद कौन सा जॉब मिलेगा?

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि UPSC अलग–अलग Exam आयोजित करती हैं,तो आप पर यह निर्भर करता है कि आप UPSC द्वारा संचालित कौन–सी परीक्षा दे रहे हैं। यदि आप यूपीएससी द्वारा आयोजित CSE यानि सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आप ग्रुप A के अधिकारी जैसे कलेक्टर, अपर कलेक्टर और सचिव आदि पदों पर आपको जॉब मिलेगा।
CSE के आलावा अन्य कई Exam जैसे ESE,CDS और NDA आदि कई तरह की Exam UPSC के द्वारा conduct कराया जाता है। और आप इसमें से जिस एग्जाम की आप तैयारी करेंगे वैसा ही पद आपको प्रदान किया जाएगा।
तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आप UPSC या फिर किसी अन्य Educational और Technical सवाल आप हमसे Instagram और Facebook Page पर Direct Message कर सकते हैं। और किसी भी Enquiry के लिए हमें मेल करे: infogyanassistant@gmail.com पर।