आज के दौर में लगभग हर इंस्टग्राम प्रोफेशनल, बिग्नर्स, फेसबुक यूजर्स जो अपने फोटो में चार चांद लगाने की इच्छा रखते हैं लेकिन उनसे फोटो एडिटिंग हो ही नही पाता या फिर यूं कहे कि वो फोटो एडिटिंग ऐप्स को खोजने में समय बिताते रहते है कभी इस एप का इस्तेमाल करते हैं कभी उस एप का। 
Mobile से फोटो Edit कैसे करें


अगर ऐसा करके आपलोग थक चुके और आपको अभी तक बेहतर ऐप नही मिल पाया है तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Smartphone की मदद से Photo को edit कैसे कर सकते है और Best Tool For Photo Editing कौन–कौन से हैं? या Best App For Photo Editing कौन कौन से हैं? इसीलिए यदि आप भी Mobile Phone से Photo Editing करना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में:

फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट ऐप्स या फिर टूल्स (Best Photo Editing Apps or Websites)

दोस्तों फोटो एडिट करने के लिए आपके पास बेस्ट टूल्स का होना बहुत ही जरुरी है ताकि आप सही से फोटो एडिट कर पाएं और फोटो की लुक, डिज़ाइन भी प्रोफेशनल लगे। नीचे आपको कुछ ऐप और टूल्स के बारे में बताये गए हैं जिसे आप यदि सही से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तब आप बहुत अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। हम किसी भी Photo Editing के प्रमोशन या स्पॉन्सर के दौर पर हमने यह पोस्ट नही लिखा है बल्कि मैं अपने एक्सपेरिएंस को आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो नीचे मेंशन किए गए हैं–

No1. Snapseed By Google: The Best Photo Editing App For Absolutely Free ✓

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एप गूगल के द्वारा बनाया गया है तो फिचर भी कमाल के होंगे जी हां यह एप गूगल के द्वारा निर्मित है और यह बिलकुल फ्री है और इसमें कोई लिमिटेशन नही है दूसरे ऐप्स में आपको एप के Premium वर्जन खरीदने को कहा जाता है लेकिन यह एकदम फ्री और Ads फ्री भी है। 
Snapseed एक बहुत ही लोकप्रिय Photo Editing App है। इसकी मदद से आप अपने Photo को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं,इसे Play Store से लगभग 100M+ से ज्यादा व्यक्तियों ने इंस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 5 में से 4.3 की है जो की इस एप को प्रोफैशनल साबित करने के लिए काफी है वैसे भी यह एप Professional होना ही था क्योंकि इसे बनाया ही Google ने है भाई तो अब जानते हैं इस एप के फिचर्स के बारे में:
इसमें आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाते है और ये किसी भी Free Photo Editing App के मुकाबले बहुत ही अच्छा है। आपको किसी भी Free Image Editing App से ज्यादा features के साथ–साथ आपको इस एप में काफी तगड़ा Interface भी देखने को मिलता है।

No2. Best Background Remover (App & Sites)

दोस्तों अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए आप ऐप का कम ही इस्तेमाल करें बल्कि आप वेबसाइट remove.bg का इस्तेमाल करें जो कि काफी लोकप्रिय और काफी शानदार बैकग्राउंड रिमूवर वेबसाइट है और इसका ऐप Google Play Store पर मौजूद है जिसे आप सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं यह एप बिलकुल फ्री है।

No3. Adobe Lightroom 

Adobe Lightroom भी एक बहुत अच्छा Photo Editing Tool है और ये एक बहुत ही मशहूर कंपनी Adobe की ओर से आता है। इसे बहुत लोग पसंद करते है फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिट के लिए भी। इस एप्लीकेशन को Play Store से लगभग 100M+ से ज्यादा बार डाउनलाओड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.4 की है और यह एप Editors Choice की कैटेगरी में आता है। यदि आपने अभी तक Adobe Lightroom का उपयोग नहीं किया है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि इसे एक बार अवश्य Try कीजिए ये ऐप आपको जरूर पसंद आएगा। इसे बहुत लोग Recommend अवश्य करते हैं और इसमें बहुत सारे Features भी आते हैं। इसे आप बिलकुल फ्री में Play Store से डाउनलोड कर सकते है। हां ध्यान रहें यह ऐप Adobe Lightroom का Premium version भी आता है आप उसे भी try कर सकते है और इसे ट्राई करने के बाद आपका एक्सपीरिएंस next लेवल पर होगा।

No4. PicsArt Photo & Video Editor App

PicsArt Photo Editing App आपको PicsArt.Inc की तरफ से आता है और इसे Play Store से लगभग 500M± से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 5 में से 4.2 की है और यह ऐप Editor Choice की कैटेगरी में आता है। इस एप में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स व टूल्स देखने को मिलेंगे यह एप बिलकुल फ्री नही है इस एप में भी प्रीमियम वर्जन आता है जिसे आप खरीद सकते हैं मेरे सजेशन के मुताबिक यह आपके लिए लाभदायक होगा।

No5. Photo Editor — Polish

Photo Editor — Polish एप्लीकेशन Inshot.Inc के द्वारा निर्मित है इसे प्ले स्टोर से लगभग 100M± से अधिक बार डाउनलोड किए जा चुके हैं और इसका रेटिंग 5 में से 4.5 का है जो की इस एप को काफी लोकप्रिय बनाता है। इस एप की सहायता से आप गजब की फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
तो दोस्तों हमने बहुत जान लिया बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में अब बारी है ‘मोबाईल से फोटो एडिट कैसे करें’ How to Edit Photo in Mobile?

मोबाइल से फोटो एडिट कैसे करते हैं?How to edit photo from mobile?

मोबाइल में फोटो एडिट करने वाले ऐप का नाम मैंने आपको ऊपर ही बता दिया आइये अब जानते हैं कि उसकी मदद से आप हम मोबाइल में फोटो एडिट कैसे करते हैं?
सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि सारे फोटो एडिटिंग ऐप्स लगभग एक ही जैसे होते हैं लेकिन इनका UI यानि कि User Interface विशिष्ट होता है या फिर भिन्न होता है। किसी को Snapseed पसंद होता है तो किसी को Lightroom यह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं की आपको कौन—सा एप अच्छा लगता है और आपको किस एप से फोटो एडिटिंग करना अच्छा लगता है। मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताना चाहता हूं जो की लगभग सभी एप में समान ही होते हैं। जैसे की Crop Tool, Rotation Tool, Text, Brightness, Contrast, Warmth, Shadow, Sharpening, Structures और Vignette इत्यादि जिसके बारे में हम थोड़े–थोड़े करके सभी के बारे में जानेंगे।

Important Tools का विवरण

1. Crop:- लगभग सारे फोटो एडिटिंग ऐप में आपको Crop करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके मदद से आप अपने फोटो को क्रॉप यानी काट सकते हैं। जैसे कि यदि आपको फोटो फुल है तब आप उसको काटकर अपने मर्ज़ी से जितना भी छोटा चाहे उतना बना सकते हो।
2. Rotation:- इस Tool की मदद से आप अपने फोटो को घुमा सकते है। यदि आपने अपना फोटो को उल्टा खींच लिया है तो आप इसकी मदद से उसे सीधा कर सकते हैं।
3. Brightness:- इसकी मदद से आप अपने फोटो के लाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं अपने मुताबिक।
4. Text:- इसकी सहायता से आप अपने फोटो पर जो भी चाहे लिख सकते है और उसके बाद आप उसके साइज को बड़ा छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
5. Contrast:- कंट्रास्ट (अंतर या बदलाव) को आपके फोटो के ब्राइटनेस के हिसाब से सेट करना होता है और इससे आप अपने फोटो में रंग की गहराई को बढ़ा या घटा सकते हैं।
6. Warmth:- इससे आपके फोटो में गर्मी की फील आने लगती है इसका इस्तेमाल करने से फोटो पीला सा होने लगता है।
7. Structure:- इससे आपके फोटो के सारे pixel गहरा होने लगेंगे और सारे Pixels आपको दिखाई भी देने लगेंगे। इसको आप जितना कम करेंगे Pixel उतना ही यह काम गहरा होता जायेगा।
8. Sharpening & Structure:- Structure और Sharpening दोनों लगभग एक ही तरह से काम करते हैं। इससे आपका फोटो कार्टून की तरह लगने लगता है।
9. Vignette:- इस टूल की मदद से आप अपने फोटो में किसी भी एक भाग के ब्राइटनेस को बढ़ा या घटा सकते हैं।
10. Shadow:- यदि आप shadow कम करेंगे तो छाया कम होती जाएगी और ज्यादा करेंगे तो छाया बढ़ती जाएगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो मैंने आपको कुछ नॉर्मल फोटो एडिटर ऐप्स की Tool से आपको परिचित करवाया है अगर आप इसके बारे में पूरा जानना चाहते हैं तो हमें Contact Us Page में लिखकर भेजें ‘Next Part 〽️ Of Photo Editing Tools’ मैं आपके लिए यह पोस्ट जरूर लिखूंगा अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे आप फोटो Edit करने वाले दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Instagram और Telegram पर Follow करना ना भूलें धन्यवाद!