लैरी पेज (Larry Page) विश्व की एक महत्वपूर्ण व काफी लोकप्रिय कम्पनी गूगल के संस्‍थापक और फाउंडर हैं लेकिन क्‍या आप जानतेे हैं कि Google कंपनी की शुरूआत लैरी पेज ने कैसेे और कब की थी अगर आपकाजवाब है नहीं तो हम क्यों हैं आपको जानकारी देने के लिए ही ना तो चलिए जानते हैं कि Google और उसके फाउंडर लैरी पेज की सफलता की कहानी ‘Success Story of Google & Her Founder Larry Page’.

Source: Google / Credit- Morning Future

Larry Page Biography in Hindi. लैरी पेज बायोग्राफी हिंदी में।

✓ लैरी पेज का जन्‍म 23 मार्च 1973 को संयुुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) के राज्‍य मिशिगन (Michigan) में हुआ था और इनका पूरा नाम लॉरेंस पेज (Lawrence Page) है।
✓ लैरी पेज के माता का नाम ग्लोरिया पेज (Gloria Page) और पिता का नाम कार्ल विक्टर पेज (Carl Victor Page) है।
✓ इनके पैरेंट्स मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University) के कंंप्‍यूटर विज्ञान (Computer Science) के प्रोफेेसर थे।
✓ लैरी पेज को बचपन से ही कंप्यूटर के बारे में जानने में काफी रुचि था। वह बचपन से ही Computer को खोल कर जानना शुरु कर दिया था की यह कैसे काम करती है।
✓ लैरी पेज ने स्‍टेन फाेेर्ड यूनिवर्सिटी मिशिगन (Stanford University of Michigan) से कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्‍त की और यहाँ इनकी मुलाकत सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) से हुई और दोनों ने एक जुट होकर 1996ई० में गूगल नामक सर्च इंजन की शुरूआत की थी।
Google Assistant क्या होता है?
✓ शुुरूआती समय में ये साधारण–सा सर्च इंजन था लेकिन बीतते हुए समय के साथ आप आज देख ही रहे हैं कि गूगल किस मुकाम पर पहुंच गया है और यह विश्व के सबसे बड़ी टेक्नालॉजी कंपनी के आंकड़ों में प्रथम स्थान पर आती है।
✓ सन् 1998 ई० में लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने 10 लाख US Dollar 💰 का कर्ज लेकर गूगल इंक (Google Inc) कंपनी लॉन्‍च की, जिसका मुुख्‍यालय केलिफोर्निया की सिलिकान वैली (California's Silicon Valley) में है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर गूगल मैप्स के जरिए देख सकते हैं– Click Here
✓ और उसके बाद गूगल इतनी लोकप्रिय हो गई की यह आज के युग में सबका दोस्तों या सहायक यानी गूगल एसिस्टेंट बन गया है आपको इंटरनेट से कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Google पे ही निर्भर हैं।
✓ इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि लैरी पेज कितने सफल व्यक्ति है।
✓ 2004 में गूगल के शेयर बाजार में उतारे गये जिसने लैरी पेेज और सर्गी ब्रिन (Larry Page & Sergey Brin) को अरबपति का दर्जा दिला दिया।
✓ इतना ही नहीं गूगल ने समय के साथ–साथ जीमेल और क्रोम आदि को लॉन्च किया और गूगल के प्रोडक्ट आज मार्केट में धूम मचा रहे हैं।
✓ इतना ही नहीं गूगल ने 14 नवंबर 2006 को दुनिया के मोस्ट पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यानी YouTube को एक्वायर कर लिया और इसके बाद 30 अप्रैल 2009 को गूगल ने दुनिया के सबसे पॉपुलर Mobile 📱 Operating System को मार्केट में उतारा।
✓ अभी के समय में गूगल के फाउंडर मशहूर पत्रिका फोर्ब्स (2022) के अनुसार दुनिया के 6th Richest person हैं और इनका Net Worth 102.6 Billion USD है।

✓ गूगल की लगभग सभी प्रोडक्ट फ्री है लेकिन अब आप ये सोच रहें होंगे कि फिर गूगल की इनकम कैसे होती है? तो इसका जवाब है एडवरटाइजिंग।
✓ लैरी पेज (Larry Page) को अनेक पुरस्‍काराेेंं से सम्‍मानित किया गया हैै जिसमें मुख्‍य हैं- मारकोनी फाउंडेशन पुरस्कार, ग्लोबल लीडर फॉर टुमॉरो, टेक्निकल एक्सलेंस पुरस्कार, वेब्बी अवार्ड, पीपल्स वॉईस पुरस्कार और सर्च इंजन पुरस्कार (Search Engine Award) आदि सम्मिलित हैं।
✓ करण जौहर के अनुसार गूगल के बारे में: “हम इस वेबसाइट का ऑनर नही😂 बल्कि करण जोहर हमेशा कोई भी फिल्म बनाने से पहले सारी जानकारी खोजते हैं. जब हम फिल्म बनाते हैं तो फिर पूरा मामला शोध का हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई भी फिल्मकार होगा, जिसका काम गूगल के बिना चल सकता है।”
✓ लैरी पेज की दिन—रात की मेहनत का ही फल है जिससे आज हमारी जिंदगी में इंटरनेट की शुरुआत गूगल से ही होती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Google के फाउंडर लैरी पेज के सफलता के बारे में जिससे आपको कुछ न कुछ तो नया सीखने को मिला होगा अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमे Telegram पर Follow करना ना भूलें।