Hello Guy's Gyan Assistant के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Microsoft कम्पनी के Windows के सपोर्ट के बारे में तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं शुरू करते हैं:

Windows 8.1 OS का सपोर्ट हो जायेगा खत्म

जैसा कि आप सभी को पता है कि Microsoft ने कुछ ही दिनों पहले अपने Internet Explorer को बंद किया है और आने वाले समय यानी जनवरी 2023 में Microsoft कंपनी ने अपनी Windows 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट बंद करने का घोसणा कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 पर सपोर्ट देना जनवरी 2023 में बंद कर दिया जायेगा।
कंपनी  जुलाई 2022 से यूजर्स को इसका अलर्ट देना भी शुरू कर देगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि विंडोज 8 के लिए सपोर्ट कंपनी ने 12 जनवरी 2016 से देना बंद कर दिया था और अब विंडोज 8.1 के लिए भी कंपनी 10 जनवरी 2023 को सपोर्ट देना खत्म कर देगी।

Windows 8.1 बंद करने के बाद यूजर्स के साथ क्या होगा?

कंपनी ने बताया है कि अब Microsoft 365 ऐप्स का अब विंडोज 8 या विंडोज 8.1 पर सपोर्ट नहीं हैं क्योंकि वे अपनी सपोर्ट तिथियों की समाप्ति पर पहुंचने वाले हैं। अगर 10 जनवरी 2023 के बाद भी यदि आप Microsoft 365 चलायेंगे तो फिर आपको Microsoft Office ऐप्स के लिए भी अपडेट प्राप्त नहीं होंगे। इसमें आपको नए – नए फीचर, सुरक्षा और अन्य गुणवत्ता अपडेट्स देखने को नहीं मिलेंगे साथ विंडोज 8.1 का अपडेट भी नही मिलेगा।

इससे क्या फर्क पड़ेगा यूजर्स में 

हालाँकि आज के दौर में अधिकतर यूजर्स विंडोज 10 और अब विंडोज 11 का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में ये समस्या का सामना सिर्फ उन यूजर्स को करना पड़ेगा जिन्होंने अभी तक भी अपना कंप्यूटर विंडोज 10 या 11 में अपडेट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:

क्या है इस समस्या का समाधान

ज्यादातर विंडोज 8.1 या विंडोज 8 वाले कंप्यूटर तो नई विंडोज 11 में अपग्रेड नहीं हो सकते है। क्यूंकि इन कंप्यूटर का पुराना हार्डवेयर नई विंडोज़ 11 की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाएगा। इसलिए इन यूजर्स को इस समस्या से बचने के लिए अपनी विंडोज 8 और विंडोज 8.1 को विंडोज 10 पर अपडेट करने का विकल्प मौजूद है या फिर Chrome OS और Linux OS पर स्विच होना होगा।अगर आप विंडोज के साथ बने रहना चाहते हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से विंडोज 10 को डाउनलोड कर अपनी विंडोज को अपग्रेड कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने ये ऐलान किया है कि विंडोज 10 को कंपनी 14 अक्टूबर 2025 तक सपोर्ट देती रहेगी। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी सलाह दी है कि यूजर्स लेटेस्ट हार्डवेयर वाला एक नया कंप्यूटर खरीद विंडोज 11 के फिचर्स का आनंद लें।
यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Windows 8.1 का सपोर्ट कब खत्म होगा अगर साथ ही इसके सॉल्यूशन के बारे में भी अगर यह पोस्ट "Microsoft ने Internet Explorer के बाद अब Windows के इस वर्जन पर सपोर्ट बंद करने की है घोसना" आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें। और Google News पर भी फॉलो करलें।