हैलो फ़्रेंड्स मेरा नाम प्रशांत कुमार है और आपने आपने विसिट किया हमारे ब्लॉग ज्ञान असिस्टेंट को आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की Chrome OS क्या होता है, यह कैसे कार्य करता है और Google Chrome Book क्या होता है? तो चलिये फ़्रेंड्स जानते हैं इस टॉपिक के बारे में- 

Chrome OS क्या है?

क्रोम ओएस Google के द्वारा विकसित एक लिनक्स-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो विशेष रूप से ऑनलाइन Web Applications के साथ काम करने के लिए डेवलोप किया गया है। 7 जुलाई 2009 में अपने प्रारंभिक लॉन्च के बाद, Google ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रोमियम नाम से 19 नवंबर 2009 को एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बना दिया। Chrome OS केवल उस कंप्यूटर पर चलाया जा सकता है, जो इसके लिए डिज़ाइन किया गया हो और इसे सामान्य कंप्यूटर पर उपयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि सामान्य कम्प्युटर विंडोज या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे एक विशेष प्रकार के लैपटाप या कम्प्युटर पर उपयोग किया जाता है जिसका नाम Chrome Book है। 

Chrome OS क्या है?


Chrome OS की विशेषताएँ

मैं कहूंगा कि क्रोमबुक की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह हार्डवेयर संसाधनों के संदर्भ में एक मांग करने वाली मशीन नहीं है, जो असाधारण प्रदर्शन और बैटरी क्षमता में बदल जाती है। यह सब ऑपरेटिंग सिस्टम लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण संभव हुआ है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम इतना लाइट है कि यह कुछ ही सेकंड में बूट हो जाता है

यह भी पढ़ें- सर्विलान्स क्या है?

  • यह ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष रूप से स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि स्टूडेंट कम कीमत अपने पढ़ाई को ग्रो कर सकें।

Chrome Book क्या है?

Chrome Book Basically एक ऐसा लैपटॉप है जिसमे Google के Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टाल किया गया है Chrome OS पूरी तरह से एंड्राइड फ्रेंडली है क्योकि इसमेंएंड्राइड के सारे एप्लीकेशन सपोर्ट करते हैं अगर हम हार्डवेयर के हिसाब से देखे तो Chrome Book एक विंडोव लैपटॉप की तरह ही होता है लेकिन Chrome Book काफी ज्यादा लाइटवेट होने की वजह से Low performance हार्डवेयर पर भी वो अच्छी तरीके से काम करता है ।
यहाँ पर इसे सिर्फ Windows OS के Laptop के साथ तुलना करना गलत होगा उसके साथ-साथ Mac OS, Linux और Ubuntu से भी काफी ज्यादा लाइटवेट है इसीलिए यह Chrome OS Low हार्डवेअर पर भी बहुत ही स्मूथली चल जाता है ।
अगर आपChrome Book खरदीने जाते हो तो आपको यहाँ पर 2 तरह के प्रोसेसर देखने को मिलेंगे जैसे कुछ Chrome Book ARM Processor के साथ आते हैं और कुछ Intel Processor के साथ आते हैं । आपको दोनों ही Processor में एंड्राइड एप्लीकेशन का सपोर्ट मिलेगा लेकिन जो एप्लीकेशन्स की smoothness है वो ARM Processor वाले Chrome Book में अच्छा है । 

यह भी पढ़ें- गूगल असिस्टेंट क्या है?

Chrome Book और Normal Laptop क्या अंतर है?

1.Price
दोस्तों अगर हम Price की बात करें तो जिस price में Chrome Book का परफॉरमेंस है अगर वैसे ही परफॉरमेंस वाला विंडोज लैपटॉप लेने जायेंगे तो वो Chrome Book से काफी ज्यादा महंगा होगा । इसलिए हम ऐसा कह सकते है की Chrome Book normal laptop से सस्ता है ।
2.Battery Backup
अगर हम बैटरी बैकअप की बात करें तो Chrome Book 10 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आता है जो एक नार्मल लैपटॉप से कही ज्यादा है । नार्मल लैपटॉप में बैटरी बैकअप 4-6 घंटे का ही होता है ।
3. Storage
दोस्तों अगर बात करे स्टोरेज की तो Chrome Book काफी कम स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है जैसे 32GB या 64GB यहाँ पर विंडोज लैपटॉप के तरह स्टोरेज कैपेसिटी (1TB या 2TB) देखने को नहीं मिलती है और Chrome Book में ज्यादा स्टोरेज की ज़रूरत भी नहीं पड़ती क्योकि Chrome Book में हम ज्यादातर वर्क Cloud Base ही करते हैं, अगर आप चाहे तो इसमें अपने ज़रूरत के हिसाब से external मेमोरी या फिर हार्ड डिस्क लगा सकते हैं ।
4. Touch Screen Display
Chrome Book Touch Screen Display के साथ आता है आप इसको TAB के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि Normal Laptop में कोई Touchscreen नहीं होता है ।
5. Security & Error
दोस्तों अगर हम बात करें वायरस की तो Chrome Book में Windows के वायरस वर्क नहीं करते हैं उसके साथ-साथ जो BSOD (Blue Screen of Death) की error है वो Chrome Book में नहीं आता है । आपको जो भी Chrome Book में bugs या minor Error मिलेंगे उसे आप Google Updates के ज़रिये Resolve कर सकते हैं
6. Booting Time
दोस्तों Chrome Book में Booting time बहुत ही कम होता एक Normal Laptop के मुकाबले, normal Laptop या Windows Laptop में Booting Time 35-50 सेकंड तक होता है वही Chrome Book सिर्फ कुछ ही सेकंड में ही Boot हो जाता है बिल्कुल एक Smartphone की तरह । 

यह भी पढ़ें- गूगल क्या है?

Chrome Book किसे लेना चाहिए?

Friends अब यह सवाल आता है कि ये सारे ऑनलाइन काम हम Windows Laptop में भी तो कर सकते हैं तो फिर हम Chrome Book खरीदें? दोस्तों अगर आप ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करते हैं। जैसे Browsing करना, YouTube Videos देखना, ब्लॉगिंग करना, Online Classes करना या अन्य कोई भी क्लाससेस करते हैं तो आप Chrome Book का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपका कोई हैवी परफॉरमेंस वाला वर्क नहीं है जैसे- कोडिंग करना, विडियो एडिटिंग करना, फोटोशोप या Coral draw ये सब नहीं करते है और आपको लैपटॉप लेना है सिर्फ ऑनलाइन वर्क करने के लिए तो आप Chrome Book ले सकते हैं ।