NMMS योजना क्या है?
यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी छात्र व छात्राओं के राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति योजना यानि National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सालाना 12000/- रु० की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।छात्रवृत्ति हेतु आवेदन देने की Conditions
1. आवेदक अपने शैक्षिक सत्र 2021-22 में राज्य के केवल सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के वर्ग 8वीं में अध्ययन कर रहा होना चाहिए।2. आवेदक के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख रु० से अधिक नहीं होना चाहिए।
3. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र व छात्राओं के लिए 5% की छूट होगी।
NMMS में चयन कैसे होगा?
इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु छात्र व छात्राओं का चयन SCERT Bihar के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।छात्रवृत्ति की संख्या कितनी है?
हमारे सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक लाख (100000) छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाने की प्रावधान है। इस योजना का तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। इसी कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है।परीक्षा शुल्क
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु कोई भी शुल्क देय नहीं है।
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
NMMS फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है।(1) आधार कार्ड (जन्म तिथि
(2) जाति प्रमाण पत्र
(3) आय प्रमाण पत्र
(4) निवास प्रमाण पत्र
(5) ईमेल
(6) मोबाइल न० (OTP Verification किया जाएगा।)
(7) फोटो
(8) आवेदक का हस्ताक्षर हिन्दी और इंग्लिश में
NMMS के लिए फॉर्म कैसे भरें?
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म दों तरीकों से भरा जा सकता है।पहला तरीका OFFLINE और दूसरा तरीका ONLINE ।
(A) राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें?
Ans- राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको SCERT Bihar की तरफ से एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसमे आवेदक को अपनी सारी जानकारी भर के अपने विद्यालय में जमा करना होगा। आपके द्वारा भरे गई फॉर्म की जांच की जाएगी यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही होगी तब विद्यालय के द्वारा उस फॉर्म को Verify कर दिया जाएगा फिर उस फॉर्म को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिया जाएगा फिर वह वहाँ से Verify होकर SCERT बिहार तक पहुच जाएगी।
(B) Online फॉर्म कैसे भरें?
Ans- राष्ट्रीय आय-सह-मेधा-छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए Online फॉर्म भरने के लिए आपको Bihar सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त SCERT Bihar ♐ पर जाना होगा। आवेदक को SCERT बिहार के वैबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको SCERT Bihar की ओर से एक Username और Password मिलेगा।फिर आपको उसी Username और Password से आपको NMMS के सेक्शन मे लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको अपनी सारी जानकारी SCERT बिहार की वैबसाइट पर भर कर अपने स्कूल को सबमिट कर देना है। सबमिट करने के बाद आपको SCERT बिहार की ओर से एक भरी हुई फॉर्म की कॉपी मिलेगी उसे प्रिंट कर आपको उसे स्कूल मे जमा करना होगा।
उस भरी हुई फॉर्म की जानकारी यदि सही होगी तो उस फॉर्म को स्कूल द्वारा Verify कर दिया जाएगा।
Important Notice
आवेदक अपने Username और Password को किसी को न बताएं।