Advertisement

FPS क्या है What Is FPS In Hindi

FPS  क्या है ?

FPS का पूरा नाम फ्रेम प्रति सेकंड होता है जो एक इकाई है यह फ्रेम की दर को मापता है इसका उपयोग वीडियो, गेम एवं मूवी में किया जाता है इसका मतलब होता है की एक सेकंड में ली गई बहुत सारी तस्वीरों की संख्या जो एक सेकंड का वीडियो बनाती है | 

fps kya hai


एक फ्रेम रेट, जिसे FPS या फ्रेम प्रति सेकंड के रूप में व्यक्त किया जाता है, आपके द्वारा प्रति सेकंड लिया जाने वाला फ्रेम (या इमेज) की संख्या है। मूविंग ऑब्जेक्ट्स के साथ भी स्पष्ट, सुचारू वीडियो के लिए वर्तमान इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड 30 FPS है, हालांकि आप जिस वीडियो को कैप्चर करने की उम्मीद कर रहे हैं और आपके नेटवर्क के बैंडविड्थ पर भारी प्रभाव पड़ता है, वह फ्रेम रेट आपके लिए सबसे अच्छा काम करेगा। 30 FPS आपके टेलीविजन के लिए स्टैण्डर्ड रेट है, क्योंकि यह फ्रेम के बीच लोगों और वस्तुओं के स्मूथ मुवमेंट में परिणाम करता है।

FPS कैसे काम करता है How FPS Works ?

जैसा की हमने आपको बताया वीडियो नाम की कोई चीज होती ही नहीं है हम मूवी, गेमिंग या कोई वीडियो देखते हैं वो सब इमेज होती है इसे हम एक साधारण शब्दों में समझते हैं उदाहरण के लिए आपके पास कोई बुक है और जब उसके पन्नों को अधिक तेजी से पलटा जाये तो वह हमें एक वीडियो की तरह दिखाई पड़ती है | 
तो कुछ इसी प्रकार से कैमरे में मौजूद फ्रेम प्रति सेकंड अपना कार्य करती है उसमें आपको बहुत सारे एफपीएस रेट की संख्या देखने को मिलती है मान लीजिए आपने 30 एफपीएस पर किसी इमेज को कैप्चर किया यानी की वह कैमरा एक सेकंड में 30 फ्रेम या इमेज कैप्चर करती है और उसे अधिक तेजी से स्लाइड या मूव करा देती है जिससे की हमें वह वीडियो के फॉर्म में दिखाई पड़ती है।  

30FPS, 60FPS, 120FPS  और 240FPS क्या है?

यदि सब कैमरे में एफपीएस की एक संख्या है जिसके द्वारा ली गई इमेज को वीडियो फॉर्म में दिखाती है एफपीएस की संख्या जितनी अधिक होगी वीडियो में चिकनापन उतना ही अधिक होगा | 
  • 30FPS - 30FPS का मतलब है एक सेकंड में तीस बार ली गई कोई इमेज, एफपीएस की इस संख्या से वीडियो हमें नैचुरली दिखाई पड़ती है जैसा की एक मानव नेत्र को देखना पसंद होता है जितने भी टीवी सीरियल्स, न्यूज हैं वह सब 30FPS में ही होती है | 
  • 60FPS - 60FPS का मतलब है एक सेकंड में साठ बार ली गई कोई इमेज एफपीएस (FPS) की इस संख्या से वीडियो हमें एकदम स्मूथनेस दिखाई पड़ती है | 
  • 120FPS - 120FPS का मतलब है एक सेकंड में एक सौ बीस बार ली गई कोई इमेज | 
  • 240FPS- 240FPS का मतलब है एक सेकंड में दो  सौ चालीस  बार ली गई कोई इमेज | 

Post a Comment

0 Comments