जिस प्रकार आज भारत Digital होता जा रहा है उससे हमें नई-नई प्रकार की सुविधाएं मिलती जा रही है इन्‍हीं सुविधाओं में से एक सुविधा पेमेंट के लिए पेमेंट गेटवे (Payment Gateway)  है।  अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर आप अपने घर की बिजली का बिल ऑनलाइन पे करते हैं, या फिर आप ज्‍यादा घूमने के शौकीन है तो आप जरूर ऑनलाइन पेमेंट करते होंगे अगर आप इनमें से कोई भी काम करते हैं तो आपने पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) का नाम जरूर सुना होगा। पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) के माध्‍यम से किसी भी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।  उदहारण के लिए यदि हमें टेक बर्नर के लांच किये वेबसाइट लेयर्स शॉप से आपको अपने फोन के लिए बैक डिज़ाइन खरीदना है तो आपको वहां buy करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा साधारण सी भाषा में हम इस पेमेंट विधि को पेमेंट गेटवे कह सकते हैं।  

पेमेंट गेटवे क्‍या है What is Payment Gateway in Hindi

पेमेंट गेटवे एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी भी ऑनलाइन व्यवसाय को पेमेंट स्वीकार करने की अनुमति देता है। यह कार्ड (डेबिट और क्रेडिट), डिजिटल वॉलेट, यूपीआई और बहुत कुछ जैसे पेमेंट विकल्प प्रदान कर सकता है।भारत में परंपरागत रूप से पेमेंट गेटवे 90 के दशक की शुरुआत में बैंकों द्वारा प्रदान किए गए थे। लेकिन, 90 के दशक के उत्तरार्ध से, निजी थर्ड पार्टी निगमों ने प्रवेश किया है।
आज, अधिकांश संगठन अपने ग्राहकों से पेमेंट एकत्र करने के लिए इन थर्ड – पार्टी पेमेंट प्रोसेसर के साथ एकीकृत होते हैं। इसी तरह, उनका उपयोग विक्रेताओं और कर्मचारियों को पेमेंट्स के वितरण के लिए किया जा सकता है।
अब, इन ऑनलाइन व्यवसायों को मर्चेंट के रूप में जाना जाता है। वे ईकामर्स उद्योगों से लेकर किसी भी सास व्यवसाय तक हो सकते हैं।

पेमेंट गेटवे का रोल क्‍या होता है What is the Role of Payment Gateway?

ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का सबसे मुख्‍य रोल Customer और Merchant के बीच Confidential ट्रांजेक्‍शन कराने का होता है, पेमेंट गेटवे Merchant और Customer के बीच ट्रांजेक्‍शन करते समय बहुत महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है, ये Customer के लिए पेमेंट के तरीके को बिलकुल आसान बना देता है, पेमेंट गेटवे सर्विस या तो बैंक के द्वारा Directly कराई कराते हैं या फिर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर जो बैंक से सीधा कनेक्‍ट होता है उसके जरिए कराते हैं। 

पेमेंट गेटवे कैसे काम करता है How Payment Gateway Works?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेमेंट गेटवे किस तरह से काम करता है तो मैं आपको बता दूं कि इसका काम आपके हर तरह के पेमेंट को Settle करने का होता है, जैसे अगर कोई Customer किसी ऑर्डर को Place करता है और इसके बाद वो जैसे ही पेमेंट के गेटवे पर जाता है तो उसकी पेमेंट आसानी से हो जाती है इसके लिए उसे कुछ स्‍टेप Follow करने होते हैं। उदाहरण के किये किसी वेबसाइट से कोई सामान खरीदना और उसमे पेमेंट के लिय एक पेमेंट सिस्टम का उपयोग किया जाता है। 

पेमेंट गेटवे कितने प्रकार के होते हैं Types of Payment Gateways?

पेमेंट गेटवे अभी के समय में मार्केट में बहुत सारे मौजूद हैं लेकिन कुछ पॉपुलर पेमेंट गेटवे का नाम निचे दिया है।   
  1. CC Avenue Payment Gateway 
  2. Instamojo Payment Gateway
  3. Paytm Payment Gateway 
  4. Razorpay Payment Gateway