गैजेट्स हमारे दैनिक जीवन के कई कामों को आसान करने में काफी मददगार होता है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को समय बचाने और लोगों को अधिक कुशल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका हर मायने में अपना एक विशेष महत्व होता है। चाहे आप ऑफिस के लिये हो, घर के लिये हो या फिर स्टूडेंट्स के लाइफ के हो ये गदगेट्स आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। तो बने रहिए इस हमारे साथ इस पोस्ट में
No 1. A Good Laptop (एक अच्छा सा लैपटाप)
एक अच्छा सा लैपटाप आपको पढ़ाई आफ़िशियल वर्क और मनोरंजन के लिए काफी उपयोगी होता है इससे आप आसानी से अपने दैनिक काम को भी कर सकते हो। अगर आप एक अच्छा सा लैपटाप लेने का सोच रहे हैं तो आप एक हल्का कॉम्पैक्ट और अच्छे बैटरि बैकप वाला लैपटाप आपक्कों लेना चाहिए जिसे आप आसानी से काही ले जा सको और अपने काम को कर सकें ।No 2. Noise-Cancelling Headphones
बिल्ट-इन वाईफाई के साथ-साथ कॉलेज के डॉर्मिटरीज़ में बहुत शोर होता है - प्रोजेक्ट की डेडलाइन की टेंशन में जब आप एकांत महसूस करना चाह रहे हेडफोन्स आपके पास सबसे बेहतर विकल्प होता है। बस आपको अपने पसंद का सॉन्ग प्ले करके वॉल्यूम बटन को अपने हिसाब से कंट्रोल करना है। जिससे आप शोर में भी आराम से अपना वक्त अपनी मनपसंद धुन के बीच गुजार सकते हैं।
No 3. LED Desk Lamp
एक स्टाइलिश लैंप आपके रूम को सुंदर बनाने के साथ-साथ आपके रात के वक्त पढ़ाई करने के काम भी आएगा। आप पोर्टेबल लैंप को बाइ कर सकते हैं। इसकी बैटरी के हिसाब से यह आपके काम आएगा। काफी खूबसूरत रंगों के आप्शन के साथ, अपने किसी भी तरह के पढ़ाई से जुड़े काम को घंटों तक कर सकते हैं। और लाइट में काम करने का मज़ा ही कुछ ओर होता है ।
No 4. पावर बैंक
अगर आप एक व्यस्त पर्सन हैं तो आपको अपने साथ हमेशा एक पावर बैंक रखना चाहिए ये आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होगा emergency के वक्त मे।
No 5. स्मार्ट वॉच
अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं, तो आप स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉच के जरिए आप अपने हार्ट-रेट से लेकर वर्कआउट तक ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा यह वॉच आपको कैलेरी की भी जानकारी देगी। आपको बता दें कि बेहतर स्मार्ट वॉच की कीमत 2500 रुपये से शुरू होती है।
No 6. स्मार्ट असिस्टेंट
आपके पास आज के समय में एक स्मार्ट असिस्टेंट होना चाहिए जैसे की गूगल होम, अलेक्सा, आदि । यह आपीकेआर अलार्म दैनिक कार्य करने में आपकी बहुत हेल्प करेगा ।
0 Comments