इंटरनेट क्या है: अगर हम साधारण सी भाषा में कहे तो इन्टरनेट विज्ञानं का एक ऐसा अद्भुत अविष्कार है जिसके कारण  हमारा और आपका जीवन काफी आसान हो गया है । इंटरनेट नेटवर्क का एक जाल है, जो पूरी दुनिया में बिछी हुई है। इस जाल को कोई देख नहीं सकता लेकिन इसी के कारण दुनिया के विभिन्न लोगों तक सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं । वर्तमान समय में इन्टरनेट हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है । यूं तो इंटरनेट के आविष्कार के बाद इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल सूचनाओं के आदान-प्रदान में किया जाता था । लेकिन आज इंटरनेट मानव जीवन का एक मुख्य अंग बन चुका है । दुनिया का हर एक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है । आज छोटे-बड़े सारे काम इंटरनेट के माध्यम से होते हैं, यहां तक कि आज के युग में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर ही आधारित हैं । 
आज के समय में  सभी ऑफिशियल काम , वस्तुओं की खरीददारी और सरकारी काम इंटरनेट के माध्यम से ही होते हैं। तो दोस्तों जिस इंटरनेट के कारण आज दुनिया इतनी तरिक्की कर रही है क्या आप  उसके बारे में विस्तार से जानने चाहते है तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ :
इंटरनेट क्या है? ( इसके इतिहास, प्रकार, फायदे, लाभ और नुकसान) जानेंगे इसके बारे में सब कुछ तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस आर्टिकल को 

इन्टरनेट क्या हैं? (What is Internet in Hindi?)

इंटरनेट एक महाजाल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्त कम्प्यूटर नेटवर्क है । यह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की आधुनिक प्रणाली है, जो कम्युनिकेशन के मानक प्रोटोकॉल्स के माध्यम से संचारित होती है ।  इंटरनेट को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहा जाता है । अगर हम आसान सी भाषा में कहे तो 'दुनिया के कम्प्यूटरों का आपस में जुड़ना' ही इंटरनेट कहलाता है । जब यह नेटवर्क या फीर इन्टरनेट  स्थापित हो जाता है तो हम एक विशाल जाल के हिस्सा हो जाते है जिसे हम वैश्विक नेटवर्क (Global Network) कहते हैं और इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी कम्प्यूटर में उपलब्ध कोई भी सूचना अपने कम्प्यूटर में आसानी से प्राप्त कर सकते है । इस नेटवर्क से जुड़े सारे कंप्यूटर का विभिन्न पहचान होता है जिसे हम IP Address कहते हैं ।

इंटरनेट क्या है? (इसके इतिहास, लाभ और नुकसान)


IP का पूरा नाम 'इन्टरनेट प्रोटोकॉल' एड्रेस होता है । IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं (उदाहरन 123.45.67.89 कुछ इस तरह का दीखता है) जो उस नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटर की लोकेशन को बताता हैं । IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता है जो उस IP Address को एक साधारण नाम प्रदान  करता है।

इंटरनेट कैसे काम करता हैं – How Does Internet Work in Hindi?

इंटरनेट में कम्प्यूटर आपस में जुड़े होते है जैसे की हमारे टेलिफोन आपस में जुड़े होते है । हमें अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए 'Internet Service Provider' {इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP)} से इंटरनेट कनेक्शन लेना आवश्यक होता है तभी आप इन्टरनेट से जुड़ सकेंगे । क्योंकि ISPs इंटरनेट से जुड़े होते है और यह हमे इंटरनेट से जुड़ने का एक रास्ता प्रदान करते है । जब हमे यह कनेक्शन मिल जाता है तो हम अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ पाते हैं ।

इंटरनेट का इतिहास – History of Internet In Hindi

1969 में चार कंप्यूटर को जोड़कर ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया। उस दौरान अमेरिका के रक्षा विभाग में अन्वेषण कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा था धीरे-धीरे यह काफी एडवांस होता चला गया और बहुत सारे कंप्यूटर से जुड़ा। बाद में इस नेटवर्क का नाम बदलकर इन्टरनेट रखा गया और यह आज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है । इसी तरीके से इन्टरनेट का विकास हुआ ।

इंटरनेट के उपयोग – Internet Uses in Hindi

शुरूआत के दिनों में इंटरनेट का उपयोग सिर्फ वैज्ञानिकों द्वारा एक-दूसरे को रिसर्च पेपर तथा अन्य सूचनाए साझा करने तक ही इन्टरनेट का उपयोग किया जाता था । लेकिन समय के साथ साथ  इंटरनेट का विकास होता गया और इसमें नई-नई तकनीक को जोड़ा  गया, जिसका वर्तमान स्वरूप हम आज देख ही रहे है । हमारे दैनिक जीवन के लगभग सारे कार्य इंटरनेट के माध्यम से घर बैठकर किये जाने लगे है जैसे की बिजली का बिल पे करना, ऑनलाइन शौपिंग करना, अपने दिश टीवी का रिचार्ज करना आदि सम्मलित हैं ।
इन्टरनेट का उपयोग बहुत सारे कार्यों में किया जाता है जो निचे लिखित हैं
  1. कम्युनिकेशन के लिए 
  2. रिसर्च  करने के लिए 
  3. मनोरंजन के लिए 
  4. शोप्पींग करने के लिए 
  5. शिक्षा के क्षेत्र में 
  6. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में 

इंटरनेट के फायदे

  • इंटरनेट के कारण आज घर बैठे पूरी दुनिया की खबर जान सकते हैं।
  • इंटरनेट के कारण दूर रहकर भी हम अपने परिवार को और सगे संबंधियों को देख सकते हैं।
  • इंटरनेट के कारण रोजगार के कई विकल्प उत्पन्न हुए हैं। उदाहरण के लिए आज दुनिया के लाखों करोड़ों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इंटरनेट की मदद से पैसे कमा रहे हैं।
  • इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे हर चीज की शॉपिंग कर सकते हैं।
  • इंटरनेट की मदद से घर बैठे अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं, स्वयं द्वारा बनाए गए वस्तुओं को घर बैठे बैच सकते हैं।
  • छात्रों के लिए इंटरनेट एक आविष्कार के समान है क्योंकि इन्टरनेट ज्ञान का स्त्रोत है। यहां पर ढेर सारे ज्ञान हैं। छात्र अपनी पाठ्य पुस्तक से जिन भी विषय को समझ पाने में असक्षम है, उसे इंटरनेट पर समझ सकते हैं।

इंटरनेट के नुकसान

  • इंटरनेट के कारण हैकिंग, वायरस, विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को चुराना जैसी कई तरह की साइबर क्राइम होती है।
  • इंटरनेट छात्रों के ध्यान को पढ़ाई से विचलित कर देता है। भले ही इंटरनेट पर बहुत से ज्ञान मौजूद है लेकिन इंटरनेट के कारण बहुत से बच्चे गलत राह पर भी चले जाते हैं।
  • गूगल पर दो बार सर्च करने पर 15 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होता है। इस तरह इंटरनेट के इस्तेमाल से ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि हो रही है।
  • इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है, उसकी मानसिक स्थिति को चिड़चिड़ा बना देता है।