SEO क्या है और यह ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यूँ जरुरी होता है ? तो मित्रों इसका आसान -सा जवाब है SEO ब्लॉगिंग की प्राण है जिस तरह हमारे लिए वायु और जल प्राण है । आप चाहे  कितनी भी अच्छी ब्लॉग पोस्ट  लिख लें अगर आपकी पोस्ट अच्छे से रैंक नहीं हुई तो  उसमें ट्रैफिक आने की संभावनाएं न के बराबर हो जाती है।  ऐसे में हमारा या आपका मेहनत पानी हो जायेगा क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट  लिख्नेगे और आपका पोस्ट गूगल या अन्य सर्च इंजन में रैंक ही नहीं होगा, इससे आपकी मनोबल भी टूट जाएगी और आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने में मन भी नहीं लगेगा और आपकी कुछ कमाई भी नहीं होगी। इससे बचाव के लिए या फिर अपनी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग के लिए यह पोस्ट आपको अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग पोस्ट रैंकिंग के बारे में बताया है तो चलिए दोस्तों जानते है इस पूरी चक्र्व्यू को :
  • आज के इस टेक्निकल युग में अगर आपको लोगों के सामने आना है तब Online ही वो एकमात्र साधन है जिसके माध्यम से आप एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्थित हो सकते हैं।
  • यहाँ चाहे तो आप खुद टुटोरिअल वीडियोस या  फिर अपने लिखित ब्लॉग पोस्ट (Contents) के द्वारा लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं । लेकिन ऐसा करने के लिए आपको Search Engines के First Page  में आना होगा क्यूंकि यही वो पेज  हैं जिन्हें कोई भी विजिटर ज्यादा पसंद करते हैं और फर्स्ट पेज के आर्टिकल को ही ज्यादातर पढ़ते हैं। 
  • गूगल या फिर अन्य सर्च इंजन के फर्स्ट पेज तक पहुँचना इतना आसान काम नहीं है क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles का सही ढंग से SEO करना होगा। मतलब की उन्हें सही तरीके से SEO Friendly  बनाना होगा जिससे वो Google और Bing जैसे सर्च इंजन में आसानी फस्ट पेज में रैंक कर सकें । और आप इस प्रक्रिया को ही SEO भी कह सकते  हैं। आज के इस पोस्ट  में हम SEO किसे कहते हैं (What is SEO in Hindi) और SEO कैसे करे के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे तो बिना टाइम पास किये शुरू करते हैं। 

SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?

SEO क्या है? – What is SEO in Hindi

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है।  यह एक ऐसा तकनीक है, जिससे हम अपने पोस्ट या पेज को किसी भी सर्च इंजन में टॉप में ला सकते हैं या फिर प्रथम रिजल्ट में ला सकते हैं।  सर्च इंजन का मतलब होता है की गूगल, बिंग, याहू, आस्क आदि सर्च इंजन में अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रथम पेज में रैंक करवाना मैं यह आपको क्लियर कर देता हूँ की आपको सबसे ज्यादा गूगल पर ही आएंगे क्योंकि गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है । Search Engine Optimization के मदद से हम अपने Blog को सभी सर्च इंजन  पर No.1 Position पर रख सकते हैं । 
  • उदहारण के तौर पर अगर मैं आपको समझाऊँ तो: यदि आप गूगल पर मेरे ही साइट के केवल नाम से ही सर्च करोगे तो मेरा वेबसाइट आपको गूगल के टॉप पेज के फर्स्ट रिजल्ट में शो करेगा इसी को शो कराने के लिए हमें SEO करने की आवश्यकता होती है। 

SEO का फुल फॉर्म क्या होता है?

SEO का फुल फॉर्म है 'Search Engine Optimization' होता है जिसे हम हिंदी में भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ही कहते हैं। 

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?

SEO हमारे वेबसाइट या  लिए इसलिए जरुरी होता है क्योंकि हम SEO करके ही अपने ब्लॉग और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवा सकते हैं। अगर हमने एक प्रोफेशनल ब्लॉग पोस्ट लिख दिया जिसमे उस टॉपिक से  रिलेटेड सब कुछ मौजूद है लेकिन उसमे हमने कोई SEO किया ही नहीं है तो उस पोस्ट की गूगल में  रैंक होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है या यदि वो रैंक भी हो जाता है  तो वह गूगल के लास्ट पेज के आस-पास होगा।  यदि उसी पोस्ट का हम SEO करते तो वह पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज में भी आ सकता था। तो यही फायदा है SEO करने का। SEO को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है अगर आपने इसे सिख लिया  तो अपने blog को बहुत ही बेहतर बना सकते हैं और उसकी वैल्यू गूगल में बढ़ा सकते हैं। SEO को सिख लेने के बाद जब उसका इस्तेमाल आप अपने Blog  के लिए करते हैं तो आपको उसका परिणाम तुरंत नहीं दिखेगा इसके लिए आपको धैर्य रख कर अपना काम करते रहने की आवश्यकता है क्योंकि इसका परिणाम आपको कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा। 
  • SEO करने से आपकी वेबसाइट की वैल्यू सर्च इंजन में बढ़ जाती है और सरच इंजन आपके रिजल्ट को ऊपर करता चला जाता है और आपको अच्छी-खाशी ट्रैफिक अपने वेबसाइट में देखने को मिल सकती है। 

SEO इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?

  • ज्यादातर Users गूगल का इस्तमाल अपने सवालों के जवाब पाने के लिए करते हैं। ऐसे में वो Search Engine द्वारा दिखाए गए टॉप रिजल्ट पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं। तो अगर आप भी लोगों के सामने आना चाहते हैं तब आपको भी SEO की मदद लेनी होगी ।
  • Users ज्यादातर Top Result पर ही भरोसा (Trust) करते हैं और इससे उस website की trust और भी बढ़ जाती है गूगल और यूजर के नजर में । इसलिए SEO के सन्दर्भ में जानना बहुत जरुरी होता है, साथ ही खुद को अप्डेट भी रखना होता है। 
  • SEO किसी भी वेबसाइट  के traffic को बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • SEO करने से आपका वेबसाइट काफी जल्दी गूगल पर फैलने लगता है जिससे आपका पोस्ट गूगल के Discover सेक्शन में भी जा सकता है और आपकी वेबसाइट की वैल्यू काफी बढ़ जायेगा । 

SEO के प्रकार- Types of SEO in Hindi

दोस्तों, SEO दो प्रकार के होते हैं जिसमे से पहला 'On Page SEO' होता है तथा दूसरा 'Off  Page SEO' होता है ये दोनों प्रकार एक-दूसरे से भिन्न हैं। 
  • On Page SEO
  • Off  Page SEO
तो दोस्तों चलिए जानते हैं  इन दोनों SEO प्रकार के बारे में विस्तार से:

On Page SEO क्या होता है?- What is On Page SEO in Hindi 

दोस्तो ऑन पेज एसइओ  का मतलब होता है आपके वेबसाइट की सेटिंग से रिलेटेड SEO अर्थात अपने ब्लॉग के टेम्पलेट, वेबसाइट स्पीड, नेविगेशन आदि को SEO फ्रेंडली बनाना।  जिससे गूगल को आपकी वेबसाइट इंडेक्स करने में कोई कठिनाई का सामना करना ना पड़े। 
  • On Page SEO के अंतर्गत अच्छे Contents लिखना और उनमे अच्छे Keywords का इस्तेमाल करना जो कि  search engine में सबसे ज्यादा खोजे जाते हैं आदि शामिल हैं।  इसमें आपको अपने टेम्पलेट को SEO फ्रेंडली बनाना होता है। इसे आप कैसे बना सकते है उसे मैं आपको आगे बताऊंगा-
  • Keywords का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट में सही जगह करना जैसे Title, सर्च डिस्क्रिप्शन, लेबल  का इस्तेमाल करना इससे Google को जानने में आसानी होती है कि  आपका content किसके ऊपर लिखा गया है और जल्दी आपके वेबसाइट  को Google पर rank करने में मदद करता है। 

On Page SEO कैसे करे?

दोस्तों मैं आपको On Page SEO करने के बारे में आगे बताऊंगा जो की आपके लिए उपयोगी हो सकता है। 
1. Website Speed: वेबसाइट स्पीड आपके वेबसाइट के रैंकिंग के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है क्योंकि जितना आपके वेबसाइट का लोडिंग स्पीड फ़ास्ट होगा उतनी आपकी रैंकिंग इनक्रीस होगी। 
यदि आप अपने वेबसाइट का स्पीड टेस्ट करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे। 
यदि आपकी वेबसाइट स्पीड काफी काम है तो आप निचे दिए गए टिप्स का प्रयोग एक बार अवश्य करें।  
  • Simple और Light Weight Theme  का इस्तमाल करें। 
  • ज्यादा Plugins को इनस्टॉल न करे। 
  • अपने आर्टिकल में mage का size कम-से-कम रखें। 
  • AMP थीम का इस्तेमाल करे। 
  • होमपेज पर कम-से-कम पोस्ट रखें। 
  • अपने वेबसाइट का नेविगेशन बार इजी सा रखे। 
2. Title Tag: अपनी website में टाइटल टैग बहुत ही अच्छा बनाए जिससे कोइ भी visitor उसे पढ़े तो उसे जल्द से जल्द आपके टाइटल पर Click कर दे इससे आपका CTR भी increase होगा। पोस्ट का टाइटल ज्यादा वर्ड का न  रखें।  
3. Post का URL कैसे लिखें: हमेशा अपने पोस्ट का यूआरएल आप जितना आसान और छोटा हो सके उतना रखें।
4.  Alt Tag: आपने अपने Website के post में images का इस्तमाल तो जरुर ही किया होगा। आप इमेज में Alt Tag लगाना ना भूलें इससे भी आपके वेबसाइट पर  ट्रैफिक आएगा। 
5. Content, Heading और keyword: Content के बारे में जैसे की हम सभी जानते हैं की ये बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है क्यूंकि Content को King भी कहा जाता है और जितनी अच्छी आपकी Content होगी उतने अच्छे site की valuation होगी. इसलिए कम से कम 800 words से ज्यादा words के Content लिखें। 

Off-Page SEO क्या होता है?

यहाँ पर मैं आप लोगों को कुछ Off Page SEO Techniques के बारे में बताऊंगा:
1.  Search Engine Submission: अपनी वेबसाइट को सही तरीके से सारे सर्च इंजन में submit करना चाहिए। 
2.  Bookmarking: अपनी blog या website के page और post को Bookmarking वाली वेबसाइट में submit करना चाहिए। 
3. Social Media: आपको अपने ब्लॉग  पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर साझा करना चाहिए। 
4. Google Question Hub का इस्तेमाल करें जिससे गूगल पर आपका वेबसाइट आसानी से रैंक हो सकता है।  
5. Pinterest और Quora पर सवाल का उत्तर दें और अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक ऐड करें। 
Mention: iLoveGyan

आपने क्या सीखा 

आप सब समझ ही गए होंगे के SEO क्या है (What is SEO in Hindi) यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी डाउट है  या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे  कमेंट सेक्शन में अवश्य लिखें। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। 
! धन्यवाद !