आप में से कितनो को यह पता होगा की Google क्या है? आज से 15 से 20 साल पीछे चले जाएँ तो तब Internet तो था लेकिन उस वक्त इंटरनेट पर information की काफी कमी थी। Information तो लोगों के पास मौजूद था लेकिन वो इंटरनेट पर उतना नहीं था। आज जैसे आप भी बहुत कुछ इंटरनेट पर ढूंडते हो, वैसे ही 10 से 15 साल पूर्व लोग किताबों में या फिर किसी से पूछ के जानकारी प्राप्त करते थे। लेकिन लोगों से पूछ के जानकारी हासिल करना बहुत ही बड़ी समस्या थी उस समय में कुछ website भी थी लेकिन कौन-सी website में कौन-सी जानकारी है यह किसी को नहीं पता था।
तभी उसी वक्त दो युवक लड़के ने इस समस्या का समाधान लेके आया। उसका समाधान Google के जरिये हुआ और वो युवक लड़के कौन थे। गूगल क्या होता है, किसने बनाया है और Google की सुरुवात कैसे हुई? ऐसी बहुत-सी जानकारी हम आपको इस पोस्ट की सहायता से देनेवाले हैं। तो चलिये दोस्तों शुरू करते हैं-

गूगल क्या है? What is Google?

गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (Ad Words) से कमाती है।
Google Inside US Main Office

गूगल कैसे काम करता है? How Works Google?

गूगल सर्च इंजन हमारे द्वारा दी गए कीवर्ड्स से हमें जानकारी या किसी भी वेबसाइट तक पहुंचाता है। गूगल का 'वेब क्रॉलर' या 'गूगल का बोट' एल्गॉरिथ्म इंटरनेट पर मौजूद सभी वेब पेजेस को crawlकरके उनमें मौजूद लिंक और डेटा को गूगल सर्वर पर भेजता है। इसके बाद इस डेटा की इंडेक्सिंग की जाती है और सभी वेब पेजस के डेटा को सर्च इंजन पर भेज दिया जाता है। यह प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है।

गूगल को किसने बनाया? Who Makes the Google?

Google एक सर्च इंजन है जिसको 1996 में लेरी पेज और सेर्गी ब्रिन द्वारा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में इंटरनेट पर फ़ाइलों को खोजने के लिए एक शोध के रूप में विकसित किया गया था। लैरी और सर्गेई ने बाद में अपने इस सर्च इंजन का नाम Googol रखने का निर्णय लिया लेकिन डोमैन लेते वक्त कुछ mistakes के कारण इसका नाम Google रखा चला गया। जो की वर्तमान समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ट Search Engine के साथ-साथ दुनिया की मोस्ट Valuable Technology कंपनी में से एक है।

Did You Know?

लेरी पेज और सेर्गी ब्रिन ने शुरुआत में अपने सर्च इंजन का नाम “बैकरब” रखा था, क्योंकि यह सर्च इंजन पिछली कड़ियाँ यानि Back-links के आधार पर किसी साइट की selection या चयन तय करता था। बाद में, लेरी पेज और सेर्गी ब्रिन ने अपने सर्च इंजन का नाम गूगल (Google) रखा।

गूगल पर सर्च कैसे करे?

किसी भी ब्राउज़र के एड्रेस बार में www.google.com टाइप करें: एड्रेस बार, ये वो बार है, जो वेब ब्राउज़र में सबसे ऊपर रहता है। अगर आप एक फोन या टेबलेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कीबोर्ड ओपन करने के लिए एड्रेस बार पर टेप करें और फिर लिखना या टाइप करना शुरू करें। कंप्यूटर पर, टाइप करना शुरू करने के लिए एड्रेस बार पर क्लिक करें।

गूगल का मालिक कौन है?

गूगल का कोई एक Owner नहीं है इसके कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं। शेयरहोल्डर एक तरह से कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदारी होती है। वर्तमान समय गूगल कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और सेर्गी ब्रिन के पास हैं जो इस कंपनी के फाउंडर भी हैं। सबसे ज्यादा शेयर होने के कारण गूगल के मालिक Larry Page और Sergei Brian हैं।

Google का फूल-फॉर्म क्या होता है?

GOOGLE का Full Form “GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH” होता है।

गूगल के CEO कौन है?

गूगल के CEO Sunder Pichai हैं जो की भारतीय मूल के हैं। ये सच में हमारे लिए एक उत्साह की बात है कि एक भारतीय दुनिया के सबसे बड़े internet कंपनी या Technology company केCEO है।
जानकारी के लिए आपको मैं यह बता दूँ कि गूगल के CEO यानि Sundar Pichai कि सालाना कमाई 1200 से 1300 करोड़ रुपए हैं।

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल American कंपनी है जो US के राज्य कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। लेकिन गूगल का मुख्यालय बहुत से देशो में शामिल है जिसमे हमारा भारत भी आता है। भारत में गूगल का ब्रांच Banglore, Mumbai, Gurgaon और Hyderabad में स्थित है।

Google के कुछ Products

यहाँ पे आप जानोगे कि Google Products क्या है? उनके काम के बारे में और वो किस काम आते हैं। तो चलिये एक-एक कर सीखते हैं-
(A) Google Search:– इसका इस्तेमाल हर कोई इन्टरनेट यूजर करता है। इसके इस्तमाल से आप Google में कोई भी चीज़ खोज सकते हैं।
(B) Android OS:– यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मोबाइल Operating System है। आपको अधिकतर लोगों के हाथ में Android OS का ही मोबाइल देखने को मिलेगा।
(C) Chrome Browser:– Chrome ब्राउज़र गूगल का ही ब्राउज़र है जो कि काफी simple, fast, और Secure है।
(D) Chrome OS 🔎:– यह OS Laptop और Computer के लिए बनाया गया है।
(E) Blogger:– आप Blogger.com पर जाकर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अपने जानकारी को दूसरे व्यक्तियों तक पहुचा सकते हैं और आप अच्छी-ख़ासी पैसे कमा सकते हैं।
(F) Chrome cast:– इससे आसानी से आप Stream कर सकते हैं movies, music और बहुत कुछ आपके phone से आपके TV पर cast कर सकते हो।
(G) Google Pay:– Google Pay कि सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को UPI के द्वारा पैसे भेज व दूसरों से लिए जा सकते है।
(H) Gmail:– Gmail गूगल का अपना मेल सेवा है जो फ्री में Email सर्विस प्रदान करता है।
(I) Books:- गूगल Books कि सहायता से आपको बहुत सारे Book आपको E-Format में मिलेगा।
(J) Calendar:- गूगल कलेंडर कि सहायता से आप दिनांक, Holiday, अपने दैनिक जीवन कि कार्यों का लेखा-जोखा रख सकते हैं।
(K) Contacts:– आपके family और friends के addresses और numbers, को एक साथ रखने के लिए. इन्हें आप synchronize भी कर सकते हैं किसी भी device में।
(L) Docs – Microsoft Office Document को Online खोलने के लिए, .xml, .doc फ़ाइल आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(M) Google Drive:– यह गूगल के द्वारा एक उपलब्ध एक क्लाउड सर्विस है जहां पर आप-अपने प्राइवेट डाटा को स्टोर कर सकते हैं और जब चाहे तब उसे आप Access कर सकते है। Google Drive में आपको फ्री में 15GB स्टोरेज मिलता है।
(N) Maps:– ये एक ऐसा App है जिसमे आप किसी भी जगह को बड़ी आसानी से Search कर सकते हो और जाने के लिए रास्ता भी ढूंड सकते हो।
(O) Earth:– क्या आप पूरी दुनिया को satellite से देखना चाहते हो तो आप Google Earth का इस्तेमाल कर देख सकते है वो भी घर बैठे।
(P) Image:– गूगल Image कि सहायता से आप किसी भी टॉपिक का इमेज आसानी से खोज सकते हो।
(Q) Google Ads:– Google Ads कि सहायता से आप पैसे कमा सकते हो।
(R) Google Duo:– एक smart video calling app जिससे आप high-quality video calling कर सकें Android और iOS platform दोनों में।
(S) Google Translate:– इसकी सहायता से आप किसी भी भाषा को दूसरे भाषा में Translate कर सकते हैं।
(T) Google Allo:– एक smart messaging app जो की आपकी मदद करता है ज्यादा कहने के लिए और ज्यादा करने के लिए।
(U) Google Photos – ये Online जगह है जहाँ आप photos, Videos रख सकते हो. जब चाहो तब download कर सकते हो और यह बहुत ही आसान है।
(V) Google My Business:– अपने business info को लोगों के सामने लायें Google Search और Google Maps कि सहायता से।
(W) YouTube:– यह एक Video Sharing Site है और आप इसे बहुत ईज़ी और फ्री में एक्सैस कर सकते हो। YouTube पर जिस किसी भी टॉपिक के बारे में कुछ भी सर्च करेंगे तो वह अवश्य मिलेगा यह मई आपको guarantee के साथ कह सकता हूँ।
(X) Analytics:– इससे आप customer की insights को देख सकते हैं, जिससे आप अपनी strategy बना सकें।
(Y) Wear OS:– ऐसा OS है जो की आपके प्रत्येक minuter को track करे जिससे आप ज्यादा fit रहो, stay connected, stay ahead ।
(Z) Google Assistant 🔎:- यह एक Virtual Artificial Intelligence है जो आपके Voice कि सहायता से आसानी से ऑपरेट कर सकते हो। यहाँ से आप किसी भी व्यक्ति को फोन लगाना, SMS करना, Weather Report और आप इसकी सहायता से अनेक काम कर सकते हो वो भी अपने Voice Assistant से। Hey Google और OK Google कह कर आप गूगल असिस्टेंट को चालू कर सकते हो।
मैंने आपको गूगल के सभी प्रॉडक्ट से परिचित नहीं करवाया है और भी बहुत सारे प्रॉडक्ट गूगल के हैं।

गूगल अपनी कमाई कैसे करती है? How does Google earn in Hindi?

यदि आप ध्यान से देखें तो पाएंगे की Google अपने अधिकतर services के लिए आपको charge नहीं करता है, वो चाहे तो Gmail हो, Video Service जैसे की YouTube हो, या फिर Google Search हो। यहाँ पर इन services को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपयों का भुक्तान नहीं करना पड़ती है।
अब आपके मन यह सवाल अवश्य उठा होगा कि जब गूगल हमें इतने सभी free service उपलब्ध करवाता है तब फिर ये अपनी कमाई करता कैसे है?
सोचने वाली बात ये है की इतनी सारी अनगिनत सेवाएं फ्री में देने के बावजूद भी गूगल कमाई करने में नंबर 1 कैसे है? क्या आपको शॉक लगा मैंने सही कहा गूगल कमाई करने में No1. स्थान पर है।
इसका सबसे सटीक और साधारण-सा जवाब है कि Google Company अपनी कमाई अधिकतर Advertisement से करती है।
जी हाँ! आपने बिलकुल ही सही सुना। Google ने अपने एक report में ये साफ़ तोर से दर्शाया है की इनकी Income की 96% से भी ज्यादा कमाई केवल Advertisement से ही होती है।
यह भी पढ़ें- वेबपेज क्या है?

यदि ये सभी जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे ब्लॉग को इसी तरह कि जानकारी के लिए Follow कर लें। यदि आपको यह post गूगल क्या है? पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter और Instagram पर Share करना न भूले दोस्तों! इस पोस्ट में इतना ही जय हिन्द! जय भारत!