Google Maps दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स में से एक एप्लीकेशन है। पूरी दुनिया में करीब 100 करोड़ लोग हर महीने Google Maps ऐप का प्रयोग करते हैं। आज हम आपको गूगल मैप्स के कुछ ऐसे फीचर से परिचित करवाएंगे जिनसे आपको काफी सुलभता होगी।

तो चलिए जानते हैं गूगल मैप्स के कुछ इंपोर्टेंट फीचर्स के बारे में!

Feature No1. Use Maps Offline:

आप Google Maps को Offline भी चला सकते हैं। यदि मोबाइल का डाटा खत्म हो गया है तो आप पहले से मैप डाउनलोड कर Google Maps को Offline चला सकते है। इसको offline चलाने के लिए ऐप में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टच करें। इसी मेन्यू में आपको Offline Maps का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको वो जगह Select करनी है जहाँ का मैप आपको डाउनलोड करना है।

Feature No2. Location Sharing:

ज्यादातर लोग Location Sharing का मतलब वॉट्सऐप से लोकेशन शेयर करना तक ही समझते है, लेकिन Google Maps पर जाकर Location Sharing करना बिलकुल ही अलग है। इस फीचर को समझने के लिए Google Maps ऐप खोलकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। यहाँ आपको Location Sharing दिखाई देगा इसे टच करने के बाद Share Location पर टच करना है। इसके बाद आपके फोन के सारे कॉन्टेक्ट्स दिखेंगे जहाँ से आप अपने परिवार के सदस्यो और दोस्तों जिनके साथ चाहें अपनी लोकेशन को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Feature No3. Explore the Local:
Google Maps में आपको Explore आइकन पर टैप करना है। इसके बाद आपको अपने आस पास के मौज मस्ती के स्थानों और Hotel - Restaurants दिखते हैं। इसके साथ ही लोगों द्वारा दी गई रेटिंग भी दिखाई देती है।

Feature No4.Train Alerts:

ट्रैन मिस होने की चिंता आपको भी बहुत होती होगी लेकिन अब कोई चिंता नहीं लेनी है क्योंकि अपना Google Maps है ना। Google Maps आपको ट्रैन के Schedule के साथ–साथ रास्ते में आने वाली बाधा भी बताती है। इस फीचर को आपको एनेबल करने के लिए इन स्टेप्स का उपयोग करना होगा।
#Android यूजर्स के लिए: Android> Settings > Notifications > Turn on a notification > Select Google Maps
#iPhone यूजर्स के लिए: iPhone > Settings > Notifications > Google Maps > Allow Notifications

Feature No5. Your Timeline:

Timeline की सहायता से आप यह देख सकते हैं की आप बीते हुए समय में कहा–कहां गए हैं।
इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में🙏