WhatsApp Latest Update 2022:

WhatsApp आने वाले समय के साथ–साथ शानदार फीचर की पेशकश करता रहता है और अब Meta कंपनी WhatsApp के Beta वर्जन में Edit बटन की टेस्टिंग कर रही है। मौजूदा समय में वॉट्सऐप में कोई भी Edit बटन मौजूद नहीं है। वर्तमान समय में WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है लेकिन एडिट नहीं किया जा सकता है, परंतु आने वाले फीचर से ये बेहद आसान हो जाएगा और यूज़र्स मैसेज भेजने के बाद भी Edit कर सकेंगे।

WhatsApp Update: Message भेजने के बाद भी कर सकेंगे Edit आप !

WABetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार,

WhatsApp मैसेज Reaction फीचर के बाद अब टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने वाला फीचर दे रहा है, जो कि आने वाले Application अपडेट के साथ उपलब्ध करवाया जा सकता है। WABBetaINFO ने इसकी स्क्रीनशॉट भी शेयर की है, जिससे यह पता चल रहा है की WhatsApp के डेवलपर इस फीचर को WhatsApp में Include करने वाले हैं। जिससे आप–हम मैसेज को आसानी से Edit कर सकेंगे। इससे WhatsApp के उपयोगकर्ता Message गलत Send करने के बाद भी उसे सुधार सकेंगे।
अभी तक तो हमें WhatsApp के इसी फीचर के बारे में जानकारी है, अगर आने वाले समय में कोई भी नया अपडेट आएगा तो हम उसपर भी आर्टिकल लिखेंगे इतना ही ने हम सभी पॉपुलर ऐप्स के अपडेट के बारे में भी आपको जानकारी देंगे तो हमे Google News पर भी Follow कर लीजिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने WhatApp के मैसेज एडिट बटन के बारे में बातचीत की है और आने वाले समय में जो भी अपडेट आएगी उसके बारे में भी आपको बताएंगे।
Google News:-----> Follow