हेलो फ्रेंड, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में
हम जानेंगे की गूगल आईओ 2022 में क्या खास है? तो चलिए दोस्तों शुरू करते
हैं।
Google Pixel Smartphone: गूगल ने अपना सालाना इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट
में गूगल कंपनी ने अपने नए-नए प्रॉडक्ट पेश किए हैं। इसमें गूगल ने अपनी पहली
बार स्मार्टवॉच की पेशकश की है। Google के पिक्सेल वॉच को एक
सर्कुलर(वृताकार) डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें कम से कम बेज़ेल्स
और कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन वाला डिजाइन प्रदान किया गया हैं। डिवाइस में
स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। Google पिक्सेल वॉच नए Wear OS पर काम
करेगी और कस्टमाइजेबल और साथ ही चेंजेबल बैंड के साथ आती है जो मूल रूप से अटैच
हो सकते हैं।
Image Credit- Blog Google |
Google Pixel 6a: The Flagship Smart Phone
Google ने Google I/O 2022 में अपने बजट पिक्सेल फोन यानी Pixel 6a को लॉन्च
कर दिया है। Pixel 6a एक वाटर-डाउन Pixel 6 है, लेकिन यह Google के Tensor चिप
समेत कुछ अच्छे हार्डवेयर के साथ आता है। इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है
और इसका डिजाइन पिक्सल 6 जैसा ही लगभग दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटनरल मैमोरी भी दी गई है।
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया
गया है। गूगल पिक्सेल 6a के अलावा गूगल कंपनी ने अपनी पिक्सल 7 सीरीज जो की
अगले साल आने वाली है उसका डिजाइन से हमे पहले ही रूबरू करवा दिया है।
Google Pixel Buds Pro
गूगल पिक्सल बड्स प्रो सॉफ्ट मैट फिनिश और ड्यूल-टोन डिज़ाइन में आयेंगे।
पिक्सेल बड्स प्रो चार रंग कोरल, फॉग, लेमनग्रास, और चारकोल में उपलब्ध
कराया जाएगा। Google का Pixel Buds Pro 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध
जाएगा। Pixel Buds Pro की कीमत 199 डॉलर है जो की भारतीय करेंसी में ₹15,485.90
और गूगल ने इसे स्पष्ट रूप से नही बताया है कि ये एयरबड्स भारत में लॉन्च होंगे
या फिर नही। अगर एयरबडस से जुड़ी कोई भी अपडेट आती है तो हम इसी पोस्ट को अपडेट
कर देंगे और यहां पर आप आकरके चेक कर सकते हैं। या फिर हम एयरबड पे एक नया
पोस्ट लिख देंगे।
Google Wallet
Google I/O 2022 पर नया Google Wallet भी लॉन्च हुआ। यह ऐप यूजर्स को क्रेडिट
कार्ड और ट्रांजिट पास से लेकर टिकट, वैक्सीन रिपोर्ट, ID कार्ड और दूसरे
डॉक्युमेंट को डिजिटल तरीके से रखने का ऑप्शन देगा। यह DilgiLocker के ही तरीके
से कार्य करेगा लेकिन इसे गूगल ने अपने स्टाइल से बनाया है। Google Wallet को
कंपनी ने Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया है।
हालांकि गूगल वॉलेट भी पेमेंट कार्ड स्टोर करेगा, लेकिन यह पेमेंट के लिए
इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पेमेंट का ऑप्शन सिर्फ Google Pay में ही
मिलेगा।
गूगल वॉलेट में एक खास फीचर Virtual Cards
इसके साथ ही गूगल ने ऑटोफिल फीचर में यूज़र के पेमेंट कार्ड को सिक्योर बनाने
के लिए Virtual Cards का फीचर शुरू किया गया है। जब यूज़र ऑटोफिल सिस्टम की मदद
से अपनी कार्ड डिटेल एंटर करेंगे तो क्रोम ब्राउजर या ऐंड्रॉइड में असली कार्ड
की जगह पर एक वर्चुअल नम्बर सामने आएगा, जो की असली नम्बर को सुरक्षित
रखेगा।
Android 13: Material You Feature
Android 13, Android 12 पर एक माइनर वर्जन है लेकिन इसमें कुछ एडिशनल फीचर्स
को इनक्लूड किया गया है जैसे की Material You को पहले से ज्यादा एडवांस किया
गया है और उसके अंदर कुछ माइनर इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगी। इसमें नए मीडिया
कंट्रोल्स भी मिलेंगे। Android 13 में आप अलग अलग Application का
लैंग्वेज इंडिविजुअल सेट कर सकते हैं। Android 13 mei Emergency 🆘 के फीचर को
इंप्रूव किया गया है।
Android Ecosystem: Finally Ready
गूगल के साथ Ecosystem को लेकरके प्रोब्लम बहुत दिनो से रहा है जो अब जाके लग
रहा है की गूगल अपने EcoSystem को बनाने में सफल हो जायेगा।
गूगल ने I/O 2022 के दौरान इसका एग्जांपल भी दिया।
Pixel Tablet
गूगल ने यह रिलीज कर दिया है की पिक्सल के टैबलेट अगले साल मार्केट में आने
वाले हैं। जो की गूगल के EcoSystem को और भी मजबूत बनाएगी।
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में| धन्यवाद।
1 Comments
Nice Article
ReplyDelete