SAR वैल्यू क्या है What Is SAR Value?
किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी, जिसे हमारा शरीर एब्जॉर्ब करता
है, इसे SAR में मापा जाता है. यानी आपके फोन की SAR वैल्यू बताती है कि
आपका शरीर इसे यूज करते वक्त कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी को एब्जॉर्ब करता
है। मोबाइल फोन्स के लिए स्पेसिफिक SAR वैल्यू तय की गई है. भारत में
DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1
ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है।
SAR वैल्यू को कैसे चेक करें How To Check SAR Value?
SAR वैल्यू को निम्न तरीकों से चेक कर सकते हैं:-
- पहला तरीका - जब आप मोबाइल खरीदने जाते हैं तब मोबाइल बॉक्स के पीछे कंपनियों द्वारा SAR वैल्यू दी हुई होती है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की SAR वैल्यू देख सकते हैं की आपके मोबाइल का SAR वैल्यू 1.6W/Kg से कम है या नहीं |
- दूसरा तरीका - अपने मोबाइल में "*#07#" डायल करें यह नंबर डायल करने के पश्चात् आपकी मोबाइल स्क्रीन में SAR वैल्यू आ जाएगी जिससे आपको तुरंत ही पता चल जायेगा की आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है |
- तीसरा तरीका - गूगल के सर्च बार में अपने मोबाइल की कंपनी और SAR वैल्यू लिखकर सर्च करने पर आपको आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है वह पता चल जाएगी |
- चौथा तरीका - आपका मोबाइल जिस कंपनी का है उसकी ऑफिसियल साइट पर जाकर आप प्राप्त कर सकते हैं की आपके मोबाइल की SAR वैल्यू कितनी है |
FAQs On SAR Value
Q1. अगर SAR वैल्यू ज्यादा है तो क्या होगा?
Ans - अगर SAR वैल्यू ज्यादा है तो आपके शरीर को संभावित रूप से हानि
पहुंचा सकती है खासकर तब जब आप अपने मोबाइल को कान से लगाकर रखते हैं
बात करने के दौरान |
Q2. SAR वैल्यू का क्या महत्व है?
Ans - SAR लेवल रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा की अवशोषण दर का एक उपाय है
यह मोबाइल द्वारा निकल रही असीमित रेडिएशन को मापने के लिए एक सीमा प्रदान
करता है जो संघीय संचार आयोग (FCC) द्वारा निर्धारित सुरक्षा दिशानिर्देशों
के भीतर है |
0 Comments