Google Chrome ब्राउजर यूजर्स की सुरक्षा के लिए ब्राउजर को समय–समय पर बेहतर बनाने में लगा रहता है। गूगल फिलहाल अपने Chrome ब्राउजर के नए नोटिफिकेशन ब्लॉकिंग फीचर पर काम कर रहा है। यह यूजर को अनचाहें और स्पैम नोटिफिकेशन्स से मुक्ति दिलाने काम करेगा। यह फीचर Google Chrome ब्राउजर में जल्द ही देखने को मिलेगी। जो की सभी गूगल क्रोम यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। तो चलिए इसके बारे में अध्ययन करते हैं बारीकी से:
परिचय (Introduction)
Google Chrome पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है। डेस्कटॉप-लैपटॉप,Android के साथ–साथ एप्पल के डिवाइस जैसे iPhone, MacOS, iPadOS यूजर्स भी इसका उपयोग करते हैं। बहुत ज्यादा यूजर्स की वजह से Chrome ब्राउजर पर Cyber Attack का काफी खतरा बना रहता है। जिसमें से एक खतरा अनचाहे और अविश्वसनीय नोटिफिकेशन से यूजर्स को सुरक्षित कारण था जिसे गूगल और भी बेहतर बनाने में लगा है। Google Chrome पर वेबसाइट खोलते वक्त अक्सर Pop–Up खुलने लगते हैं। वैसे तो यह यूजर को जानकारी देने के लिए होते है। लेकिन साइबर Criminal वायरस के इस्तेमाल से अनचाहें लिंक्स को इन Pop Up नोटिफिकेशन के साथ भेजते हैं। और यूजर्स भी जल्दबाज़ी में तो कभी बिना देखें इन Notifications को अनुमति दे देते हैं। ऐसे में यूजर के Data Leak होने का खतरा तो बना रहता है और कंप्यूटर में वायरस के कारण फाइल्स के ख़राब होने का डर भी होता रहता है।
आमतौर पर गूगल इस तरह के Cyber Attack से बचने के लिए अपने ब्राउजर को समय–समय पर अपडेट करता रहता है लेकिन अबकी बार गूगल कुछ बड़े और अहम फैसले लेने जा रहा है जो की गूगल क्रोम को काफी हद तक सिक्योर बना देगा।
9to5 google ke अनुसार:
क्रोम के नए अपडेट के बाद chrome अब यूजर से अनुमति मांगने वाले वेबसाइट के notifications को ब्लॉक कर देगा। यूजर को इसे अलग से ब्लॉक करने की जरूरत नहीं है।
इससे यूजर अनजाने में किसी पॉप-अप नोटिफिकेशन पर क्लिक कर भी देता है तो उसे किसी भी तरह की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही हानिकारक वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन्स को भी गुगल क्रोम अपने आप ब्लॉक कर देगा। इससे साइबर Attack के साथ डेटा चोरी का खतरा भी कम हो जाएगा। उधर यूजर्स भी पहले के मुकाबले स्वयं को सुरक्षित महसूस कर अपना काम कर पायेंगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने जाना Google Chrome के महत्वपूर्ण फीचर नोटिफिकेशन ब्लॉकिंग के बारे में जो की यूजर्स की सुरक्षा के लिए काफी उपयोगी है।
फोलो करे अभी गूगल न्यूज पर।