Apple WWDC 2022 Event: 
Technology की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple के इस इवेंट WWDC 2022 का यूजर्स को बेहद बेसब्री से इंतजार था। और Apple कंपनी ने भी अपने यूजर्स को निराश नहीं किया बल्कि यूजर को अपना भरोसा दिया और कई ऐसे सॉफ्टवेयर और फीचर पेश किए जो कि SmartPhone से लेकर लैपटॉप तक का एक्सपीरियंस को बदल डालेगा। 

इस इवेंट में कंपनी ने iPhone के लिए iOS16 OS, Apple Watch के लिए WatchOS 9, MacBook के लिए macOS Ventura,iPad के लिए iPad OS 16 और Safari ब्राउजर में भी इंप्रूवमेंट किया गया। इसके साथ Apple ने M2 Processor, MackBook Pro जैसे धांसू प्रॉडक्ट का इंट्रो भी दिया है। तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे वन बाय वन करके:

iPhone का iOS 16 OS

6 जून 2022 को आयोजित किए गए WWDC 2022 इवेंट में कंपनी ने iOS 16 OS से पर्दा उठाया। जो कि​ एप्पल कम्पनी का नया वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसमें लॉक स्क्रीन, लाइव स्क्रीन एक्टिविटीज, फोकस फिल्टर, Undo & Edit Button, SharePlay,Live Text: Apple, Dictation और Apple Pay Later जैसे कई शानदार फीचर्स की सुविधा iOS 16 OS में मिल सकेगी।

iPadOS 16 के बारे में

WWDC इवेंट में Apple iPadOS 16 को भी पेश किया गया है जो कि नए Weather 🌡️ ऐप के साथ आएगा। इसके अलावा Apple iPadOS 16 में Virtual Memory Swap के साथ ही Free Form और Message जैसे ऐप्स के जरिए डॉक्यूमेंट और अन्य सामग्री को क्विक शेयर करने की सुविधा मिलेगी। जो की Apple के Eco–System को और भी बेहतर बनाएगी।

MacOS Ventura Introduced

कंपनी ने MacOS Ventura की भी घोषणा की WWDC में की गई है। इस ओपरेटिंग सिस्टम में आपको Stage Manager समेत कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी। और मेल में Undo की सुविधा भी मिलेगी।

Improvements in Safari Browsers

Apple ने अपने Safari ब्राउजर में भी कुछ माइनर इंप्रूवमेंट किए हैं। जिसके बाद यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिससे यूजर्स को बहुत लाभ हो सकते हैं। Safari ब्राउजर में Shared Tab Groups फीचर दिया गया है जिसकी द्वारा आप अपने मित्रों को लाइव देख सकते हैं।

Apple Watch OS 9

Apple WatchOS 9 में यूजर्स को नए वॉच फेस के साथ ही कई फिटनेस फीचर्स भी मिलेंगे। जो कि हर वक्त आपकी हेल्थ पर नजर रखेंगे। इसमें यूजर्स को Siri जो की apple का Assistant है उसका नया यूजर इंटरफेस भी देखने को मिलेगा।

MacBook Air 2022 और MacBook Pro

MacBook Air 2022 और MacBook Pro का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वहीं कंपनी ने WWDC 2022 इवेंट में इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है। नए MacBook डिजाइन के मामले में काफी अट्रैक्टिव और बेहतरीन फीचरों से लैस है। जो की WWDC के कांफ्रेंस के दौरान दिखाया गया।

Apple M2 Processor 

WWDC इवेंट में कंपनी ने अपना नया चिपसेट M2 Processor भी लॉन्च किया है। इस Chipset को दोनों नए MacBooks के लिए पेश किया गया है और इसमें यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने की काफी हद तक कोशिश की गई है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस Post में हमने आपको Apple के WWDC इवेंट 2022 के बारे में बताया कि इसमें क्या–क्या नए प्रोडक्ट्स लॉन्च व अपडेट हुए हैं। अगर यह पोस्ट Apple WWDC 2022: iOS 16 OS, MacBook Pro और भी बहुत कुछ! पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। 
Thanks For Visiting Our Site!! Have A Greate Day!