Google Pixel Buds Pro उन प्रोडक्ट में से एक प्रोडक्ट है जिनका लॉन्च Google I/O 2022 ke डेवलपर्स सम्मेलन में किया गया है।


यह Apple AirPods Pro और Samsung Galaxy Buds Pro को टक्कर देने वाला ऑडियो प्रोडक्ट है।जैसा Pixel Buds Pro के नाम से ही पता चलता है की यह Apple AirPods Pro और Samsung Galaxy Buds Pro को टक्कर देने वाला एक प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट है। इसका एक प्रमुख Attractive फीचर यह है कि यह एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ आने वाला Google का पहला एयरबड्स है। तो फ्रेंड्स चलिए जानते हैं गूगल के पिक्सल बड्स प्रो के बारे में बारीकी से;

Pixel Buds Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Google Pixel Buds Pro, Pixel Buds की तरह ही  दिखता है जिसकी शुरुआत 2020 में की गई थी। अंदर की दिशा में एक कस्टम मेड सिक्स-कोर ऑडियो प्रोसेसर है जो कस्टम ड्राइवरों के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न करने के लिए Google Algorithm के साथ काम करता है। AirBuds इन एयर डिज़ाइन को सपोर्ट करते हैं और Silicon टिप्स से लैस हैं। बड्स प्रो के रिटेल पैकेज में तीन अलग-अलग साइज के एयर बड्स शामिल हैं। यह अच्छे ANC अनुभव के लिए साइलेंट सील नामक एक सुविधा प्रदान करता है। एयरबड्स IPX4 रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस की पेश-कश करते हैं, लेकिन इसके चार्जिंग केस में IPX2 रेटिंग है।
ANC Mode एक्टिव होने पर पिक्सेल बड्स प्रो 7 घंटे तक चल सकता है, जबकि यह इनएक्टिव होने पर लगभग 11 घंटे के प्लेबैक समय तक चल सकता है। पिक्सल बड्स प्रो में वायरलेस चार्जिंग और क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। गूगल कंपनी ने दावा किया है कि इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर यह एक घंटे तक आराम से चल सकता है।

Pixel Buds Pro का मूल्य और अवेलबिलिटी

Google Pixel Buds Pro 21 जुलाई को अमेरिका में Pixel 6a के साथ ही प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल होगा। यह 28 जुलाई से स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा। Pixel Buds Pro की कीमत 199 डॉलर यानी कि ₹15,412.58 है। एयरबड्स चारकोल, लेमनग्रास, कोरल और फॉग जैसे रंगों के साथ उपलब्ध होगा।
इस आर्टिकल में इतना ही आशा करता हूं की यह आर्टिकल गूगल पिक्सल बड्स प्रो आपको पसंद आया होगा और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मिलते हैं अगली पोस्ट में 🙏