Apple के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 14 का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
iPhone सीरीज में इस साल नया मॉडल पेश होने वाला है, जिसका नाम iPhone 14 Max
होगा। इस लुक और डिजाइन देखकर हर एप्पल यूजर्स बोलेंगे क्या बात है? जी हां
आपने बिलकुल सही समझा इस साल iPhone 14 की डिजाइन में काफी इंप्रूवमेंट किया
गया है।
Cre- Macrumors |
iPhone 14 Review & Features
iPhone 14 इस साल लॉन्च होने वाला है, जिसको लेकर कई अफवाहें और लीक्स
सामने आ चुके हैं। iPhone 14 सीरीज को लेकर कई खुलासे हुए हैं और
अब एक नया खुलासा हुआ है, जिससे iPhone के यूजर्स खुशी से झूम उठे हैं।
ईटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक- iPhone 14 में AutoFocus के साथ एक अधिक मंहगा हाई-एंड फ्रंट-फेसिंग कैमरा
होगा। जो की पहली बार दक्षिण कोरिया में बनाया गया है।
कब होगा भारत में लांच iPhone 14
Apple के iPhone 14 मोबाइल फोन भारत में 31 अक्टूबर 2022 को लॉन्च होने
वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता
है, जिसमें 1170 * 2532 पिक्सल का रेजॉलूशन भी हो सकता है। फोन की इस बड़ी
और क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन पर आप गेम खेलने और वीडियो देखने का एक अलग
एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
iPhone 14 कैमरा स्पेशल
Apple iPhone 14 के कैमरे के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन ड्यूल
रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 12MP + 12MP का कैमरा हो सकता
है। इसके साथ ही Apple iPhone 14 फोन के फ्रंट में 12MP + SL 3D कैमरा हो
सकता है जो आपको खूबसूरत सेल्फी लेने में और वीडियो कॉलिंग में मदद
करेगा।
iPhone 14 Price in India
एप्पल के आईफोन 14 फोन की भारत में कीमत ₹79,000 हो सकती है। यह फोन आपको
2 और RAM और स्टोरेज वेरियंट के साथ मिल सकता है जैसे- 4GB RAM और 128GB
इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज (Apple iPhone 14 128GB
4GB RAM, Apple iPhone 14 256GB 4GB RAM। यह फोन आपको ब्लैक, वाईट, रेड,
ब्लू और गोल्ड रंगों में मिल सकता है।
आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इस
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। मिलते हैं अगली पोस्ट में
फ्रेंड्स!