हेलो दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस नए ब्लॉग में मेरा नाम है प्रशांत और आपने विजिट किया Gyan Assistant तो बने रहिए हमारे साथ #हम देंगे आपको एक दम फारू ज्ञान।
Google Pixel Fold Highlights
Google Pixel Fold गूगल के द्वारा निर्मित एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो की Google के I/O कांफ्रेंस में 10 मई 2023 को लॉन्च किया गया है। यह फोल्डेबल फोन अन्य फोल्डेबल फोन से काफी अलग हैं भाई साहब अब गूगल फोन बनाए और फोन न फारु हो ऐसा हो सकता है किया नही ना। तो बने रहिए हमारे साथ अधिक जानकारी के लिए
Google Pixel Fold Details
कंपनी ने अपने Google I/O 2023 इवेंट के दौरान इन-हाउस Tensor G2 SoC द्वारा संचालित गूगल पिक्सल फोल्ड पेश कर दिया है।
Google Pixel Fold Specs
गूगल पिक्सेल फोल्ड में 1,080 x 2,092 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 5.8 इंच का OLED FHD बाहरी डिस्प्ले और 1,840 x 2,208 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 7.6 इंच का OLED इंटरनल डिस्प्ले है और यह फोल्डेबल फोन भी Google के Tensor G2 चिपसेट द्वारा ही संचालित होगा। चिपसेट को 512GB UFS 3.1 स्टोरेज और 12GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। ये डुअल-सिम फोल्डेबल फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर चलता है।
Google Pixel Foldable Phone Camera
गूगल पिक्सेल फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन), CLAF और f / 1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस है। कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस है।
Google Pixel Foldable Phone Selfie Camera
इसमें सेल्फी के लिए 1.22 बजे पिक्सेल चौड़ाई, f/2.2 अपर्चर और बाहरी डिस्प्ले पर फिक्स्ड फोकस के साथ 9.5-मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का इनर सेल्फी कैमरा है।
Google Pixel Fold Phone Battery
गूगल ने पिक्सल फोल्ड में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,821mAh की बैटरी दी है। फोल्डेबल को मानक क्यूई चार्जर पर वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक समय और 72 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है।
Google Pixel Fold Connectivity
ये फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस, गूगल कास्ट, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसकी पहुंच Google One VPN तक है। इस फोल्ड फोन में स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी शामिल हैं।
Google Pixel Fold Colors Option
गूगल पिक्सल फोल्ड को दो कलर ऑप्शन्स ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में पेश किया गया है। पिक्सल फोल्ड खरीदने वालों को साथ में पिक्सल वॉच मुफ्त दी जाएगी।
Google Pixel Fold Launch Price
गूगल पिक्सल फोल्ड दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत $1,799 यानी करीब 1,47,500 रुपये से शुरू है। जबकि, इसके 512GB स्टोरेज की कीमत $1,919 यानी करीब 1,57,300 रुपये है।
Google Pixel Fold Availability in India
हालाकि गूगल ने ये साफ–साफ नहीं बताया है कि यह फोल्डेबल फोन India में आएगा या नहीं हा सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च नही किया जाएगा। जो की भारतीय के लिए दुखद बात है हालाकि यह Global Market में उपलब्ध है।
Conclusion
आज के इस ब्लॉग के माध्यम से बस इतनी ही जानकारी आपसे शेयर करता हूं अधिक जानकारी के लिए हमे कॉमेंट में बताए हम आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं। धन्यवाद!
0 Comments