दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है की सैमसंग स्मार्टफोन इंडस्ट्री के टॉप ब्रांड में से एक है जो की अपने गैलेक्सी उनपैकेड इवेंट में अपने तीन नए फोन को लांच कर दिया है जो की अभी प्रे-आर्डर के लिए अवेलेबल है।  इन तीन फोन में पहला फोन S 23 दूसरा S 23+ और तीसरा S 23 Ultra है जो की फ्लैगशिप लेवल फोन है। आज इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S 23  Ultra के बारे में जानेंगे। तो चलिए शरू करते हैं।  

Samsung Galaxy S 23  Ultra Highlight 

Samsung Galaxy S 23  Ultra में आपको 12 गीगाबाइट RAM, 256 GB स्टोरेज, 200 MP कैमरा और प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 gen 2 पे आधारित है जो की इस फोन नेक्स्ट लेवल फ्लैगशिशप बनाता है।  

S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8-इंच का बेहतरीन डिस्प्ले मिल रहा है [और फोन में काफी बड़ी स्क्रीन मिल रही है, जो हर चीज में गजब की है। बॉडी को प्रोटेक्ट रखने के लिए Gorilla Glass Victus 2 द्वारा प्रोटेक्टेड है।  फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलता है और फोन में 12GB  रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता  है। 

Samsung Galaxy S23 Ultra Camera

Samsung Galaxy S23 Ultra का कैमरा सबसे धमाकेदार है और फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का वाइड लेंस, 12MP का अल्टावाइड, 10MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP का टेलीफोटो मिलता है।  इससे 8K और 4K रिजॉल्यूशन मिलता है. वहीं सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Battery

Samsung Galaxy S23 Ultra में में बैटरी काफी शानदार मिल रही है और यह हेवी यूज पर भी आराम से दिन भर चला सकते हैं. इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा 10W वायरलेस और 4.5W रिजवर्स वायरलेस मिलता है। 

Samsung Galaxy S23 Ultra Price इन India 

सैमसंग गैलेक्सी S 23 अल्ट्रा की कीमत भारत में आपको Rs. 124,999 रखा गया है।