Tech Burner (Shlok Srivastava) Biography
दोस्तों श्लोक श्रीवास्तव भारत के मशहूर Tech Youtuber है। इनको बचपन से
ही Electronic गैजेट्स का बहोत शौक था और इन्होनें B.Tech की पढाई की है और
इन्होने अपनी पढाई के साथ-साथ YouTube चैनल भी शुरू किया और इनके
Experiment वीडियो को लोगो द्वारा बहोत पसंद भी किया जाने लगा।
इन्होने अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत 2014 में की थी शुरू में इनकी
वीडियो पर ज्यादा views नहीं आते थे क्योंकी उस समय भारत में बहोत कम लोग
इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे और धीरे धीरे उसके बाद जैसे-जैसे लोगो
ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया वैसे-वैसे इनके Views भी बढ़ने
लगे।
Tech Burner (Shlok Srivastava) कौन है? (Who is Tech Burner)
दोस्तों श्लोक श्रीवास्तव एक Tech Youtuber, Instagram और Social Media
Influencer है, और ये New Delhi, India के रहने वाले है. और इनका
Real Name ‘Shlok Srivastava’ है जो की आप सायद जानते ही
होंगे।
Tech Burner (Shlok Srivastava) Date of Birth, Age
श्लोक श्रीवास्तव का जन्म 3 December 1995 को New Delhi, India. में हुआ
था। 2023 में श्लोक श्रीवास्तव की Age 28 years के लगभग
है।
Tech Burner (Shlok Srivastava) Education & Qualification
श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी स्कूल की पढाई DPS School Delhi से और अपनी
कॉलेज की पढाई Delhi University से की है। इन्होने Mechanical
Engineering में B.Tech की पढाई की है।
Shlok Srivastava Profession
श्लोक श्रीवास्तव Profession से Ethical Hacker, Gamer, Youtuber,
Instagram और Social Media Influencer है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट
पर 2 मिलियन के लगभग Followers है। वैसे तो इनके 6
YouTube चैनल है पर इनके दो YouTube चैनल मैन है जिनपे ये काम करते एक चैनल
पर 10 मिलियन + के लगभग Subscribers है। और दूसरे पर 4 लाख के लगभग
Subscribers है. और इनके फेसबुक पेज पर भी 4 लाख के लगभग Followers
है।
Tech Burner YouTube Channel
दोस्तों टेक बर्नर एक टेक यूट्यूब चैनल है जिसे श्लोक श्रीवास्तव के
द्वारा डेवलप किया गया है जिस पर वर्तमान में एक करोड़ से भी ज्यादे
सब्सक्राइबर्स है और इसकी बोलने की स्टाइल और रिव्यु करने की स्टाइल अन्य
यूटुबेरस से काफी अलग है जो की इस चैनल को हमरे विचार से पॉपुलर बनती
है।
Tech Burner (Shlok Srivastava) net worth
श्लोक श्रीवास्तव का मुख्य income source YouTube Ads और Social Media
Promotion से होती है। कुछ वेबसाइट के मुताबिक इनकी Net Worth 3 से 7 करोड़
के लगभग बताई जा रही है जबकि श्लोक श्रीवास्तव की तरफ से ऐसा कोई
खुलाशा नहीं हुआ है।
0 Comments