Apple iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2796*1290 पिक्सल का है। Apple के इस स्मार्टफोन में Apple के लेटैस्ट A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 6 कोर CPU पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी आपको देखने को मिलेगा। 
आईफोन 14 Pro Max कि कैमरा कि बात करे तो एपल ने इस बार इस सिरीज़ में रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP ƒ/1.78 Aperture सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ƒ/2.2 Aperture और थर्ड 12MP टेलीफोटो ƒ/1.78 Aperture का मिलेगा और वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का टेलीफोटो ƒ/2.8 Aperture का कैमरा मिलेगा जो कि एपल कि ओर से काफी अच्छा है । 
कलर कि बात करें तो Apple ने iPhone Pro Max को चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर में लॉन्च किया है। वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इमरजेंसी SoS, क्रैश डिटेक्शन और आपको इसमे सैटिलाइट का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। और भीबहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। 
एपल के इस iPhone 14 Pro Max के कीमत कि बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन की इंडिया में प्राइस 1लाख 40 हज़ार रुपये के आस-पास होगी और इसकी प्री-बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। 
यह फोन दिखने में तो आईफोन 13 के जैसा ही लेकिन इससे नोट्च को रिमूव कर दिया  गया और उसके जगह पर डाइनैमिक आइलेंड का उपयोग  किया गया है। 
Details Specifications
लांच डेट 7 सेप्टेम्बर official
ब्रांड Apple
मॉडेलiPhone 14 Pro Max
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16
सिम टाइप Dual Sim GSM+GSM
ओटीजीNo
डिस्प्ले साइज़6.7 Inches
रेसोल्यूशन2796*1290 Pixels
जीपीयू  5 Core
डिस्प्ले टाइप Super Retina XDR Display
प्रॉसेसर टाइप A16 Bionic Chip 6 Core
प्रॉसेसर कोरHexa Core
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB & TB
प्राइमरी कैमरा48MP + 12MP + 12MP+ 12MP
सेकंडरी कैमरा 12 MP Front Camera
नेटवर्क टाइप 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G,2G
एनएफ़सीYes
विड्थ77.6mm
हाइट160.7mm
डेप्थ7.85mm
वेट240gram
मूल देश India & China
निर्माता Apple Inc USA
सारी जानकारी Officially Announced
Throughgyanassistant.in